SSC Full Form in Hindi | एसएससी क्या हैं कैसे करें

SSC Full Form in Hindi: आप लोगो ने कभी न कभी सुना हि होगा की एसएससी का फॉर्म निकला हैं या कोई एसएससी की तैयारी कर रहा हैं और शायद आप भी एसएससी की तैयारी करने की सोच रहे हो.

ऐसे में आपके मन में सवाल आता हैं की SSC का पूरा नाम क्या होता हैं(SSC Full Form in Hindi) इसलिए आपने गूगल पर सर्च किया की SSC Full Form in Hindi और आप इस पोस्ट पर आ गये.

तो मैं आपको बता दूँ की आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आज मैं आपको बताऊंगा की SSC Full Form in Hindi क्या हैं? एसएससी क्या हैं? एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं? एसएससी की तैयारी कैसे करें? एसएससी की सैलरी कितनी होती है? एसएससी कितनी प्रकार की होती है? एसएससी करने से क्या फायदा है?

यदि आप इन सभी पसवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की SSC Full Form in Hindi क्या होता है.

Table of Contents

SSC Full Form in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं SSC अपने आप में एक शॉर्ट फॉर्म में और इसका एक फुल फॉर्म होता है जो फुल फॉर्म हमें पता होना चाहिए यदि हम एसएससी की तैयारी कर रहे हैं

यदि आपको एसएससी का फुल फॉर्म नहीं पता तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है कि मैं अब आपको SSC full from in hindi में बताने जा रहा हूं

SSC Full Form

SStaff
SSelection
CCommission
ssc full from

SSC का full from “Staff Selection Commission” होता है

SSC Full Form in Hindi

Sकर्मचारी
Sचयन
Cआयोग
ssc full from in hindi

SSC का full from “Staff Selection Commission” होता है और हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” होता है.

एसएससी क्या हैं? और एसएससी परीक्षा क्या है?

एसएससी का पूरा नाम “Staff Selection Commission” होता है जिसका मतलब(Meaning) “कर्मचारी चयन आयोग” है. एसएससी की स्थापना 4 नवम्बर १९७५ को हुई थी. एसएससी के द्वारा केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों के लिए ग्रुप B और ग्रुप C के पदों में नियुक्तियां कि जाती हैं.

एसएससी अलग अलग शैक्षणिक योग्यता के अनुसार हजारों की संख्या में अलग-अलग पदों पर भर्ती करता है. इसके अंतर्गत आने वाली सभी नौकरियां केंद्र सरकार के अधीन होते हैं. एसएससी के द्वारा क्लर्क से लेकर बड़े-बड़े सरकारी अफसरों जैसे इनकम टैक्स ऑफिसर और एक्साइज इंस्पेक्टर स्टाफ की भर्ती की जाती है.

एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

SSC की सभी नौकरियां सरकारी होती हैं और आपको पता हि है की आज के समय में किसी भी बिज़नेस या प्राइवेट नौकरी से ज्यादा सरकारी नौकरी को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती हैं इसीलिए बढ़ते competition के दौर में एसएससी के द्वारा अलग अलग योग्यताओ के अनुसार भर्तियाँ होने लगी हैं SSC के लिए सभी जरूरी योग्यताये निम्न्लिखित हैं.

एसएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता

यदि हम एसएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए आपको आपको कम से कम 10th तक की पढाई करनी होती है इसके बाद आपको एसएससी की निम्न दर्जे की नौकरी मिलती है वाही अगर आप 12th पास कर चुके हैं तो आपको माध्यम दर्जे और स्नातक(Graduation) करने के बाद आपको उच्च दर्जे की ऑफिसर वाली नौकरी मिलती हैं. इन सभी नौकरियों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेगे.

एसएससी के लिए आयु सीमा

एसएससी में आयु सीमा अलग अलग नौकरियों के लिए अलग अलग होती हैं इसलिए आपकी सुविधा के लिए मैंने table के माध्यम से बता दिया हिं तो इससे आप एसएससी की अलग अलग नौकरियों की आयु सीमा के बारे में पढ़ सकते हैं

परीक्षा आयु सीमा
SSC MTS18 – 25 वर्ष
SSC CHSL18 – 27 वर्ष
SSC CGL18 – 32 वर्ष
SSC CPO20 – 25 वर्ष
SSC JE18 – 32 वर्ष
SSC Stenographer18 – 32 वर्ष
ssc age limit

एसएससी में कितनी हाइट होनी चाहिये?

जिस तरह सभी परीक्षाओ के लिए अलग अलग उम्र निर्धारित की गयी है ठीक उसी प्रकार से एसएससी के सभी पदों के लिये हाइट भी अलग अलग है. जो की निम्न लिखित है

परीक्षाHeight
SSC MTS152
SSC CHSLNot Required
SSC CGLNot Required
SSC CPO170cm
SSC JENot Required
SSC StenographerNot Required

एसएससी जीडी में वजन कितना चाहिए?

परीक्षाWeight
SSC MTS48Kilogram
SSC CHSLNot Required
SSC CGLNot Required
SSC CPOAccording to Height
SSC JENot Required
SSC StenographerNot Required
ssc full from in hindi

एसएससी कितने साल का होता हैं?

एसएससी के लिए कोई निर्धारित समय नही होता है क्योकि यह कोई डिग्री नही है यह सिर्फ तैयारी का माध्यम हैं इसके लिए आप tution या Self स्टडीज कर के तैयारी कर सकते हैं इसके लिये ज्यदातर विद्यार्थियों को 1 वर्ष का समय लगता हैं यह पूरी तरह से आपकी तैयारी पर निर्भर करता है.

SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

एसएससी की तैयारी करने के लिए आपको उन सभी विषयों को पड़ना होता हैं जो की एसएससी के पाठ्यक्रम में आते हैं एसएससी के सभी विषय निम्न्लिखित हैं

  • Quantitative aptitude
  • Reasoning
  • General awareness
  • English language

Quantitative aptitude

शायद पहले आपने इस विषय के बारे में नही सुना होगा लेकिन मैं आपको बता दू यह कोई नया विषय नही है इसका हिंदी में मतलब “गणितीय कौशल” होता है.

जरूर पढ़े..  Tomorrow Ka Matlab क्या होता है? | Tomorrow Meaning in Hindi

इसमें आपसे गणित के विषय के बारे के प्रश्न पूछे जाते हैं. SSC में गणित विषय में पूछे जाने वाले chapter निम्न्लिखित हैं.

  • डेटा व्याख्या
  • असमानता
  • प्रतिशत
  • संख्या श्रृंखला
  • अंकगणित योग्यता
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • उम्र की समस्या
  • काम और समय
  • समय और गति
  • संभावना
  • क्षेत्रमिति
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • औसत
  • अनुपात और अनुपात
  • भागीदारी
  • स्ट्रीम बोट की समस्या
  • मिश्रण और गठबंधन
  • पाइप और सिस्टर्न
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • महत्वपूर्ण समस्याएं

Reasoning

रीजनिंग के बारे में तो शायद आपने सुना हि होगा इसको हिंदी में “तार्किक अभियोग्यता” कहा जाता हैं इससे आपके निर्णय बुद्धि का परिक्षण किया जाता हैं इसके अन्तर्गर आने वाले सभी chapter निम्न्लिखित हैं.

  • सिमेंटिक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य
  • अंजीर सादृश्य
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • सिमेंटिक सीरीज
  • संख्या श्रृंखला
  • चित्र श्रृंखला
  • समस्या को सुलझाना
  • शब्दों का भवन
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • प्रवृत्तियों
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • वेन डायग्राम
  • निष्कर्ष निकालना
  • छिद्रित छेद / पैटर्न – तह और खोलना
  • चित्रात्मक पैटर्न – तह और पूर्णता
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • महत्वपूर्ण सोच
  • भावनात्मक बुद्धि
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता

General awareness

इसका हिंदी में मतलब “सामान्य जागरूकता” होता है. इसके अंतर्गत हमे Current Affairs, General Knowledge और General Science के विषय में जानकारी प्राप्त करना होता है. इसके अंतर्गत आने वाले सभी विषय निम्न्लिखित हैं

  • इतिहास और संस्कृति
    आर्थिक दृश्य
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान (जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान)
  • सामयिकी
  • वर्तमान जीके (भारत और विश्व)
  • भूगोल (भौतिक, विश्व)

English language

इसका हिंदी में मतलब अंग्रेजी भाषा होता है और इसमें हमे अंग्रेजी भाषा के बारे में ज्ञान प्राप्त करना होता हैं एसएससी में इसके अंतर्गत आने वाले सभी chapter निम्न्लिखित हैं.

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Spellings
  • Phrases and Idioms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Active/Passive
  • Narrations
  • Synonyms and Antonyms
  • Sentence Rearrangement

आदि विषयों के बारे में पढ़कर आप एसएससी के सभी परीक्षाओ में बैठ सकते हैं.

एसएससी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?

एसएससी में कई तरह की अलग-अलग परीक्षाएं होती है उनके हिसाब से अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं यह यदि आप एसएससी एमटीएस का पेपर देंगे तो उसमें क्वेश्चन का लेवल बहुत low रहता है लेकिन अगर आप लोग एसएससी सीजीएल का एग्जाम देते हैं तो उसमें प्रश्न का जो लेबल थोड़ा हाई होता है तो यह आपको आपकी level के हिसाब से प्रश्न पूछे जाते हैं बस आपको अपनी तैयारी अच्छी रखनी है इसे आप सभी प्रकार के प्रश्न सॉल्व कर लेंगे

एसएससी की सैलरी कितनी होती है?

SSC करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी यह अलग अलग पोस्ट के आधार पर होता हैं निम्न नौकरियों के लिए कम वेतन और उच्च नौकरियों के लिए अधिक वेतन मिलता हैं. जो की निम्न्लिखित है.

नौकरी वेतन
SSC MTS18000 – 22000 Rs
SSC CHSL17000 – 18000 Rs
SSC CGL25000 – 151000 Rs
SSC CPO35400 Rs
SSC JE53034 – 61818 Rs
SSC Stenographer34779 Rs
ssc ka full form

एसएससी कितनी प्रकार की होती है?

  • SSC MTS
  • SSC CHSL
  • SSC CGL

SSC MTS

SSC MTS का Full form “Staff Selection Commission exam for Multi-Tasking Staff” होता है. यह एसएससी की सबसे निचले स्तर की नौकरी होती है इसको करने के लिए आपको 10th पास होना आवश्यक होता है. इसके अंतर्गत आपको चपरासी और माली की नौकरी मिलती है.

SSC CHSL

SSC CHSL का Full form “Staff Selection Commission exam fo Combined Higher Secondary Level” होता है. यह एसएससी की एक मध्य स्तर की नौकरी हैं इसको करने के लिए आपको 12th पास होना आवश्यक है. इसको पास करने के बाद में आपको निम्न्लिखित पोस्ट मिलती हैं

SSC CHSL Post List In Hindi

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए)
  • डाक सहायक / छंटनी सहायक (पीए / एसए)
  • कोर्ट पेशकार

SSC CGL

SSC CGL का Full form “Staff Selection Commission exam for Combined Graduate Level Examination” होता है. यह एसएससी की एक उच्च की नौकरी हैं इसको करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है. इसको पास करने के बाद में आपको निम्न्लिखित पोस्ट मिलती हैं

SSC CGL Post List In Hindi

  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant in MEA
  • Central Excise Inspector
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant (CVC)
  • Assistant (AFHQ)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Assistant (IB)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Inspector (Narcotics)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Assistant (Other Ministries)
  • Sub Inspector (NIA)
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator

एसएससी की तैयारी कैसे करें?

एसएससी की तैयारी करते समय आपको निम्न्लिखित बिन्दुओ को अआवास्य फॉलो करना चाहिये

  • आपको सबसे पहले एसएससी का सिलेबस और पुराने पेपर देखने हैं।
  • सभी विषयों के चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक समय निर्धारित करें।
  • आसान चैप्टर्स को पहले पढ़े इससे आत्मविश्वास बढेगा
  • नोट्स बनाकर पढ़े आगे चलाकर पढ़ा हुआ दोबारा पढ़ सकते हैं।
  • पढ़ते समय मन भटकने वाली चीज़े अपने पास न रखें।
  • पढ़ाई के बीच थोड़ा ब्रेक लें तथा हो सके तो कभी- कभी ग्रुप स्टडी भी करें।
  • रोजाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़े इससे आपकी current अफेयर अच्छी होगी।
  • मोक्क टेस्ट प्रैक्टिस करे इससे आपको अपनी टाइमिंग के बारे में पता चलेगा।
  • भरपूर नींद और उचित आहार ले ऐसा करने से आप स्वत रहेंगे और आपका दिमाग शांत रहेगा।

एसएससी करने से क्या फायदा है?

यदि आप एक बार अच्छे से एसएससी की तैयारी कर लेते हैं तो आपको आगे चलकर काफी सारे फायदे होते हैं और आपको अपनी मन पसंद सरकारी नौकरी भी मिलती हैं.

एसएससी करने के मुख्य फायदे निम्न्लिखित हैं.

  • एसएससी करने के बाद आपको केंद्र सरकार की सरकारी नौकरी करने का मौका मिलता है.
  • इससे आपको एसएससी से सम्बंधित विषयों के बारे में जानकरी मिलती हैं. जो की आपके ज्ञान को बढती हैं.
  • एसएससी की नौकरी में आपको बहुत अच्छी सैलरी मिल जाती हैं जिससे आप अपनी फॅमिली और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
  • इसको करने के बाद आपका सम्मान होता हैं जैसा की आपको पता होगा की सरकारी नौकरी लगने के बाद सभी लोग आपसे व्यवहार बनाना चाहते हैं.

SSC Full Information in Hindi

ssc full information in hindi

FAQs – SSC Full Form in Hindi

एसएससी का पूरा नाम क्या है

एसएससी का पूरा नाम Staff Selection of Commission होता है जिसका हिंदी में मतलब कर्मचारी चयन आयोग होता है.

क्या 12 पास का स्टूडेंट SSC का एग्जाम दे सकता है?

जी हाँ, १२th पास करने के बाद आप एसएससी का SSC MTS और SSC CHSL का exam दे सकते हैं


एसएससी में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?

एसएससी में सबसे बड़ी पोस्ट इनकम- टैक्स इंस्पेक्टर की होती हैं.

क्या हम 10th के बाद SSC का एग्जाम दे सकते हैं?

जी हा आप 10th के बाद SSC MTS का exam दे सकते हैं.

कौन सी एसएससी परीक्षा सबसे अच्छी है?

एसएससी के अंतर्गत आने वाली सभी परीक्षाएं अच्छी ही होती है बस आपको अपनी योग्यताओं के अनुसार सही एसएससी की नौकरी चुन्नी होती है.

एसएससी की स्थापना कब हुई थी

एसएससी की स्थापना 4 नवम्बर १९७५ को हुई थी. एसएससी के द्वारा केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों के लिए ग्रुप B और ग्रुप C के पदों में नियुक्तियां कि जाती हैं.

क्या एसएससी में इंटरव्यू होता हैं

एसएससी की नौकरी में किसी भी प्रकार का आपको इंटरव्यू नहीं देना होता है सिर्फ written एग्जाम के आधार पर आपका सिलेक्शन होता है

एसएससी की तैयारी कौन कर सकता है?

एसएससी की तैयारी वे सभी लोग कर सकते हैं जिन लोगों ने कक्षा 10 से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त कर ली है

एसएससी के लिए मुझे किस विषय का अध्ययन करना चाहिए?

एसएससी की नौकरी पाने के लिए आपको उन सभी विषयों का अध्ययन करना पड़ेगा जो कि एसएससी के सिलेबस में आते हैं जो कि निम्नलिखित हैं
1. Quantitative aptitude
2. Reasoning
3. General awareness
4. English language

एसएससी में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

एसएससी में लड़कियों को नौकरी करने के लिए 157 सेंटीमीटर की हाइट होनी चाहिए

आज आपने क्या सीखा – SSC Full Form in Hindi

आज आपने सीखा की SSC Full Form in Hindi क्या हैं? एसएससी क्या हैं? एसएससी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं? एसएससी की तैयारी कैसे करें? एसएससी की सैलरी कितनी होती है? एसएससी कितनी प्रकार की होती है? एसएससी करने से क्या फायदा है?

मुझे उम्मीद हैं आपको SSC Full Form in Hindi और एसएससी के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और आपको गूगल पर दोबारा SSC Full Form in Hindi सर्च करने की आवस्यकता नही पड़ेगी

यदि आपको कोई दोस्त SSC की तैयारी करने की सोच रहा है तो आप उसको यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं

धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment