UPSC Full Form in Hindi | UPSC की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

UPSC full from in Hindi: आपलोगों ने कभी न कभी किसी को UPSC की तैयारी करते हुए देखा या सुना होगा नही तो शायद आप भी आगे चलकर UPSC की तैयारी करना कहते होंगे लेकिन आपको UPSC के बारे में जानकारी नही हैं

तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं आज मैं आपको UPSC Full Form in Hindi(UPSC KA Full Form), UPSC क्या हैं?(What is UPSC in Hindi), UPSC का इतिहास(History of UPSC), UPSC के अंतर्गत आने वाले पद, यूपीएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility For UPSC),यूपीएससी के लिए आयु सीमा, UPSC की परीक्षा कितने बार दे सकते है, Civil Services Examination का पैटर्न आदि प्रश्नों के बारेमे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा.

यदि आप UPSC Full Form in Hindi के साथ साथ UPSC से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मेरे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहे.

तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की UPSC Full Form in Hindi(UPSC KA Full Form) क्या होता हैं वो भी बहुत आसन भाषा में

Table of Contents

UPSC Full Form in Hindi(UPSC KA Full Form)

तो हम सबसे पहले बात करेंगे की UPSC Full Form in Hindi(UPSC KA Full Form) क्या होता हैं काफी सारे लोग होते हैं उन्हें UPSC की तैयारी करनी है लेकिन उनको UPSC का फुल फॉर्म हि नही पता हैं तो आप लोगो को टेंशन लेने की कोई बात नही क्योकि आज मैं आपको UPSC का full form hindi and english दोनों हि भाषाओ में बताने वाला हूँ.

UPSC Full Form in English(UPSC KA Full Form)

UPSC का Full Form निम्न्लिखित हैं-

UUnion
PPublic
SService
CCommission
upsc full form

UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission होता हैं. इसके बाद हम जानेगे की UPSC का हिंदी में क्या अर्थ होता हैं.

UPSC Full Form in Hindi(UPSC meaning in hindi)

Uसंघ
Pलोक
Sसेवा
Cआयोग
upsc full form in hindi

UPSC का फुल फॉर्म हिंदी (UPSC Full Form in Hindi) में संघ लोक सेवा आयोग होता हैं.

यह भी जाने:

UPSC क्या हैं?(What is UPSC in Hindi)

जैसा की अभी हमने जाना की UPSC का पूरा नाम(UPSC full form) Union Public Service Commision(संघ लोक सेवा आयोग) होता हैं. और अब हम जानते हैं की UPSC क्या होता हैं

UPSC एक संस्था हैं जो की ग्रुप A और ग्रुप B level की नौकरियों की भर्ती करती हैं इसमें उच्च सरकारी पदों पर भर्ती की जाती हैं UPSC एक बहुत प्रतिष्ठित, लोकप्रिय और सम्मानित संस्था हैं

इसका एक कारण यह भी हैं की इसमें किसी भी प्रकार की नक़ल नही होती और इसकी परीक्षा को पास करने के लिए बहुत सारे पड़ाव पार करने होते हैं.

UPSC का इतिहास(History of UPSC)

UPSC क्या हैं जानने के बाद अब हम जानेगे की UPSC का इतिहास(History) क्या हैं? १९२३ ईसवी में जब भारत में ब्रिटिशों का शासन था उस समय फरेहम के लॉर्ड ली की अध्यक्षता में एक रॉयल सिवल सेवा रॉयल कमीशन की स्थापना की गई।

इसके बाद आयोग ने ब्रिटिश साकार के सामने एक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जिसके अनुसार इस सिविल सेवा में 40% ब्रिटिश 40% भारतीय और 20 अन्य जो लोग भारतीय सेवा में कार्यरत हैं

इस प्रकार ब्रिटिश सरकर की रिपोर्ट को मानते हुए 1 अक्टूबर १९२६ में UPSC की स्थापना की गयी जीको हम संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जानते हैं UPSC का मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं

और UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ हैं यहाँ पर आप uspc के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

UPSC के अंतर्गत आने वाले पद

UPSC के अंतर्गत आने वाले भी पदों की सूची निम्न्लिखित हैं.

  • Indian Administrative Service (IAS)
  • Indian Foreign Service (IFS)
  • Indian Police Service (IPS)
  • Indian Revenue Service (Custom and Central Excise) Group A (Indian Revenue Service)
  • Indian Revenue Service (IT) Group A
  • Indian Postal Service, Group A
  • Indian Information Service (Junior Grade), Group A
  • Indian P&T Accounts and Finance Service, Group A
  • Indian Audit and Accounts Service, Group A
  • Indian Defense Accounts Service, Group A
  • Indian Trade Service, Group A (Grade-3)
  • Indian Corporate Law Service, Group A
  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman Diu, and Dadra Nagar Haveli Police Service, Group B
  • Puducherry Administrative Service, Group B
  • Puducherry Police Service, Group B
  • Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman Diu and Dadra Nagar Haveli Civil Services (Administrative), Group B
  • Indian Defense Estate Service, Group A
  • Assistant Security Commissioner in Railway Protection Force
  • Indian Railway Accounts Service, Group A
  • Indian Railway Personal Service, Group A
  • Indian Railway Traffic Service, Group A
  • Indian Ordnance Factories Service, Group A
  • Indian Civil Accounts Service, Group A
  • Armed Forces Headquarters Civil Service, Group B (Section Officers Grade)

यूपीएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility For UPSC)

UPSC एक ग्रुप A लेवल की नौकरी होने के कारण इसके exam के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताये चाहिये होती हैं यदि आप निम्नलिखित योग्यताओ में फिट बैठते हैं तो आप UPSC का exam दे सकते हैं

  • ये परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं मतलब उसके पास भारत की राष्ट्रीयता होनी चाहिये.
  • यदि वह एक नेपाल, भूटान का नागरिक हैं तो भी वह इस परीक्षा को दे सकता हैं.
जरूर पढ़े..  OYO Meaning in Hindi & Full Form | Oyo क्या है?

कुछ अन्य योग्यताये निम्न्लिखित हैं

यह भी जाने:

UPSC के लिए शैक्षणिक योग्यता

UPSC का exam देना चाहते हैं तो आपके पास में कुछ सैक्ष्निक योग्यताये होनी चाहिये इसके बाद हि आप UPSC का exam दे सकते हैं UPSC का exam के लिए जरूरी योग्यताएंनिम्न्लिखित हैं

  • उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक हैं मतलब उसके पास में कोई डिग्री होनी चाहिये वो चाहें आप open यूनिवर्सिटी से करो या रेगुलर जाकर
  • उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो सकता हैं और वो सभी विषयों में पास होना चाहिये
  • यदि किसी उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी के भी किया हैं तो वो UPSC का exam देने के पात्र हैं
  • यदि आपलोग ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आप UPSC के फॉर्म को भर कर exam दे सकते हैं.

यूपीएससी के लिए आयु सीमा

UPSC का exam देने के लिए UPSC द्वारा अलग अलग कास्ट और category के हिसाब से लोगो की आयु सीमा निर्धारित की गयी है यदि आप उच्च category से आते हैं तो आपको निम्न category के लोगो से कम मौके मिलते हैं UPSC की परीक्षा देने के लिए.

  • यदि आपलोग General category से सम्बंधित हैं तो आपको २१ से ३२ वर्ष तक UPSC की परीक्षा देने का समय मिल जाता हैं
  • अगर उम्मीदवार OBC Category से हैं तो उसके लिए आयु सीमा 35 वर्ष तक की होती हैं
  • वाही यदि कोई SC या फिर ST category से आता हैं तो उसको ३७ वर्ष तक UPSC की परीक्षा देने का समय मिल जाता हैं

आप लोग कौन से category से आते हैं नीचे कमेंट्स में बताइए.

Civil Services Examination का पैटर्न

अब यदि हम Civil Services Examination के पैटर्न के बारे में बात करे तो इसमें UPSC के उम्मीदवार को 9 पेपर देने होते हैं जिनको देने के लिए 3 घंटो का समय मिलता हैं जो की निम्न्लिखित हैं

क्रम संख्यापेपरविषयपूर्णाक
1पेपर Aसंविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं में से उम्मीदवार द्वारा चुनी जाने वाली भारतीय भाषा में से एक के आधार पर प्रश्न300
2पेपर Bअंग्रेजी का पेपर300
3पेपर 1निबंध का पेपर250
4पेपर 2सामान्य अध्ययन- I (भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व और समाज का भूगोल) के उम्मीदवार द्वारा चयनित भारतीय भाषा में से एक का पपर250
5पेपर 3सामान्य अध्ययन- II (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध)250
6पेपर 4सामान्य अध्ययन- III (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन)250
7पेपर 5सामान्य अध्ययन- IV (नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता)250
8पेपर 6 वैकल्पिक विषय- पेपर 1250
9पेपर 7वैकल्पिक विषय-पेपर 2250
सम्पूर्ण लिखित १७५० मार्क्स
व्यक्तित्व परिक्षण२७५ मार्क्स
कुल योग२०२५ मार्क्स
civil services exam patter

इस तरह से Civil Services Examination का पैटर्न होता हैं और इसी के आधार पर परीक्षा भी होती हैं.

UPSC की परीक्षा कितने बार दे सकते है

UPSC की परीक्षा कितने बार दे सकते है ये आपकी कास्ट और category पर निर्भर करता हैं क्योकि UPSC के द्वारा अलग अलग category के लोगो के लिए अलग अलग attempts निर्धारित किये गये हैं जो की निम्न लिखित हैं

  • यदि आप General category से आते हैं तो आप upsc की परीक्षा में 6 बार तक बैठ सकते हैं
  • OBC Category से आने वाले छात्रों के लिए इस परीक्षा में बैठने के 9 मौके मिलता हैं
  • अगर आप SC और ST के category से आते हैं तो आप आपके लिए ऐसी कोई सीमका निर्धारित नही की गयी हैं आपलोग ३७ वश की उम्र तक UPSC की परीक्षा दे सकते हैं

UPSC के exam के लिए भाषा विकल्प

पहले के समय में यह परीक्षा सिर्फ इंग्लिश भाषा में हि थी परन्तु आज के समय में आप यह परीक्षा 20 से ज्यादा भाषाओ में दे सकते हैं

  • आसामी
  • बंगाली
  • बोड़ो
  • डोगरी
  • इंग्लिश
  • गुजराती
  • हिन्दी
  • कन्नड़
  • कश्मीरी
  • कोंकणी
  • मैथिली
  • मलयालम
  • मणिपुरी
  • मराठी
  • नेपाली
  • ओड़िया
  • पंजाबी
  • संस्कृत
  • संथाली
  • सिन्धी
  • तमिल
  • तेलेगु
  • उर्दू

ऊपर के सभी भाषाओ में आज के समय में UPSC की परीक्षा दी जा सकती हैं

UPSC के लिए वैकल्पिक विषयों की सूची

UPSC के लिए 6 वे और 7वे पपेर के लिए वैकल्पिक विषयों की सूची

  • Agriculture (कृषि विज्ञान )
  • Animal Husbandry and Veterinary Science (पशुपालन विभाग)
  • Anthropology (मानव शास्त्र)
  • Botany (वनस्पति विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Civil Engineering (सिविल अभियांत्रिकी)
  • Commerce and Accountancy
  • Economics (अर्थशास्त्र )
  • Electrical Engineering (इलेट्रिकल अभियांत्रिकी)
  • Geography (भूगर्भ विज्ञान)
  • Geology (भूगोल)
  • History (इतिहास)
  • Law (न्याय व्ययस्था)
  • Literature (साहित्यकी)
  • Management (मैनेजमेंट)
  • Mathematics (गणित)
  • Mechanical Engineering (मैकेनिकल अभियांत्रिकी)
  • Philosophy (दर्शनशास्त्र)
  • Political Science (राजनीति शास्त्र)
  • Public Administration (लोक प्रशासन शास्त्र)
  • Sociology (समाज शास्त्र)
  • Statistics (सांख्यिकी)
  • Zoology (जन्तु विज्ञान )

यह भी जाने:

UPSC से संपर्क के लिए कॉन्टेक्ट्स

यदि आपलोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं जो की आपके द्वारा हल नही हो पा रही हैं तो आप सीधे UPSC से संपर्क कर सकते हैं जिससे आपकी समस्या हल जल्दी से जल्दी निकाल आये. UPSC से संपर्क के लिए जानकारी निम्न्लिखित हैं.

संपर्क जानकारी
कार्यालयधौलपुर हाउस,
शाहजहां रोड, नई दिल्ली – 110069
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upsc.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर011-23098543 / 23385271 / 23381125 / 23098591
ईमेल iIDfeedback-upsc@gov.in
uspc official information

UPSC Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

FAQs – UPSC Full Form in Hindi

हालहिं में UPSC Full Form in Hindi से सम्बंधित पूछे गये कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर निम्न्लिखित हैं

UPSC का फुल-फॉर्म क्या होता है ?

UPSC का फुल-फॉर्म Union Public Service Commission होता हैं और इसका हिंदी में अर्थ संघ लोक सेवा आयोग होता हैं

UPSC का क्या कार्य है ?

UPSC एक संस्था हैं जो की ग्रुप A और ग्रुप B level की नौकरियों की भर्ती कराती हैं इसमें उच्च सरकारी पदों पर भर्ती की जाती हैं UPSC एक बहुत प्रतिष्ठित, लोकप्रिय और सम्मानित संस्था हैं

UPSC में परीक्षा का पैटर्न क्या होता है ?

अब यदि हम Civil Services Examination के पैटर्न के बारे में बात करे तो इसमें UPSC के उम्मीदवार को 9 पेपर देने होते हैं जिनको देने के लिए 3 घंटो का समय मिलता हैं जिसमे सबसे पहले के पेपर A और पेपर B 300 -300 अंको का होता हैं इसके बाद सभी पेपर २५० -२५० अंको के के होते हैं जिका पूर्ण योग १७५० का बनता हैं इसके बाद २७५ अंको का इंटरव्यू होता हैं इसको पास करके के बाद आप UPSC के अंतर्गत आने वाली नौकरी कर सकते हैं

यूपीएससी कितने साल का होता है?

UPSC की तैयारी करने के लिए 1 साल पर्याप होता हैं परन्तु कुछ लोगो को 2 से 3 साल भी लग जाते हैं यह पूरी तरह आपके पदाही करने के तरीके पर भी निर्भर करता हैं

UPSC के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

UPSC की परीक्षा देने के लिए आपको ग्रेजुएशन होना चाहिये इसके बाद आप जनरल नॉलेज और जनरल साइंस के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों की पढाई करनी होती हैं

आज आपने क्या सीखा – UPSC Full Form in Hindi

आज आपने सीखा की UPSC Full Form in Hindi(UPSC KA Full Form), UPSC क्या हैं?(What is UPSC in Hindi), UPSC का इतिहास(History of UPSC), UPSC के अंतर्गत आने वाले पद, यूपीएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility For UPSC),यूपीएससी के लिए आयु सीमा, UPSC की परीक्षा कितने बार दे सकते है, Civil Services Examination का पैटर्न क्या होता हैं?

मुझे उम्मीद हैं आपको UPSC Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पौर्ण जानकारी मिल गयी होगी और आपको दोपर गूगल पर UPSC Full Form in Hindi सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने उन मित्रो के साथ जरुर शेयर करे जो यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं

यह भी जाने:

यदि आपका UPSC Full Form in Hindi से सम्बंधित कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूंछ सकते हैं.

धन्यवाद्

Sharing Is Caring:

Leave a Comment