शिव पुराण कथा | Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download 2023

मित्र यदि आप Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आज की इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से भगवान शिव की शिव पुराण को डाउनलोड करके उससे संसार और संसार को बनाने वाले देवी देवताओं के बारे में जान सकते हैं.

यदि आप Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं. और शिव पुराण का अमृत ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. कहा जाता हैं की इसके अध्यन मात्र से ही आपके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

शिव पुराण क्या हैं?

शिव पुराण सभी पुराणों में सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली पुराण हैं इसमें शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है. इसके अलावा भगवन शिव के अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, और भक्तो की भक्ति का विस्तृत वर्णन किया गया है.

इसमें भगवान शिव की कल्याणकारी महिमा, रहस्य और उपासना के बारे में भी बताया गया हैं. शिव पूरण में शिव को पंचवेदो का प्रधान भी कहा गया है. इसके अलावा यहां पर आपको शिव की लीला, महिमा और पूजा कैसे करनी चाहिए इसके बारे में भी बहुत ही विस्तार में वर्णन किया गया है.

इसमें भगवान शिव के भव्य व्यक्तित्व का गुणगान किया गया है। शिव- जो स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना हैं और ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार हैं। दोस्तों यदि आप लोग अध्ययन कर लेते हैं तो आप का संपूर्ण जीवन सुखमय हो जायेगा.

Shiv Mahapuran In Hindi Pdf

वन्दे महानन्दमनन्तलीलं महेश्वरं सर्वविभुं महान्तम्‌।
मैं परम आनन्दस्वरूप, अनन्त लीलाओंसे युक्त,
गौरीप्रियं कार्तिकविष्नराजसमुद्भवं शङ्करमादिदेवम्‌॥

शौनक उवाच व्यासशिष्य महाभाग सूत ज्ञानदयानिधे।
वद शम्भ्ववतारांश्च यैरकार्षीत्सतां शिवम्‌॥ ९

सूत उवाच मुने शोनक सद्भक्त्या दत्तचित्तो जितेन्द्रियः ।
अवताराञ्छिवस्याहं वच्मि ते मुनये श्रृणु॥ २

एतत्पृष्टः पुरा नन्दी शिवमूर्तिस्सतां गतिः।
सनत्कुमारेण मुने तमुवाच शिवं स्मरन्‌॥ ३

नन्दीश्वर उवाच असङ्ख्याता हि कल्पेषु विभोः सर्वेश्वरस्य वै।
अवतारास्तथापीह वच्म्यहं तान्यथामति॥ ४

एकोनविंशकः कल्पो विज्ञेयः श्वेतलोहितः।
सद्योजातावतारस्तु प्रथमः परिकीर्तित:॥ ५

तस्मिस्तत्परमं ब्रह्म ध्यायतो ब्रह्मणस्तथा।
उत्पन्नस्तु शिखायुक्तः कुमारः श्वेतलोहितः ॥ ६

शिव पुराण संस्कृत श्लोक PDF

यहाँ पर कई सारे शिव पुराण संस्कृत श्लोक तथा उनके हिंदी अर्थ का वर्णन किया गया हैं ये सभी श्लोक शिव पूरण के सबसे महत्वपूर्ण श्लोकों में से हैं. यदि आप Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये.

१. "ओं नमः शिवाय" - यह श्लोक शिव की स्तुति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस श्लोक का अर्थ है कि हम शिव को नमस्कार करते हैं जो समस्त जगत का पालन-पोषण करते हैं।

2. "अहं ब्रह्मास्मि" - इस श्लोक का अर्थ है कि मैं ब्रह्म हूँ। यह श्लोक शिव और आत्मा के एकत्व का ज्ञान देता है।

3. "असतो मा सद्गमय" - इस श्लोक का अर्थ है कि हमें असत्य से सत्य की ओर ले जाना चाहिए। यह श्लोक सत्य और उद्धरण में अंतर का ज्ञान देता है।


4. "शिवोहं शिवोहं" - इस श्लोक का अर्थ है कि मैं शिव हूँ। यह श्लोक शिव और आत्मा के एकत्व का ज्ञान देता है।

5. "तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥" - इस श्लोक का अर्थ है कि हम महादेव को नमस्कार करते हैं और उनसे ध्यान लगाते हैं ताकि हमें उनकी कृपा प्राप्त हो।

6. "या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥" - यह श्लोक मां सरस्वती की स्तुति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस श्लोक का अर्थ है कि हम मां सरस्वती को नमस्कार करते हैं जो समस्त जगत की ज्ञान शक्ति हैं।

7. "अथ शान्तिः" - इस श्लोक का अर्थ है कि अब शांति हो। यह श्लोक शिव पूजा के अंत में प्रयोग किया जाता है जब शिव पूजा समाप्त होती है।

8. "करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं। विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो॥" - इस श्लोक का अर्थ है कि हमारे द्वारा किए गए सभी पापों के लिए हम माफी मांगते हैं और शिव की कृपा से उन सभी पापों से मुक्त होते हैं।

9. "शिवं शम्भुम शंकरं" - यह श्लोक शिव की स्तु

10. “अव्यक्तं चिन्त्यमध्वगतः परमेश्वरस्य चित्ते
सर्वं ज्ञातं च तत्त्वेन ज्ञानेन मुक्तिरिष्यते॥”

जरूर पढ़े..  विद्युत | Electricity Class 10 Notes Pdf In Hindi Download

इस श्लोक का अर्थ है कि परमेश्वर के मन में अव्यक्त चिन्तन होता है जिसे समझना बेहद मुश्किल होता है। जब हम ज्ञान से परमेश्वर का सच्चा स्वरूप समझते हैं, तब हम मुक्त होते हैं। इस श्लोक का अर्थ है कि ज्ञान द्वारा ही हम मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download

Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download करने के लिए आप सीधे निचे दिख रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके शिव पूरण को डाउनलोड कर सकते हैं.

Download

Conclusion: Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download

दोस्तों आज हमने जाना की Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download कैसे करे. इसको डाउनलोड करके आप इसको पढ़ सकते हैं जिससे आपके जीवन में बहुत सारे सुधार होंगे और आपको बहुत साड़ी ऐसी चीज़े जानने को मिलेंगी जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा.

यदि आपको Shiv Puran Katha in Hindi PDF Free Download करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप नीचे कमेन्ट करके हमें बता सकते हैं हम आपकी समस्या का हल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

आप हमारे इस वेबसाइट का नाम याद कर लीजिये यदि आपको नहीं पता हैं तो मैं आपको बता दूँ की इस वेबसाइट का नाम Fullformsinhindi.net यहाँ से आप कोई भी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं और फुल फॉर्म को भी जान सकते हो.

FAQs

[faq-schema id=”1873″]

Sharing Is Caring:

Leave a Comment