TAX Full Form in Hindi | TAX का मतलब क्या होता है?

TAX Full Form in Hindi, TAX Meaning in Hindi, TAX Ka Full Form, TAX Full Form, Tax kya hai? Tax के प्रकार क्या हैं? सरकार टैक्स क्यों लेती है? हम टैक्स क्यों देते हैं? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकरी आपको इस लेख में मिलेगी.

आज के समय में शायद हि कोई होगा जिसने Tax के बारे में नही सुना होगा. हम आये दिन टैक्स से सम्बंधित कोई न कोई खबर सुनते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न आना तो पक्का हि है की TAX Full Form in Hindi और TAX Meaning in Hindi क्या होता हैं.

यदि आपको भी नही पता हैं की TAX Full Form in Hindi और TAX Meaning in Hindi क्या होता हैं. तो आप लोग इकदम सही जगह पर हैं क्योक आज मैं आपको Tax से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी देने वाला हूँ.

Tax के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बस आपको यह लेख अंत तक पढनी होगी. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की TAX Full Form in Hindi क्या होता है?

TAX Full Form in Hindi

Tax का फुल फॉर्म Taxation(टैक्सेशन) होता हैं यह दुनिया के ज्यादातर देश अपने देश के नागरिको और बिज़नेस में लगाते हैं.

TAXTaxation(टैक्सेशन)
tax full form in hindi

TAX Meaning in Hindi

यदि हम बात करें की TAX का हिंदी में मतलब क्या होता है? तो मैं आपको बता दूँ की tax हिंदी में कर और Taxation(टैक्सेशन) को हिंदी में कराधान कहते हैं.

Taxकर
Taxationकराधान
tax meaning in hindi

टैक्स क्या है?(Tax kya hai?)

देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और देश के लिए सरकार को पैसो की आवश्यकता होती है. जो की देश की जनता से टैक्स के रूप में ली जाती है इसी पैसे से नई नई कल्याणकारी योजनायें, परियोजनाएं आदि को सरकार के द्वारा जनता के लिए प्रस्तुत की जाती हैं.

सरकार को टैक्स लेने का अधिकार हमारे संविधान के द्वारा दिया गया हैं संविधान के तहत केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा देश के जनता पर कर लगाया जा सकता है.

क्यों की देश के विकास को और सभी सेवाओ को सुचारू रूप से चलने के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है जो की जरूरी भी है.

Tax के प्रकार

केवल भारत हि नही इसके अलावा दुनिया के ज्यादातर देश अपने देश की जनता से टैक्स लेते हैं जो की दो तरह से लिया जाता हैं.

  • प्रत्यक्ष कर(Direct Tax)
  • अप्रत्यक्ष कर(Indirect Tax)

प्रत्यक्ष कर(Direct Tax)

सरकार की आय का सबसे बड़ा स्तोत्र प्रत्यक्ष कर(Direct Tax) को मन जाता हैं यह कर डायरेक्ट आपकी इनकम से काट लिया जाता हैं लेकिन इसके भी कुछ दायरे हैं यदि किसी की आय उस दायरे से कम हैं तो उसको टैक्स नही देना होगा और अगर दायरे से अधिक हैं तो टैक्स देना पड़ता है.

इसके अंतर्गत कई साड़ी चीज़े आती हैं जैसे व्यक्तिगत करदाता, कंपनियां, संयुक्त परिवार, फर्म, संस्था, संगठन आदि इसके द्वारा अगल अलग आमदनी के हिसाब से अलग अलग तरह से टैक्स वसूला जाता है.

परन्तु यह कर किशानो और कृषि से दूर रखा गया है इनकम टैक्स कानून (ITA) के सेक्शन 10(1) में कृषि से संबंधित आय को इनकम टैक्स या आयकर (Income Tax) के दायरे से बाहर ही रखा गया है।

इनकम टैक्स आपकी कमाई पर डायरेक्ट लिया जाने वाला कर होता है जिसको प्रत्यक्ष कर कहा जाता हैं. और इसकी अच्छी बात यह है की इसको वसूलने में किसी प्रकार की समस्या नही होती है क्योकि यह सीधे लोगो की इनकम से हि काट लिया जाता है.

जरूर पढ़े..  Mobile Full Form in Hindi | Mobile ka Full Form क्या होता है?

यह एक निश्चित टैक्स होता हैं क्योकि इसमें सरकार और देने वाले व्यक्ति को पता होता है की कितना टैक्स देना हैं. और इसमें जो लोग ज्यादा धनि होते हैं उनसे गरीब लोगो की अपेक्षा अधिक कर लिया जाता है.

इसको समय समय पर बदला भी जा सकता हैं यदि देश में कोई संकट का समय चल रहा है तो टैक्स की दरो को भी बड़ा दिया जाता हैं उदारण के लिए आप देख हि सकते हैं जब कोरोना काल आया था तो GST की दरें 12% से बढ़कर 18% हो गयी थी.

अप्रत्यक्ष कर(Indirect Tax)

प्रत्यक्ष कर के बाद अब बात करते हैं की अप्रत्यक्ष कर(Indirect Tax) क्या होता हैं? यह कर खपत, आयत, निर्यात आदि चीजों पर लगाया जाता हैं. यह कर जिस व्यक्ति पर लगाया जाता हैं वह इस कर का भुगतान नही करता है. बल्कि उसका कर दुसरे व्यक्तियों द्वारा भुगतान किया जाता है.

जैसे बिक्री कर, उत्पादन कर, उत्पादन शुल्क, वस्तु एवं सेवा कर आदि यह कर ज्यादातर उपभोग्य वस्तुओ पर लगाया जाता है जिसकी वजह से इसका भार सभी पर पड़ता है.

यह कर अत्यधिक सुविधाजनक होता है क्योकिं उपभोगता कोई वस्तु खरीदते समय हि कर देता हैं और उसको पता भी नही चलता हैं क्योकि वो टैक्स उस वस्तु की कीमत में हि होती है. इसीलिए इस कर की चोरी करना भी मुस्किल है.

यह एक ऐसा कर होता है जिसमे अगर सरकार द्वारा थोडा सा भी कर बड़ा दिया जाये तो सरकार को बहुत हि ज्यादा फायदा होता है.

इस टैक्स को इकठ्ठा करने में सरकार को ज्यादा खर्च भी नही करना पड़ता है. और इसका क्षेत्र भी बहुत बड़ा होता है क्योकि यह टैक्स बहुत साड़ी वस्तुओ पर होता है.

अन्य टैक्स

इसके अलावा कुछ अन्य टैक्स भी होते हैं जो की निम्लिखित हैं-

  • प्रॉपर्टी टैक्स
  • प्रोफेशनल टैक्स
  • एंटरटेनमेंट टैक्स
  • कारपोरेट टैक्स, आदि

सरकार टैक्स क्यों लेती है?

देश के नागरिकों की सुरक्षा, और सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क आदि के लिए सरकार को बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ता है इन सभी खर्चो को पूरा करने के लिए सरकार देश के नागरिको से कर लेती हैं.

इसके अलावा सरकार को चलाने और सभी सरकारी नौकरी करने वालो को वेतन भी देना होता है औए आगे आने वाली समस्याओ के लिए पहले से तैयारी भी करनी होती हैं.

हम टैक्स क्यों देते हैं?

हमारे देश की सरकार के द्वारा चलाये गये अलग अलग प्रकार की योजनाओ आदि के लिए कई प्रकार के खर्च होते हैं जिनका खर्चा निकलने के लिए हमारी सरकार समर्थ नही हैं अपनी सरकार को सपोर्ट करने के लिए हमे टैक्स देना चाहिये.

FAQs – TAX Full Form in Hindi

भारत में कितने प्रकार के टैक्स लगते हैं?

भारत में दो प्रकार के टैक्स लगते हैं. प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष.

टैक्स कितने प्रकार के होते हैं?

टैक्स दो प्रकार के होते हैं पहला प्रत्यक्ष कर और दूसरा अप्रत्यक्ष कर. प्रत्यक्ष जिस पर लगाया जाता है उसी को देना होता है और अप्रत्यक्ष कर जिसपर लगाया जाता हैं उसे न देकर अन्य लोगों के द्वारा दिया जाता है.

कौन सा देश टैक्स फ्री है?

दुनिया में कुछ ऐसे देश है जो की अपने देश के निवासियों से टैक्स नही लेते हैं जो की निम्न्लिखित हैं-
अरब (Saudi Arab), कतर (Qatar), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान (Oman), बहरीन, कुवैत, बरमूडा आदि 

सबसे ज्यादा टैक्स कौन देता है?

भारतीय बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार के द्वारा भारत में सबसे ज्यादा टैक्स दिया जाता हैं.

Conclusion(TAX Full Form in Hindi)

आज हमने जाना की TAX Full Form in Hindi, TAX Meaning in Hindi, TAX Ka Full Form, TAX Full Form, Tax kya hai? Tax के प्रकार क्या हैं? सरकार टैक्स क्यों लेती है? हम टैक्स क्यों देते हैं?

मुझे उम्मीद है की आपको TAX Full Form in Hindi, TAX Meaning in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और अब आपको दोबार गूगल पर TAX Full Form in Hindi, TAX Meaning in Hindi सर्च करने के जरूरत नही पड़ेगी.

आगे पढ़े:

अगर इस लेख से आपको कुछ सीखना को मिला हो तो नीचे कमेंट्स में जरूर बताएं और अपने 5 दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment