PMT Full Form in Hindi | PMT का Full Form क्या होता है?

PMT Ka Full Form in Hindi, PMT Full Form in Hindi, PMT Meaning in Hindi, पीएमटी क्या है?(PMT Kya Hai?), PMT and NEET Differnce in Hindi, PMT के अन्य Full Form, PMT Course Details in Hindi, पीएमटी का कोर्स कितने साल का होता है? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

यदि आप लोग आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं या मेडिकल की फील्ड में अपना भविष्य बनाना कहते हैं तो आप लोगो ने PMT का नाम सुना भी हो और शायद आपको इसके बारे में कुछ जानकारी भी हो.

लेकिन शायद आपलोगों को PMT Ka Full Form नही पता होगा और इसीलिए आपने गूगल में PMT Full Form in Hindi सर्च किया होगा और आप लोग इस वेबसाइट पर आये हैं तो मैं आपको बतादूँ की आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं.

आज मैं आपको PMT Ka Full Form के आलवा PMT से सम्बंधित अन्य जानकरी भी शेयर करने वाला हु जिनके बारे में आपको जानकरी होना आवश्यक हैं.

PMT Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करने के लिए आपको मेरे साथ इस लेख को अंत तक पढ़ते रहना होगा.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की PMT का Full Form क्या होता है?

PMT Ka Full Form in Hindi

यदि देखा जाये तो पंत से समबन्धित अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग फुल फॉर्म होते हैं लेकिन इसमें जो सबसे जरूरी और लोकप्रिय हैं वो PMT Full Form in Medical हैं इसीलिए आज हम इसी के बारे में बात करेंगे तो हम सबसे पहले जानते हैं की PMT Full Form in Hindi क्या होता हैं?

PMT Full Form in Hindi

PMT का Full Form Pre-Medical test (प्री मेडिकल टेस्ट) होता हैं. यह exam मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता हैं.

PPre((प्री)
MMedical(मेडिकल)
TTest(टेस्ट)
pmt full form in hindi

PMT Meaning in Hindi

PMT(Pre-Medical test) का मतलब हिंदी में पूर्व चिकित्सा परीक्षण होता हैं यह परीक्षा मेडिकल के बड़े कोर्स में एडमिशन लेने से पहले दिया जाता हैं और इसको पास करने के बाद में हि आप एडमिशन ले सकते हैं.

Pपूर्व
Mचिकित्सा
Tपरीक्षण
pmt meaning in hindi

पीएमटी क्या है?(PMT Kya Hai?)

PMT एक प्रकार का exam होता हैं जो की BDS और MBBS के कोर्स में एडमिशन लेने के बाद में किया जाता है. यदि आप BDS और MBBS जैसे कोर्स को सरकारी कॉलेजों से करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह test देना पड़ता हैं.

आज के समय में NEET ने PMT की जगह ले ली हैं PMT के अंतर्गत होने वाले सभी exam अब NEET के द्वारा हि होते हैं NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Test (NEET-UG) होता हैं.

पहले NEET की जिम्मेदारी CBSI पर थी लेकिन आज के समय में यह जिम्मेदारी National Testing Agency (NTA) संभाल रहा है.

आज आप देखते होंगे जो भी स्टूडेंट्स मेडिकल की फील्ड में अपना भविष्य बनाने के बारे में सोच रहे हैं वो 12th की परीक्षा पास करने के बाद में NEET के exam की तैयारी करना शुरू कर देते हैं.

यदि आप लोग भी आगे चलाकर नीट की परीक्षा देना कहते हैं हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्लास ११th और 12th में Physics, Chemistry और Biology के विषय लेना अनिवार्य है.

जरूर पढ़े..  The Zany World of Loans in the US: A Whirlwind Tour

तो चलिए इसके बाद में अब हम बात करते हैं की पीएमटी का कोर्स कितने साल का होता है?

पीएमटी का कोर्स कितने साल का होता है?

यदि हम PMT के Course की समयावधि की बारत करें तो अहर आप PMT या NEET के exam की तैयारी कर रहे हैं हैं यह पूरी तरह आपकी तैयारी पर निर्भर करता हैं और अगर आपकी तैयारी आची हैं तो आप इसे 6 महीनो में हि पास कर सकते हैं नही तो इसके लिए आपको 1 वर्ष का समय भी लग सकता है.

यदि आप NEET के exam को पास करने के बाद में जो मेडिकल के कोर्स करते हैं जैसे BDS और MBBS तो इसके लिए कोर्स की समयावधि 5.5 वर्ष होती हैं मतलब 5 वर्ष और 6 महीने लगते हैं. यह सबसे बड़ा कोर्स होता हैं इसमें विद्यार्थी को उसके विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दी जाती हैं.

PMT Course Details in Hindi

PMT या NEET के कोर्स जैसे BDS और MBBS में मुख्य रूप से 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो की निम्न्लिखित हैं.

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology

अधिक जानकरी के लिए आप PMT Course Details in Hindi का विडियो देख सकते हैं-

pmt course and syllabus details in hindi

PMT and NEET Differnce in Hindi

यदि हम PMT and NEET अंतर के बारे में बात करें तो पहले के समय में NEET नही ठाट पहले PMT हि था लेकिन २०१७ में AIPMT (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट) को बदल दिया गया.

यदि आपको नही पता तो बता दें की PMT और AIPMT एक हि बात है. PMT का NEET में बदलने का सबसे बड़ा करना हैं की 2020 में AIIMS और JIPMER के द्वारा हुए कुछ परीक्षणों के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया की मेडिकल से सम्बंधित परीक्षाओ जैसे BDS और MBBS के लिए अब सिर्फ NEET हि रहेगा.

यदि हम PMT और NEET के सिलेबस की बात करें तो इन दो का सिलेबस लगभग एक जैसा हि हैं. लेकिन NEET के आ जाने के बाद में राज्य स्थर में थोड़े थोड़े बदलाव किये हैं.

यदि सीधी भाषा में कहा जाये तो PMT और NEET एक बात बात हैं पहले PMT था और अब NEET है.

PMT के अन्य Full Form

PMT के कुछ अन्य Full Form भी होते हैं जो की अलग अलग क्षेत्रो से सम्बंधित होते हैं वह सभी निम्न्लिखित हैं.

PMT Full Form in MedicalPre Medical Test
PMT Full Form in ComputerPayment
PMT Full Form in Weight
PMT Full Form in MathsPeriodic Payment 
PMT Full Form in SteelPart Metal Temperature
PMT Full Form in MarketingProduct Management Team
PMT Full Form in FinancePayment
PMT Full Form in MarketingProduct Management Team
PMT Full Form in ElectricalPhotomultiplier Tub
PMT Full Form in ChemistryPhotomultiplier Tub
PMT Full Form in EngineeringProduct Management Team
PMT Full Form in MechanicalPad-mount Transformer
PMT Full Form in ConstructionProduct Management Team
PMT Full Form in PharmaProduct Management Team
PMT Full Form in BankingPersonal Management Trust 
PMT Full Form in OphthalmologyPost-Mydriatic Test
PMT Full Form in ExcelPayment
PMT Full Form in AccountingPayment
pmt full form in hindi

FAQs – PMT Full Form in Hindi

पीएमटी का कोर्स क्या होता है?

पीएमटी एक मेडिकल कोर्स होता हैं जिसका पूरा नाम Pre-Medical test (प्री मेडिकल टेस्ट) होता हैं. यह exam मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता हैं.

नीट से क्या बनता है?

नीट करने के बाद में डॉक्टर बनते हैं.

पीएमटी का कोर्स कितने साल का होता है?

पीएमटी का test पास करने के बाद में जो कोर्स किये जाते हैं जैसे BDS और MBBS तो इसके लिए कोर्स की समयावधि 5.5 वर्ष होती हैं मतलब 5 वर्ष और 6 महीने लगते हैं. यह सबसे बड़ा कोर्स होता हैं.

नीट और पीएमटी में क्या अंतर है?

नीट और पीएमटी में ज्यादा कुछ भी अंतर नही पहले जो मेडिकल की exam पीएमटी करवाता था वो अब नीट करवाता हैं.

निष्कर्ष – PMT Full Form in Hindi

आज हमसे जाना की PMT Ka Full Form in Hindi, PMT Full Form in Hindi, PMT Meaning in Hindi, पीएमटी क्या है?(PMT Kya Hai?), PMT and NEET Differnce in Hindi, PMT के अन्य Full Form, PMT Course Details in Hindi, पीएमटी का कोर्स कितने साल का होता है?

मुझे उम्मीद हैं की आपको PMT Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होगी और आपको दोबारा गूगल पर PMT Ka Full Form in Hindi या PMT Full Form in Hindi या PMT Meaning in Hindi सर्च करने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

अगर आपके मन में PMT से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट्स में पुच सकता हैं इसके अलावा आपको यह लेख कैसे लगा नीचे कमेंट्स में जरूर बताये.

यह भी पढ़े:

Full Form से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट fullformsinhindi.net पर जा सकते हैं यहाँ पर आपको हर एक प्रकार के फुल फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध कराये जाते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment