PG Full Form in Hindi | PG का फुल फॉर्म क्या होता है?

PG Full Form in Hindi, PG ka Full Form, PG Full Form, PG in Hindi, PG Meaning in Hindi, PG क्या है? PG कैसे करें? PG कौन कौन कर सकता है? PG के अंतर्गत आने वाले Course, PG कहाँ से कर सकते हैं? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आपको मिलेगी.

दोस्तों आपलोगों ने कभी न कभी PG के बारे में सुना हि होगा. आप लोगो को बता दे की PG का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में होता है जैसे की PG Full Form in Hindi(Education) and PG Full Form in Hindi(Hostel) तो हम सबसे पहले बात करेंगे की PG Full Form in Hindi(Education) के बारे में.

दरअसल PG का इस्तेमाल Education में डिग्री के लिए होता है जो हम स्नातक(ग्रेजुएशन) के लिए करते हैं. आज के समय में काफी सारे लोग PG का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नही हैं इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट में PG से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ.

तो चलिए सबसे पहले बात करते है की PG Full Form in Hindi क्या होता हैं.

Table of Contents

PG Ka Full Form in Hindi

ज्यादातर लोग ग्रेजुएशन के बाद में PG का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नही पता होता हैं की PG Ka Full Form क्या होता हैं तो आप लोगों को बिलकुल भी टेंशन लेने के बात नही हैं क्योकि अब हम आपको PG का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों हि भाषाओ में बताने जा रहे हैं.

PG Full Form in English

PG का फुल फॉर्म English में Post Graduation होता हैं-

PPost
GGraduation
pg full form in english

PG Full Form in Hindi

PG का फुल फॉर्म हिंदी में स्नातकोत्तर होता हैं-

PGस्नातकोत्तर
pg full form in hindi

PG Meaning in Hindi(पीजी का अर्थ क्या होता हैं?)

PG ग्रेजुएशन करने के बाद में की जाने वाली डिग्री होती हैं इसमें छात्र को उसके चुने गये विषय में हर एक तरह का ज्ञान प्राप्त कराया जाता हैं. इसका पूरा नाम Post Graduation होता हैं.

और इसका हिंदी में अर्थ स्नातकोत्तर होता है इसके अलावा यदि कोई व्यकित बैचलर जैसे B.A. के बाद M.A. करना चाहता हैं तो वह भी PG के अंतर्गत हि आता हैं.

PG क्या है?

हमारे देश में छात्रों को प्रसिक्षण और उच्च शिक्षा देने के लिए कई संस्थान और विश्वविद्यालय बनाये गये हैं जिनमे प्रसिक्षण की डिग्री दी जाती हैं.

यह डिग्री दो वर्षो की होती है और इसको 4 सेमेस्टर में बाटां जाता है. और इसको पूरा करके छात्रों को रोजगार के लिए तैयार किया जाता है.

PG कैसे करें?

Post Graduation करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पसंदीदा विषय से ग्रेजुएशन करना होता हैं और इसके बाद में आपको कम से कम 50% अंक लेन पड़ते हैं इसके बाद हि आप Post Graduation में एडमिशन ले सकते हैं.

कई कॉलेजों में एडमिशन मेरिट के अनुसार होता है तो कुछ में इन्त्रंस exam देना पड़ता हैं. इसके बाद आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

PG कौन कौन कर सकता है?

PG वे सभी लोग कर सकते हैं जो जिन्होंने 12th करने के बाद में ग्रेजुएशन किया हुआ है. बिना ग्रेजुएशन किये कोई भी पोस्ट ग्रेजुएशन नही कर सकता है. क्योकि इसमें वाही विषय चुनने का मौका मिलता हैं जिस विषयों s आपने ग्रेजुएशन किया हुआ है.

PG कितने साल कोर्स का होता है?

यदि आपके मन में यह प्रश्न आ रहा हैं की PG कितने साल कोर्स का होता है? हो मैं आपको बता दूँ की यह कोर्स 2 साल का होता हैं इसमें आपको आपके द्वारा चयनित विषय में ज्ञान प्राप्त करवाया जाता हैं.

Post Graduation के प्रकार

Post Graduation के कई प्रकार होते हैं. जिनको 4 भागो में बांटा गया है.

  • Tough Courses
  • Research Degree
  • Conversion Course
  • Professional Qualification

Tough Courses

इसमें आपको विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं इसके आलवा आपको Project’s, placement, research projects, and distractions आदि भी सिखया जाता है।

Research Degree

इस तरह की पड़ी करने वालो को Doctorates कहा जाता हैं जैसे कि PHDs, DPhils, Integrated PHDs और Professional Doctorates आदि।

Conversion Course

यह एक ऐसा कोर्स होता हैं जिसमें छात्र को उस विषय में हर एक प्रकार की जानकारी दी जाती हैं जिसमे वह रूचि रखता हैं. इसको एक क्रेश कोर्स भी कहा जाता हैं क्योकि इसको करने के बाद में व्यक्ति अपनी फ़ील्ड में महारत हासिल कर लेता हैं.

जरूर पढ़े..  Tomorrow Ka Matlab क्या होता है? | Tomorrow Meaning in Hindi

यह कोर्स करने के बाद ज्यादातर लोग व्यवसाय आदि में अपना भविष्य बनाते हैं.

Professional Qualification

इसमें छात्र को उद्योग में कार्य करने के लिए भिन्न भिन्न skills सिखाई जाती हैं. जिनका इस्तेमाल करके वह अपने भविष्य अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपने कार्य को चुन सके.

PG के अंतर्गत आने वाले Course

पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतर्गत आप इन सभी कोर्से को कर सकते हैं-

  • PG in Medical
  • PG in Film Making
  • PG in Drawing
  • PG in Painting
  • PG in Journalism
  • PG in Mass Communication
  • PG in Travel Tourism
  • PG in Hotel Management
  • PG in Finance
  • PG in Rural Development
  • PG in Engineering
  • PG in Commerce
  • PG in Hindi
  • PG in History
  • PG in English
  • PG in Education, etc

PG कहाँ से कर सकते हैं?

यदि आपलोग Post-Graduation करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की PG कहाँ से कर सकते हैं? तो इसके करने के दो तरीके हैं जो की निम्न्लिखित हैं.

  • पहला तो यह है की आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं इसमें आपको Regular College जाना पड़ता है.
  • और दूसरी यह है की अगर आप कही पर नौकरी या किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं तो आप ओपन से भी कर सकते हैं इसमें आपको Regular College नही जाना पड़ता है.

PG के अंतर्गत आने वाली डिग्रीयां

PG के अंतर्गत आने वाली सभी डिग्री निम्न्लिखित हैं-

  • मास्टर आफ आर्ट्स
  • मास्टर ऑफ लॉ इन साइबर लॉ एन्ड एलएलएम
  • मास्टर ऑफ़ साइंस
  • मास्टर इन होटल मैनेजमेंट ट्यूरिज्म
  • मास्टर ऑफ़ हेल्थ साइंस
  • मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर
  • मास्टर आफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • मास्टर आफ ट्यूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
  • मास्टर आफ लाइब्रेरी साइंस
  • मास्टर आफ कम्युनिकेशन जर्नलिस्म
  • मास्टर आफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन आदि

PG किन किन विषयों से कर सकते हैं?

निम्नलिखित विषयों से आप PG कर सकते हैं?

  • केमिस्ट्री
  • बॉटनी
  • जियोलॉजी
  • मेथ्स
  • इकोनॉमिक्स
  • हिस्ट्री
  • पोलटिकल
  • हिंदी
  • इंग्लिश
  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • योगा आदि।

Post Graduation करने के लाभ

यदि आप एक बार Post Graduation कर लेते हैं तो आपको इसके बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं. जिनमे से कुछ मुख्य निम्न्लिखित हैं.

  • PG करने के बाद में आपने जिस विषय से से PG किया हैं उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाती है.
  • PG करने के बाद में आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में अध्यापक के पद पर कार्य कर सकते हैं.
  • इसको करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको आसानी से जबो मिल जाती है.
  • PG करने के बाद में आपको अन्य लोग ने जिन्होंने यह कोर्स नही किया इसके मुकाबले आपको ज्यादा सैलरी मिलती है.
  • PG करने के बाद में आपको सभी जगहों पर सम्मान भी मिलता हैं.

इस तरह के कई अन्य फायदे हैं जो की आपको PG करने के बाद में मिलते हैं.

PG करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज

PG करने के लिए आज के समय में बहुत सरे कॉलेज हैं लेकिन जो सबसे अच्छे हैं उनकी सूची निम्न्लिखित है-

  • इंडियन इंस्टीटयूड आफ टेक्नोलॉजी दिल्ली खरकपुर रूडकी
  • मणिपाल कॉलेज आफ डेंटल साइंस
  • इंस्टीटयूड ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन
  • इण्डियन इंस्टीटयूड ऑफ़ मास कॉम्युनिकेशन
  • टाटा इंस्टीटयूड ऑफ मेडिकल साइंस
  • नेशनल लाव स्कूल ऑफ़ इण्डिया यूनिवर्सिटी
  • ऑल इण्डिया इंस्टीटयूड ऑफ मेडिकल साइंस
  • श्री राम कॉलेज आफ कॉमर्स
  • नेशनल इंस्टीटयूड ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी

PG Full Form अलग अलग क्षेत्रों में

PG Full Form in EducationPost Graduate
PG Full Form in MedicalPost Graduate
PG Full Form in HostelPaying Guest
NEET UG Full Form in Hindiनेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test
UG and PG Full FormUnder Graduate and Post Graduate
PPG Full Form in EducationPendidikan Profesi Guru
PG Hospital Full FormPresidency General Hospital
PG Doctor Full FormPost Graduate
PG Bank Full Form Post Graduate Programme
PG Ratings Full Form Parental Guidance Suggested
pg full form in hindi

PG के अन्य Full Form

Short FormFull Form
PGPublic Group
PGPharmacopeia Germanica
PGParity Game
PGProtective Guideline
PGPhosphogypsum
PGPlay Group
PGPlasma Gun
PGProjective Geometry
PGPyoderma Gangrenosum
PGPepsinogen
PGProcess Gas
PGPicogram
PGProteoglycan
PGPeer Group
PGPropylene Glycol
PGProstaglandin
PGProving Ground
PGPin Gauge
PGProcessing Gain
PGProfessional Geologist
PGPercutaneous Gastrostomy
PGPressure Gauge
PGProject Group
PGPetrol Generator
PGPattern Generator
PGPressure Gas
PGPlasma Glucose
PGPetroleum Gas
pg full form in hindi

FAQs – PG Full Form in Hindi

पीजी कोर्स करने से क्या होता है?

PG कोर्स करने के बाद में आप आप उस विषय के जानकार बन जाते हैं जिससे आपने यह कोर्स किया हैं और इसके बाद में आपके सामने रोजगार के कई विकल्प खुल जाते हैं.

पीजी का क्या मतलब होता है?

इसका पूरा नाम Post Graduation होता हैं. और इसका हिंदी में अर्थ स्नातकोत्तर होता है इसके अलावा यदि कोई व्यकित बैचलर जैसे B.A. के बाद M.A. करना चाहता हैं तो वह भी PG के अंतर्गत हि आता हैं.

पीजी में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

पीजी में निम्न्लिखित कोर्स आते हैं-
PG in Medical
PG in Film Making
PG in Drawing
PG in Painting
PG in Journalism
PG in Mass Communication
PG in Travel Tourism
PG in Hotel Management
PG in Finance
PG in Rural Development
PG in Engineering
PG in Commerce
PG in Hindi
PG in History
PG in English
PG in Education आदि

पीजी में कितना पैसा लगता है?

पीजी का फॉर्म भरने के लिए 100 रूपए लगता हैं इसके बाद में आपके कोर्स और कॉलेज के अनुसार फीस लगती हैं जो की ज्यादातर कॉलेजों की अलग अलग होती है.

पीजी के लिए योग्यता क्या है?

यदि आप 12th करने के बाद में आप ग्रेजुएशन कर चुके है तो आप PG पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं.

पीजी कोर्स कितने साल का है?

PG कोर्स 2 वर्षो का होता है. और इसमें 4 सेमेस्टर होते है.

MA और PG में क्या अंतर है?

Graduation करने के बाद में Post Graduation किया जाता हैं और M.A. एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हि होती हैं मतलब M.A. Post Graduation हि है.

आज हमने क्या सीखा(Conclusion)

आज आपने जाना की PG Full Form in Hindi, PG ka Full Form, PG Full Form, PG in Hindi, PG Meaning in Hindi, PG क्या है? PG कैसे करें? PG कौन कौन कर सकता है? PG के अंतर्गत आने वाले Course, PG कहाँ से कर सकते हैं?

इसके अलावा और भी बहुत कुछ जो की आप लोगो के लिए जानना जरूरी था. मुझे उम्मे हैं की आपको PG Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होती और आपको अब गूगल पर PG Full Form in Hindi, PG ka Full Form, PG Full Form, PG in Hindi, PG Meaning in Hindi आदि चीज़े साच करने की आवस्यकता नही पड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो नीचे कमेंट्स में जरूर बताएं और अपने 5 दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Full Form से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट fullformsinhindi.net पर जा सकते हैं यहाँ पर आपको हर एक प्रकार के फुल फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध कराये जाते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment