UPI full form in Hindi: आपलोगों ने कभी न कभी किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हुए देखा होगा या आप जब भी किसी दुकान में जाते हैं तो वहां पर एक QR Code होता हैं जिसको लोग स्कैन करते हैं और ऑनलाइन पेमेंट हो जाता हैं.
आप सभी लोगो में मन में ये प्रश्न तो जरूर आता होगा की आखिर कार ये होता कैसे हैं तो मैं आपको बतादूँ की यह सबकुछ UPI के माध्यम से हो पता हैं अब आप लोग सोच रहे होंगे की यह UPI क्या होता हैं UPI full form in Hindi और UPI meaning in Hindi.
इसके अलावा आप लोग भी जानना चाहते होंगे की अपनी UPI ID कैसे बनाये(How to Create UPI ID), UPI ID example और UPI से पैसे कैसे transfer करे अगर आपलोगों के मन में भी कुछ ऐसे हि प्रश्न आ रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं
क्योकि आज हम इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने वाले हैं जिससे आपको दोबारा गूगल पर UPI full form in Hindi और UPI meaning in Hindi सर्च न करना पड़े.
तो फिर चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं की UPI full form in Hindi क्या होता हैं.
UPI Full Form in Hindi(यूपीआई का फुल फॉर्म क्या हैं?)
अब हम बात करते है की यूपीआई का फुल फॉर्म क्या हैं?(UPI Full Form in Hindi) या UPI Meaning in Hindi क्या होता हैं.
UPI Full Form in Hindi निम्न्लिखित हैं-
- U – Unified(एकीकृत)
- P – Payments(भुगतान)
- I – Interface(इंटरफ़ेस)
UPI ka full form Unified Payments Interface होता हैं. इसी का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट्स की जाती हैं.
U | Unified |
P | Payments |
I | Interface |
अब हम जानते हैं की UPI Meaning in Hindi क्या होता हैं UPI Meaning हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस होता हैं
U | एकीकृत |
P | भुगतान |
I | इंटरफ़ेस |
यह भी जाने:
यूपीआई क्या हैं?(What is UPI?)
यूपीआई एक प्रकार का साधन हैं जिसकी सहायता से हम ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स कर सकते हैं इसकी सहायता से हम किसी के बैंक अकाउंट में लाखो रूपए कुछ सेकंड्स में भेज सकते हैं और किसी दुसरे से माँगा सकते हैं
जो काम आपको बैंक में जाकर कराने में घंटो लगते थे वो अब यूपीआई की मदद से चुटकियों का काम हो चूका हैं आज हम आसानी से घर बैठे ऑनलाइन डिजिटल मेथड से बिजली बिल, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज जैसे बहुत सारे काम यूपीआई की सहायता से कर पा रहे हैं
काफी सारे लोग तो Flipkart और Amazon जैसी वेबसाइट से यूपीआई की मदद ऑनलाइन शौपिंग भी कर रहे हैं.
UPI की शुरुआत कब हुई?
UPI की शुरुआत 2015 में हि हो गयी थी लेकिन नोट बंदी के बाद में हि इसका उपयोग होना शुरू हुआ इसके बाद कैशलेस भारत की भी शुरवात हुई थी. UPI के सभी Transactions NPCI की देख रेख में होते हैं
UPI ID कैसे बनाये(How to Create UPI ID)
यदि आपलोग UPI का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UPI ID बनानी पड़ेगी इसके बाद हि आप UPI का फायदा उठा सकते हैं यदि आपलोग UPI ID बनाना सीखना चाहते हैं तो आपको नीचे के सभी steps को फॉलो करना होगा इन स्टेप्स की सहायता से आप UPI ID बहुत हि आसानी से बना पायेंगे.
- UPI ID बनाने के लिए आपको आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर और एटीएम या डेबिट कार्ड की आवस्यकता पड़ेगी तो आप पहले इनको आपने पास में रख ले.
- UPI ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में UPI app इनस्टॉल काना होगा इसके लिए आप BHIM UPI App का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- App को इनस्टॉल करने के बाद में आपको सबसे पहले उसे open करना हैं और उसपर अपनी profile बनानी हैं
- इसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालर आपको वेरिफिकेशन कोड के जरिये आपको verify करना हैं
- इसके बाद में आपको बैंक अकाउंट जोड़ना हैं इसके लिए आपको Add A Option पर क्लिक कर देना हैं इसके बाद आपको आपके डेबिट या एटीएम कार्ड से सम्बंधित जानकारी भर देनी हैं
- इसके बाद वह आपसे एक पिन क्रिएट करने को बोलेगा तो आपको 4 अंको का पिन बना लेना हैं आपको एक ऐसा पिन बनाना हैं जो किसी और को पता न हो और इसे आपको याद भी रखना हैं क्यों की जब आप कभी ऑनलाइन पेमेंट करेंगे तो आपको वाही पिन डालना पड़ेगा.
इस तरीके का उपयोग करके आप UPI ID बना सकते हैं.
Bhim UPI से पैसे कैसे Transfer करें
पहले के समय में देखा जाए तो ओईसे transfer करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक जाना पड़ता था इसके बाद वहा पर आपको फॉर्म भरना पड़ता था इसके बाद वहा पर लाइव में लग कर अपना समय बर्बाद करना पड़ता था
लेकिन आज के समय में UPI ID की वजह से यह बहुत हि आसन हो चूका हैं आज आप अन्नी UPI IDका उप्योह करके किसी को भी कुछ सेकंड्स के अंदर रूपए भेज सकते हैं वो भी पूरी सुरक्षा के साथ में
UPI ID से पैसे भेजना आजकल बहुत ही आसन हो गया हैं बीएस आपको UPI app में उनकी UPI ID डालनी हैं इसके बाद आपको जिंतने रूपए भेजने हैं वो लिख दीजिये फिर अपना पिन डालिए इस प्रकार आप किसी को भी UPI ID के जरिये पैसे भेज सकते हैं और इसी प्रकार से ले भी सकते हैं
यह भी जाने:
UPI ID in Google Pay
आज के समय में बहुत से UPI ID वाले आपस चल गये हैं लेकिन आत तक मुझे सबसे अच्छा गूगल पे हि लगता हैं क्युकी यह बहुत हे ज्यादा आसन हैं इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता हैं
इसमें किसी भी प्रकार के एड्स नही दिखाई देते हैं एक्सो मैं पिछले 3 सालो से इस्तेमाल कर रहा हु मुझे इसके साथ कभी भी कोई प्रोब्ल्र्म देखने को नही मिली हैं
और इसकी जो सबसे अच्छी बात हैं वो ये ये हैं की इससे पेमेंट करने पर आपको कैशबैक भी मिलता हैं आजतक मुझे इससे 388 रुपयों किआ कैशबैक मिल चूका हैं
यदि आप इस आप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से में “Google Pay Download” सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद आप इसमें अपना फ़ोन नंबर दाल कर अपनी बैंक details डालकर इसकी upi सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके अलावा मुझे इसकी एक बात और अप्संद आई की इसमें किसी और UPI ID app की तरह इसके वॉलेट में रूपए नही जाते बल्कि सीधे बैंक Account में जाते हैं
UPI का इस्तेमाल कैसे करें?
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले UPI ID बनानी पड़ती हैं इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर कोई से भी एक UPI app इनस्टॉल करनी होती हैं यदि आप Apple का फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप app स्टोर में जाकर इसे install कर सकते हैं
इसके बाद में आप आपको app को ओपन करके उसमे अपना अकाउंट बनाना होता हैं जैसे हि आप अपना अकाउंट बना लेते हैं उसके बाद आपको आपने बैंक अकाउंट और अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी उसमे डालनी होती हैं इसके बाद आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.
UPI ID Example
UPI Support करने वाली Banks
UPI Support करने वाली Banks निम्न्लिखित हैं
- Aditya Birla Payments Bank
- Allahabad Bank UPI
- Axis Bank
- HDFC Bank MobileBanking
- PNB UPI
- PSB UPI
- SBI Pay
- Union Bank UPI
- Yes Pay
- Baroda MPay
- Canara Bank UPI – Empower BHIM
- Dena Bank E-UPI
UPI Apps के नाम
यहाँ पर आपको उन सभी apps के नाम बताये जा की सबसे ज्यादा सुरक्षित और famous भी हैं –
- BHIM
- Paytm
- Amazon Pay
- Phonepe
- Mobikwik
- Google Pay
- Truecaller etc.
UPI Transaction Limit
यदि UPI ID की Transaction Limit की बात करे तो एक आम यूजर के लिए प्रतिदिन 1 लाख रूपए हैं जिसे वह एक बार में सेंड कर सकता हैं और वाही काम अगर आप अपनी बैंक में जानकार करते हैं तो आपको बहुत सारा समय देना पड़ता है उन इसके अलावा आपको वहा पर आपने रुपयों की सुरक्षा भी करनी होती हैं
UPI की विशेषतायें
UPI की कई सारी विशेषतायें हैं जो की इसे अन्य पेमेंट्स मेथड से भिन्न बनाती हैं जो की निम्न्लिखित –
- यह सुविधा आपको साल के 365 दिन मिलती हैं इसको आप 24*7 इस्तेमाल कर सकते हैं
- इसमें आपको अलग अलग बांको के लिए अलग अलग application इनस्टॉल करने के जरूरत नही होती एक हि आप काफी होती हैं
- यह सुविधा बहुत हे फ़ास्ट होती हैं कुछ हे सेकंड्स में आपको किसी को भी कही से भी रूपए सेंड कर सकते हैं
- ये पूरी तरह से सुरक्षित होती हैं इसमें किसी भी प्रकार के बैंक की तरफ Fraud नही हो सकते हैं.
- इसमें कोई भी समस्या आने पर आप के अंदर से हि आप शिकायत कर सकते हैं
- इसके अलावा आप किसी से रूपए लेने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं
UPI ID के फायदे क्या हैं UPI ID Ke Fayde In Hindi
यदि आप एक बार UPI ID का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो आप आगे चलकर इससे बहुत सारे फायदे ले सकते हैं इसके साथ साथ आप अपना बहुत सारा समय भी बचा सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं की UPI ID Ke Fayde In Hindi क्या है
- UPI की मदद से हम QR Code को Scan करके पेमेंट्स कर सकते हैं
- UPI ID का इस्तेमाल करने से आपको बार बार अपनी बैंक के चक्कर नही लगाने होंगे इससे आपका बहुत सारा टाइम बचेगा
- UPI ID से आप सप्ताह के 7 दिन और 24 घंटे मतलब किसी भी दिन कहिपर भी रूपए transfer कर सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल करके आप बिजली का बिल, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन पेमेंट्स अपने घर बैठे कर सकते हैं.
- इसको चालू करने के लिए आपको बहुत सारे अकाउंट डिटेल भी नहीं देने पड़ते हैं आपको सिर्फ अपना वो मोबाइल नंबर डालना पड़ता हैं जो आपके बैंक से लिंक हो.
- आपके द्वारा भेजे गए रूपए सीधे बैंक अकाउंट में जाते हैं न की किसी UPI app में इससे आपके रूपए पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं
- इसको उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के प्प्रसिक्षण के जरूरत नही होती हैं इसको एक बार आपको सीखना होता हैं बीएस इसके बाद आप इसे बहुत हि आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
- ये बहुत हि secure होता हैं जिसकी वजह से आपको आपके साथ बैंक के द्वारा किसी भी प्रकार का फ्रॉड नही होता हैं.
UPI (यूपीआई ) कस्टमर केयर नम्बर
अगर आपलोगों को UPI से सम्बंधित कोई समयस्या होती हैं या आपका पेमेंट रूप जाता हैं तो आपक UPI के कस्टमर केयर नंबर पर बात करके उसको हल करा सकते हैं UPI का कस्टमर नंबर निम्न्लिखित हैं-
UPI Customer care no. – 1800-1201-740
UPI ID इस्तेमाल करते समय ध्यान दें
यदि आपलोग UPI ID इस्तेमाल करते हैं या इस्तेमाल करने वाले हैं तो कुछ जरूरी बाते जिनके बारे में आपको पता होना चाहिये नही तो आपको आगे चल कर कुछ समस्याओ का सामना करना पद सकता हैं. जो की निम्न्लिखित हैं-
- अपनी UPI ID का पिन किसी से साथ भी शेयर न करे इससे आपके बैंक अकाउंट से रूपए भी निकाल जायेंगे और और आपको पता भी नही चलेगा.
- आपकी सिम कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होती अहिं और इसी से UPI ID भी तो कभी भी अपनी सिम दुसरे के फ़ोन में न डाले.
- अपना पिन मजबूत बनाये आपका पिन १२३४ नही होना चाहिये इससे कोई भी आपकी आप का गलत इस्तेमाल कर सकता हैं
- आज एक समय में एक नया फ्रॉड चला है की लोग मनी रिक्वेस्ट भेजकर बोलते हैं की आप इसमें अपना पिन डालो और आपके बैंक अकाउंट में कुछ रूपए आ जायेंगे लेकिन इसका उल्टा हि होता हैं रूपए आने की जगह कट जाते हैं
आज के समय में आपको UPI का इस्तेमाल करते समय बहुत हि सतर्क रहने की जरूरत हैं
UPI Full Form in Hindi और UPI Meaning in Hindi क्या हैं सम्पूर्ण जानकारी.
FAQs – UPI Full Form in Hindi
आप लोगों के द्वारा पूछे गये UPI Full Form in Hindi से सम्बंधित प्रश्न-
UPI का मतलब क्या होता है?
UPI एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट मेथड हैं इसका फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता हैं और इसका हिंदी में अर्थ एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस होता हैं
यूपीआई नंबर कैसे पता करें?
यूपीआई नंबर को पता करने के लिए आपको सबसे पहले BHIM UPI के App को ओपन करना हैं इसके बाद आपको menu में जाकर profile में जाना हैं इसके बाद आपको आपका यूपीआई नंबर पता चल जायेगा
बैंकिंग में npci क्या है
यूपीआई को शुरू करने की पहल NPCI की तरफ से हुयी थी, NPCI का पूरा नाम “National Payments Corporation of India” होता हैं।
सभी बैंकों के बीच हो रहे सभी प्रकार ट्रांके जैक्शन का ध्यान NPCI ही रखता हैं, इसी तरह यूपीआई की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं, इनमें भी हो रहे ट्रांजैक्शन का ध्यान NPCI संस्था के द्वारा हि रखा जाता हैं.
यूपीआई क्या है और यह कैसे काम करता है?
UPI एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट मेथड हैं इसका फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता हैं और इसका हिंदी में अर्थ एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस होता हैं यह सव्ही बांको को ऑनलाइन Transaction करने के लिये Permission देता हैं.
क्या यूपीआई सुरक्षित है?
जी हाँ, यूपीआई पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसमें हर एक Transaction पर NPCI के द्वारा देख रेख की जाती हैं
यूपीआई के क्या फायदे हैं?
यूपीआई के फायदे-
1. UPI की मदद से हम QR Code को Scan करके पेमेंट्स कर सकते हैं
2. UPI ID का इस्तेमाल करने से आपको बार बार अपनी बैंक के चक्कर नही लगाने होंगे इससे आपका बहुत सारा टाइम बचेगा
3. UPI ID से आप सप्ताह के 7 दिन और 24 घंटे मतलब किसी भी दिन कहिपर भी रूपए transfer कर सकते हैं.
4.इसका इस्तेमाल करके आप बिजली का बिल, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन पेमेंट्स अपने घर बैठे कर सकते हैं.
निष्कर्ष
आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बाद चुकी हैं उसी का एक उदहारण हैं UPI जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स कर सकते हैं आज हम लोगो टेक्नोलॉजी का उपयोग समय बचाने के लिए करते हैं
लेकिन जैसा की आप लोग जानते हैं की पेमेंट्स डिजिटल हो गयी हैं तो साइबर क्राइम्स की बढ़ गये हैं तो कृपया आप लोग UPI के बारे में अच्छे से जानकारी लेने के बाद में हि इसका उपयोग करें
क्युकी अगर हमारे मेहनत की कमाई अगर कोई कुछ सेकंड्स में निकाल ले तो हमे बहुत हे ज्यादा दुःख होता हैं
आज आपने क्या सीखा – UPI Full Form in Hindi
दोस्तों आज आपने सीखा की UPI क्या होता हैं UPI full form in Hindi और UPI meaning in Hindi, इसके अलावा अपनी UPI ID कैसे बनाये(How to Create UPI ID), UPI ID example और UPI से पैसे कैसे transfer करेऔर UPI क्या होता हैं UPI ID से सबंधित बहुत सारी जानकारी जो आपको आगे चलकर बहुत काम आएगी
यह भी जाने:
मुझे उम्मीद हैं की आपको UPI Full Form in Hindi और UPI meaning in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और अब आपको दोबारा ह्गूगले पर UPI Full Form in Hindi और UPI meaning in Hindi सर्च नही करना पड़ेगा.
यदि इसके अलावा भी आपको UPI Full Form in Hindi और UPI meaning in Hindi से सम्बंधित कोई समस्या हैं या सवाल हैं तो नीचे कमेंट्स में आप पुच सकते हैं
धन्यवाद