LLB Full Form in Hindi | LLB का Full Form क्या होता हैं ?

LLB full form in hindi: दोस्तों आप लोगो ने कभी न कभी LLB के बारे में तो सुना हि होगा और शायद आप भी LLB करने के बारे में सोच रहे हो वैसे अगर देखा जाए तो LLB एक अच्छा कैरिएर आप्शन हो सकता हैं

क्योकिं आज के समय में बढती हुई बेरोजगारी और महगाई के समय में आपके पास एक अच्छी नौकरी होनी आवश्यक हो गया हैं और यदि आप LLB का कोर्स कर लेते है तो आप एक वकील बन सकते हैं

जैसा की आप लोगो को पता हैं की भारत में आएदिन कुछ न कुछ लड़ाई झगड़े होते हि रहते हैं इसके बाद मुकदमा होता हैं तो उसको लड़ने के लिए वकील को Hire किया जाता है.

इतना हि नही आजकल की सभी फर्म, कंपनियों, और संस्थानों में सबके पास एक वकील की टीम होती हैं इससे ये पता चलता हैं की आज के समय में वकील की कितनी मांग हैं

वकील की मांग के हिसाब से उसकी कमाई भी बहुत ज्यादा होती हैं यहाँ पर आपको एक केस लड़ने के लिए लाखो रूपए तक मिल सकते हैं और आपको ऐसा भी पता होगा की बिना वकील के कोई केस नही लड़ा जा सकता हैं

लेकिन लोगो को LLB के बारे में उतनी अधिक जानकारी न होने के कारण डॉक्टर, इंजिनियर बन के रह जाते हैं इसलिए आज मैं आपको LLB से सम्बंधित सम्पूर्ण जाकारी देने वाला हूँ

जैसे की एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं? LLB Full Form in Hindi, LLB क्या है? LLB के लिए योग्यता, LLB के लिए आयु सीमा, 12 के बाद LLB कैसे करें, LLB के प्रकार, LLB के लिए फीस, LLB के बाद रोजगार के क्षेत्र, LLB की सैलरी इसके अलावा कुछ और भी महत्पूर्ण जानकारी जो आपको पता होनी चाहिये

यदि आप भी इन सब चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पड़ते रहिये तो चलिए अब जानते हैं की LLB full form in hindi क्या होता हैं?

LLB Full Form in Hindi(एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं)

तो हम सबसे पहले बात करते हैं की LLB full form in hindi क्या होता हैं? किसी भी कोर्स को करने से पहले हमारे पास उसके बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है हाई क्यों की अगर आपके पास उसके बारे में जानकारी हि नही होगी तो आप कैसे जान पाएंगे की वो आपके लिए सही हैं भी या नहीं.

LLB full form in hindi and english क्या होता हैं?

  • B – Bachelor of
  • L – Legislative
  • L- Law

LLB का full form Bachelor of Legislative Law होता हैं जिसका हिंदी में अर्थ विधायी क़ानून का स्नातक होता हैं इसके कुछ अन्य फुल फॉर्म भी होते हैं जैसे की

  • LLB – Bachelor of Law(कानून का स्नातक)
  • LLB – Bachelor of Liberal Law(उदार कानूनों का स्नातक)

इसके अलावा LLB का एक और full form होता हैं जिसको Legum Baccalaureus कहा जाता हैं यह एक लेटिन भाषा का शब्द है

यह भी पढ़े:-

LLB क्या है?

जैसा की अभी हमने जाना की LLB का full form Bachelor of Legislative Law होता हैं जिसका हिंदी में अर्थ विधायी क़ानून का स्नातक होता हैं LLB एक Graduation डिग्री हैं यदि आपलोग Law में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो LLB आपके लिए एक बहुत हे अच्छा विकल्प हो सकता हैं

LLB एक professional Law की डिग्री होती है इसमें Indian Law LLB और International Law के बारे में सीखाया जाता हैं इसके बाद में हमे लॉ की डिग्री मिओल जाती हैं इसको करने के बाद में हम आगे Post Graduation के बाद में हम LLM (Master’s of Law) भी कर सकते हैं

सबसे पहले Law की डिग्री इंग्लैंड में होती थी लेकिन आज के समय में यह विश्व भर में हैं भारत का सबसे पहला Law University का नाम National Law School of India University (NLSIU) हैं इसकी स्थापना बंगलौर में १९८७ में हुई थी यह यूनिवर्सिटी Law की पढाई करने के लिए बेस्ट मणि जाती हैं

यहाँ से law करने की इच्छा ज्यादातर law की पढाई करने वाले छात्रों होती हैं और ऐसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओ की जरूरत होती हैं जो की हम आगे जानेंगे.

LLB के लिए योग्यता

यदि आप LLB करना चाहते हैं तो आप तो आपको कम से कम कक्षा 12 तक की पढाई पूरी करनी होगी इसके साथ साथ आपको 50% से अधिक मार्क्स लाने होंगे. इसके बाद हे आप LLB के कोर्स को करने के लिए योग्य होते हैं

और अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं इसके बाद में ल्ल्ब करना चाहते हैं तो आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिये इसके बाद में ही आप LLB कर सकते हैं .

12th करने के बाद LLB का कोर्स 5 वर्षो का होता हैं जब की ग्रेजुएशन करने के बाद LLB का कोर्स 3 वर्षो का होता हैं

LLB के लिए आयु सीमा

बहुत सारे छात्र जो की law की पढाई करना चाहते हैं उनके मन में एक प्रश्न होता हैं की LLB के लिए आयु सीमा क्या होती हैं तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपका ग्रेजुएशन नही हुआ हैं तो आपको 5 साल वाला LLB का कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिये.

और यदि आका ग्रेजुएशन हो चूका हैं तो आप की उम्र ३० वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये इसी प्रकार से LLB के लिए आयु सीमा होती हैं.

LLB Entrance Exam

अगर आप लोग LLB सरकारी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से करना चाहते हैंतो इसके लिए आपको LLB Entrance Exam देना होगा जो की निम्नप्रकार हैं

LLB Entrance Exam Syllabus

LLB Entrance Exam का Syllabus निम्नप्रकार हैं

  • Analytical Reasoning
  • Logical Reasoning(1)
  • Logical Reasoning (2)
  • Reading Comprehension

CLAT Entrance Exam: इसका पूरा नाम Common Law Admission Test होता हैंयह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती हैं इसमें प्रवेश लेने के लिए छात्र को 12th में 45% से अधित मार्क्स लेन पड़ते हैं इसके बाद हे वह इसके लिए अप्लाई कर सकता हैं

LSAT Entrance Exam: इसका फुल फॉर्म Low School Admission Test होता हैं यह भी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा हैं लेकिन इसमें LLB और LLM दोनों के लिए परीक्षा होती हैं

AILET Entrance Exam: इसको National Law University Delhi के द्वारा आयोगित कराया जाता हैं इसके लिए पुरे देश के छात्र अप्लाई करके exam दे सकते हैं

LLB का सम्पूर्ण कोर्स समेस्टर के साथLLB का सम्पूर्ण कोर्स निम्न्लिखित हैं

Semester 1

  • Labor Law
  • Family Law
  • Crime
  • Women & Law

Semester 2

Mily Laws 2
Law of Tort & Consumer Protection Act
Constitutional Law
Professional Ethics


Semester 3

  • Law of Evidence
  • Human Right & International Law
  • Environmental Law
  • Arbitration, Conciliation & Alternative


Semester 4

  • Jurisprudence
  • Practical Training – Legal Aid
  • Property Law including the transfer of Property Act
  • International Economics Law


Semester 5

  • Civil Procedure Code
  • Interpretation of Statutes
  • Legal Writing
  • Land Laws including ceiling and other local laws
  • Administrative Law


Semester 6

  • Code of Criminal Procedure
  • Company Law
  • Practical Training – Moot Court
  • Practical Training 2 – Drafting
  • Criminology


LLB Optional Subjects

  • Contract
  • Trust
  • Women & Law
  • Criminology
  • International Economic Law

यह भी पढ़े:-

LLB के अंतर्गत कोर्स

LLB के अंतर्गत आपको अलग अलग कई सारे कोर्स चुनने के विकल्प मिल जाते हैं और इन सभी में आपको रोजगार के आचे साधन भी मिल जाते हैं तो आप अपनी पसंद के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.

  • Banking Law
  • Criminal Law
  • Corporate Law
  • Cyber Law
  • Family Law
  • Patent Attorney
  • Tax Law
जरूर पढ़े..  UPSC Full Form in Hindi | UPSC की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

LLB के लिए फीस

LLB का कोर्स करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं जिनमे से एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट होता हैं और इनकी फीस भी अलग अलग होती हैं

सरकारी कॉलेजों में LLB की फीस

यदि हम सरकारी कॉलेजों में LLB की फीस के बारे में बात करे तो आपको एक समेस्टर के 10 से 15 हजार रूपए के आसपास लग सकते हैं और उसकी एक साल की फीस ३० हजार रूपए के आसपास होती हैं अगर आप लोग इसमें 3 या 5 साल वाला कोर्स करना कहते हैं तो आपको 1 से १.5 लाख रुपयों तक का खर्चा आ सकता हैं

लेकिन इसके लिए आपको एंट्रेंस exam देना पड़ता हैं. इसके बाद हि आप इन सरकारी कॉलेजों में में एडमिशन लेकर LLB का कोर्स कर सकते हैं

प्राइवेट कॉलेजों में LLB की फीस

और यदि हम प्राइवेट कॉलेजों में LLB की फीस के बारे में बात करें तो आपको एक साल की फीस 1 लाख रूपए के आसपास होती हैं और अगर आप 3 या 5 साल का कोर्स करते है तो आपको 3 से 6 लाख तक फीस देनी पढ़ सकती हैं.

LLB करने के बाद जॉब के विकल्प

यदि LLB करने के बाद के बाद आप LLM(Master’s in Law)कर लेते हैं तो आपकी मांग और भी अधिक बढ़ जाती हैं क्योकि इसके बाद आप Law के professional कहलाते हैं और आपके लिए निम्न्लिखित विकल्प खुल जाते हैं.

  • Advocate
  • Corporate Counsellor/ Legal Advisor
  • Litigation Lawyer
  • Legal Analyst
  • Legal Researcher
  • Law Teacher / Lecturer
  • Government Services etc.

LLB के बाद जॉब प्रोफाइल्स

LLB करने के बाद में आपको निम्लिखित जॉब प्रोफाइल्स में काम करने का मौका मिल सकता हैं.

  • Government counsel
  • criminal lawyer
  • Celtex Lawyers
  • clerk
  • legal advisor
  • law officer
  • Junior Judicial Assistant
  • legal general manager
  • legal advisor
  • criminal lawyer
  • ank advocate
  • claims manager
  • Bema Advocate
  • legal officer on board
  • senior law officer
  • senior legal officer
  • magistrate
  • law reporter
  • sub magistrate
  • District and Sessions Judge
  • notary lawyer

LLB के बाद रोजगार के क्षेत्र

LLB के कोर्स को करने के बाद रोजगार के बहुत से क्षेत्र खुल जाते हैं और आज के समय में वकीलों की मांग होने के कारण रोजगार भी आसानी से मिल जाता हैं LLB के बाद रोजगार के कुछ मुख्य क्षेत्र निम्न्लिखित हैं-

  • Colleges & Universities
  • Courts & Judiciary
  • Law Firms
  • MNCs
  • Bank Legal Dept

इन क्षेत्रो में आपको आसानी से रोजगार मिल सकता हैं.

LLB की सैलरी

अगर हम LLB की सैलरी की बात करें तो इसमें कोई एक अमाउंट नही बताया जा सकता क्युकी इसमें अलग अलग क्षेत्र हैं और अलग अलग प्रकार की नौकरियां हैं जहा आपका अलग अलग वेतन मिलता हैं और आज के समय में आपकी योग्यता के अनुसार सैलरी मिलती हैं काफी सारे लोग महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं

और अगर आप लोग किसी सरकारी फर्म के लिए काम करते हैं तो आप साल के 2 से 6 लाख रूपए तक कमा सकते हैं

LLB करने के फायदे

अगर आप LLB का कोर्स कर रहे हैं या करने का सोच रहे हैं तो आपको ये पता होना आवश्यक की LLB कोर्स कने के क्या क्या फायदे हैं जिससे आपका मनोबल और अधिक बढेगा LLB करने के फायदे निम्न लिखित हैं-

  • LLB कने के बाद आपको कानून की आची समझ होगी जिससे आप अपने कर्तव्यों और कार्यो को सही तरह से कर पाएंगे और दुसरो को भी इसके बारे में सीखा पाएंगे क्यों.
  • कानून के बारे में समझना इतना आसन नही होता हैं इसलिए पोलिटिकल साइंस को एक कथीर विषय मन जाता हैं लेकिन आप LLB कने के बाद इसको आप बहुत आचे से समझने लगेंगे
  • लोगो को लगता है की LLB करने के बाद आप सिर्फ एक वकील हि बन सकते हैं लेकिन ऐसा नही हैं LLB करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाते हैं जिनमे आप अपना करियर बना सकते हैं
  • LLB करने के बाद में आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलती हैं जिससे आप अपनी जरूरतों के आलावा अपने शौखो को भी पूरा कर सकते हैं
  • LLB कने के के बाद आपको इज्जत भी बहुत मिलती हैं सभी लोग आपको सम्मान की नजर से देखते हैं और लोग आपको वकील साहब से नाम ने बुलाते हैं

ऐसे हे कई और भी फायदे हैं जो आपको LLB करने के बाद मिलते हैं.

Top 10 Best Law College in India

यदि हम अब बात करे की भारत में LLB का कोर्स करने के लिए Top 10 best Law College कौन से हैं तो उनकी लिस्ट निम्न लिखित हैं

  • National Law School Of India University जो की बैंगलोर में हैं
  • Nalsar University Of Low – जो की हैदराबाद में हैं
  • Jindal Global Low School – जो की सोनीपत में हैं
  • National Low University – जो की दिल्ली में हैं
  • Rajiv Gandhi Of School intellectual property Low Indian Institute of technology – जो की आईआई टी खडगपुर में हैं
  • National Low University – जो की जोधपुर में हैं
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी – जो की गांधीनगर में हैं
  • National University of Juridical Science– जो की कोलकातामें हैं
  • Aligarh Muslim University – जो की अलीगढ में हैं
  • Faculty Of Low University Of Delhi – जो की दिल्ली में हैं

LLB के अन्य Full Form in Hindi

LLB के कुछ और फुल फॉर्म जो की अलग अलग जगहों पर इस्तेमाल किये जाते हैं

  • LLB – Bachelor of Law
  • LLB – Bachelor of Legislative Law
  • LLB – Bachelor of Liberal Law
  • LLB – Legum Baccalaureus

यह भी पढ़े:-

LLB Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

llb full form in hindi

FAQs – LLB Full Form in Hindi

हालहिं में आपके द्वारा LLB Full Form in Hindi से सम्बंधित पूछे गये प्रश्न निम्न्लिखित हैं

एलएलबी में कितने विषय होते हैं?

LLB एक ऐसा कोर्स हैं जिसके अंदर आप अपने मन पसंद विषय चुन सकते हैं इसके अंतर्गत इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ह्यूमन राइट्स आदि विषय आते हैं

वकील बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

यदि आपका ग्रेजुएशन नही हुआ हैं तो आपको 5 साल वाला LLB का कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिये.
और यदि आका ग्रेजुएशन हो चूका हैं तो आप की उम्र ३० वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये इसी प्रकार से LLB के लिए आयु सीमा होती हैं.


एलएलबी को हिंदी में क्या कहते हैं?

LLB का full form Bachelor of Legislative Law होता हैं जिसका हिंदी में अर्थ विधायी क़ानून का स्नातक होता हैं


एलएलबी कौन कर सकता है?

यदि आप LLB करना चाहते हैं तो आप तो आपको कम से कम कक्षा 12 तक की पढाई पूरी करनी होगी इसके साथ साथ आपको 50% से अधिक मार्क्स लाने होंगे. इसके बाद हे आप LLB के कोर्स को करने के लिए योग्य होते हैं
और अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं इसके बाद में ल्ल्ब करना चाहते हैं तो आपके ग्रेजुएशन में कम


एलएलबी की 1 साल की फीस कितनी होती है?

LLB का कोर्स करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं जिनमे से एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट होता हैं और इनकी फीस भी अलग अलग होती हैं सरकारी कॉलेजों में LLB की फीस सालाना 1 से 1.5 लाख रूपए तक और प्राइवेट कॉलेजों में LLB की फीस 3 से 6 लाख रूपए सालाना तक होती हैं

आज आपने क्या सीखा – LLB Full Form in Hindi

आज आपने सीखा की एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं? LLB Full Form in Hindi, LLB क्या है? LLB के लिए योग्यता, LLB के लिए आयु सीमा, 12 के बाद LLB कैसे करें, LLB के प्रकार, LLB के लिए फीस, LLB के बाद रोजगार के क्षेत्र, LLB की सैलरी इसके अलावा कुछ और भी महत्पूर्ण जानकारी जो आपको पता होनी चाहिये

मुझे उम्मीद हैं की आपको LLB Full Form in Hindi से संबधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी यदि इसके सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं

धन्यवाद्

Sharing Is Caring:

Leave a Comment