KYC Full Form in Hindi | KYC का Full Form क्या हैं?

KYC full form in hindi आजकल चाहें ऑनलाइन कोई पेमेंट app का इस्तेमाल करना हो या बैंक में खाता खुलवाना हो सभी जगह KYC जरूरी हो गयी हैं आप किसी भी बैंक दो देख लीजिये सभी अपने ग्राहकों को KYC करवाने को कहते हैं

लेकिन हमे नही पता होता की KYC Full Form in Hindi क्या हैं? KYC क्या हैं? KYC के लिए जरूरी Documents List, ई -केवाईसी क्या हैं ? केवाईसी के प्रकार क्या हैं? कहाँ कहाँ चाहिये KYC, KYC का महत्व क्या हैं? और केवाईसी के फायदे क्या हैं?

लेकिन आज इन सभी के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली हैं जिससे आपको दोबारा कभी गूगल पर KYC Full Form in Hindi, केवाईसी क्या हैं?(What is KYC?) सर्च न करना पड़े.

KYC आज के समय में बहुत हि जरूरी हो चूका हैं क्यों आज के समय में सबकुछ ऑनलाइन हो जाने की वजह से सही गलत की पहचान करने में भूल हो जाती हैं जिसके कारण कई प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड हो जाते हैं

तो बिना समय को बर्बाद किये जानते हैं KYC full form in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…

Table of Contents

KYC Full Form in Hindi

तो सबसे हम जानते हैं की KYC Full Form in Hindi या KYC ka full form क्या होता हैं?

  • K – Know
  • Y – Your
  • C – Customer

KYC का full form Know Your Customer(अपने कस्टमर को जानना) होता हैं

यह भी पढ़े:-

केवाईसी क्या हैं?(What is KYC?)

KYC का पूरा नाम Know your Customer होता हैं इसके माध्यम से कस्टमर के बारे में जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और व्यकिगत जानकारी एकत्र की जाती हैं जब भी हम लोग लोन, fixed deposite, और म्यूच्यूअल फंड्स जमा करते हैं तो हमें kyc करना पड़ता हैं

ज्यादातर देखा जाये तो एक स्थान पर एक बार हे KYC कराई जाती है लेकिन कभी अगर अकाउंट बंद हो जाता हैं तो उसके लिए आपको दोबारा से KYC करनी पद सकती हैं

अगर हम थोडा kyc के इतिहास के बारे में बात करें तो सबसे पहले kyc भारत सरकार के द्वारा २००२ में आई थी इसके बाद इसे २००४ में घोषणा की गयी की सभी बैंक के ग्राहकों से kyc होनी चाहिये इसके बाद २००5 में RBI बैंक के द्वारा सभी बैंक के ग्राहकों के लिए kyc अनिवार्य कर दी गयी

तब से आजतक सभी बांको और ऑनलाइन Payments Portal में kyc होने लगी ऑनलाइन के लिए सबसे बड़ा उदहारण हमारा paytm हि हैं बिना kyc किये हम paytm के सारे features का भी इस्तेमाल नही कर सकते हैं.

KYC Documents की आवश्यक List

किसी भी जगह KYC करने के लिए कुछ जरूरी documents की आवश्यकता होती हैं जो की दो प्रकार के होते हैं

पहचान प्रमाण – इनमे से कोई एक

पहचान प्रमाण के लिए आप निम्न्लिखित documents का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • वोटर आईडी(Voter ID)
  • बैंक पासबुक(Bank Passbook)

पते का प्रमाण – इनमे से कोई एक

पते के प्रमाण के लिए आप निम्न्लिखित documents का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • किराये का समझौता(Rent Agreement)
  • ड्राइविंग लाइसेंस(Driving License)
  • आधार कार्ड(Adhar Card)
  • हाल ही की डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट(Latest Demat Account Statement)
  • हाल ही में मिला लैंडलाइन या मोबाइल बिल(Latest Landline or Mobile Bill)
  • बिजली बिल(Electricity Bill)
  • पासपोर्ट कॉपी(Passport)
  • नवीनतम बैंक पासबुक(Latest Bank Statement or Pass Book)
  • राशन कार्ड(Ration Card)
  • वोटर आईडी(Voter ID)

ई -केवाईसी क्या हैं ?(What is e-KYC in hindi)

E-KYC का पूरा नाम Electronic – Know Your Customer होता हैं जिसका उपयोग आजकल हर एक बैंक और online payment portal करते हैं E-KYC के द्वारा किसी भी कस्टमर की identity का लगाने के लिए किया जाता हैं जिसमे हमरे आधार कार्ड का महत्वपूर्ण रोल होता हैं.

क्योकि हमारे आधार कार्ड में हमारी सम्पूर्ण जानकारी की साथ हमारे फिंगरप्रिंट होते हैं जिसे द्वारा हमारी identity का पता लगाया जाता हैं और इसमें हम लोगो को किसी भी प्रकार के पेपर का और सिग्नेचर का इस्तेमाल नही करना होता हैं यह पूरी तरह से डिजिटल होता हैं.

ई -केवाईसी करने के लिए हमे सिर्फ अपनी फोटो, आधार और पैन कार्ड की हि आवस्यकता होती हैं. यह केवाईसी का इलेक्ट्रॉनिक रूप होने के कारण इसको ई -केवाईसी कहा जाता हैं.

KYC की जरूरत कहा पर होती हैं?

KYC की जरूरत आज के समय में काफी सारे जगहों पर होती हैं यदि आप किसी बैंक में account, लोन लेना, digilocker लेने में , mutual funds खरीदने में , credit card बनवाने में , पोस्ट ऑफिस RD, बीमा आदि चीजों के लेनदेन के लिए KYC की जरूरत पड़ती हैं

यदि आज के समय में आप बैंक account खुलवाना चाहते हैं तो बिना KYC के से नही हो पायेगा क्युकी बैंक account खुलवाने के लिए KYC अनिवार्य हो गया हैं

केवाईसी के प्रकार(Types of KYC)

ई -केवाईसी निम्न्लिखित दो प्रकार की होती हैं

  • Offline KYC
  • Online KYC

Offline KYC क्या हैं

ऑफलाइन KYC में सब कुछ पेपर पर हि होता अहिं इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ता हैं और इसके बाद आपको फ्रॉम लेकर भरना होता हैं इसके बाद आपको अपनी फोटो सिग्नेचर के साथ साथ पहचान पत्र की जानकारी फॉर्म में भरनी होती हैं

यह भी पढ़े:-

Online KYC क्या हैं

online KYC Offline KYC के काफी अलग होती हैं इसमें आपको पेपर की जरूरत नही पड़ती यहाँ पर सब कुछ आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर से करना होता हैं इसमें आपको अपने signature नही करने होते हैं.यहाँ पर आपके आधार और पैन कार्ड के details के आधार पर सब कुछ होता हैं

जरूर पढ़े..  UPSC Full Form in Hindi | UPSC का Full Form क्या है?

KYC कराने की जरूरत क्यों होती हैं

KYC कराने से कस्टमर की जानकरी जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, और फिंगरप्रिंट का data बैंको के पास जाता है जिससे कस्टमर की असली जानकारी के बारे में पता चलता हैं.

इससे किसी भी बैंक में होने वाले अवैध कार्यो को रोका जा सकता हैं जैसा की आपको पता हि होगा की कोई भी गलत काम करने वाला व्यक्ति अपनी पहचान छुपा कर हे गलत काम करता हैं लेकिन KYC के होते हुए वो ऐसा नही कर पायेगा

क्युकी KYC करते वक्त जो हमारा आधार कार्ड इस्तेमाल होता हैं उसमे unique जानकारी होती हैं और अगर कोई व्यक्ति ऐसा कुछ करने को सोचता हैं तो उसके बारे में KYC के जरिये पता चल जायेगा

बैंक के पास KYC की पूरी जानकारी होने की वजय से उसको कभी भी पकड़ा जा सकता हैं

और अगर कोई अपने खाते हो 6 महीने से अधिक समय तक इस्तेमाल नही करता हैं तो तो उसका खाता बंद क्र दिया जाता हैं इसके बाद उसको फिर से चालू करने के लिए KYC करनी पड़ती हैं

KYC का महत्व क्या हैं?

आज के समय में KYC का बहुत हि ज्यादा महत्व हैं क्योकि यदि हम बैंक में KYC करा लेते हैं तो बैंक को हमारी पहचान करने में आसानी रहती हैं जिससे सभी कार्यों के प्रोसेस में बहुत कम समय लगता हैं और इससे धोखा धडी से भी बचा जा सकता हैं

SBI में KYC

यदि आप SBI में KYC करना चाहते हैं तो आप निम्न्लिखित steps को पड़कर बहुत हे आसानी से कर सकते हैं:-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले SBI BANK KYC Form प्रिंट करना होगा
  • उसमे ऊपर की तरफ पासपोर्ट साइज़ का फोटो चिकाएं
  • Branch Code – यह पर आपको अपनी बैंक के ब्रांच कोड को लिखना हैं
  • CIF NO – CIF का FULL FORM – Customer Inforamation File होता हैं यह ११ अंको का होता हैं इसे लिख दें.
  • Account Number – KYC के Form में खाता संख्या बहुत हे जरूरी चीज़ होती हैं कृपया हि ध्यान से भरें
  • candidate’s Name – यहाँ पर आपको अपना नाम लिख देना हैं नाम गलत होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता हैं तो इसे ध्यान से भरें
  • Date of Birth – इसमें आपको अपनी जन्म तिथि भरनी हैं ध्यान रखे की आपकी जन्म तिथि गलत न हो
  • Address – इसके बाद आपको address वाले section में अपना वो address डालना हैं जो आपके आधार या पैन कार्ड में पड़ा हो यदि address गलत होगा तो आपको आगे चलकर दिक्कत हो सकती हैं
  • Kind of Business – इस section में आपको अपने व्यवसाय या अपनी नौकरी के बारे में लिखना हैं
  • Annual Income – सबसे लास्ट में आपको अपनी वर्षित इनकम के बारे में जानकारी देनी है
  • Mobile No. – यहाँ पर आपको अपना वो फ़ोन नंबर डालना हैं जो आपके खाते से लिंक हो क्युकी इसी में आपके सारे बैंक से सम्बंधित sms आयेंगें
  • इसके अलावा आपको आपके पैन कार्ड के नंबर , आधार कार्ड के नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल id के साथ आपको अपने फॉर्म को भरना हैं

केवाईसी के फायदे(Benefits of KYC)

यदि हम KYC के फायदों के बारे में बात करें तो इसके कई सारे फायदे है जो की निम्न लिखित हैं

  • KYC की सुविधा सभी Customers के लिए पूरी तरह से मुफ्त होती हैं
  • इससे चोरी और धोखेबाजी जैसी समस्याएं बहुत कम हो जाती हैं
  • KYC की मदद से बैंक के पास उनके ग्राहक के बारे में सही जानकारी प्राप्त होती हैं
  • इस काम का प्रोसेस बहुत हे तेज होता हैं इसका वेरिफिकेशन आपके फ़ोन नंबर में व्हेजे गये कोड से कर लिया जाता हैं
  • इसकी सहायता से बैंक को ग्राहक खोजने में आसानी रहती हैं

यह भी पढ़े:-

FAQs – KYC Full Form in Hindi

यहाँ पर KYC Full Form in Hindi से संबधित कुछ महवपूर्ण सवाल हैं

kyc का पूरा नाम क्या हैं ?

kyc का पूरा नाम या KYC का full form “Know Your Customer”(अपने कस्टमर को जानना) होता हैं

केवाईसी कराने से क्या फायदा?

यदि हम KYC के फायदों के बारे में बात करें तो इसके कई सारे फायदे है जो की निम्न लिखित हैं

1. KYC की सुविधा सभी Customers के लिए पूरी तरह से मुफ्त होती हैं
2. इससे चोरी और धोखेबाजी जैसी समस्याएं बहुत कम हो जाती हैं
3. KYC की मदद से बैंक के पास उनके ग्राहक के बारे में सही जानकारी प्राप्त होती हैं
4. इस काम का प्रोसेस बहुत हे तेज होता हैं इसका वेरिफिकेशन आपके फ़ोन नंबर में व्हेजे गये कोड से कर लिया जाता हैं
5. इसकी सहायता से बैंक को ग्राहक खोजने में आसानी रहती हैं

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा केवाईसी बैंक खाते में किया गया है?

इसके लिए आपको सीवीएल केवाईसी वेबसाइट पर जाकर और ‘केवाईसी पर पूछताछ’ बटन पर क्लिक करके आप अपनी kyc के बारे में पता लगा सकते हैं अपने आधार आधारित केवाईसी पंजीकरण की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं

हम क्यों करते हैं kyc

आज के समय में KYC का बहुत हि ज्यादा महत्व हैं क्योकि यदि हम बैंक में KYC करा लेते हैं तो बैंक को हमारी पहचान करने में आसानी रहती हैं जिससे सभी कार्यों के प्रोसेस में बहुत कम समय लगता हैं और इससे धोखा धडी से भी बचा जा सकता हैं

KYC क्या है?

KYC का पूरा नाम Know your Customer होता हैं इसके माध्यम से कस्टमर के बारे में जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और व्यकिगत जानकारी एकत्र की जाती हैं जब भी हम लोग लोन, fixed deposite, और म्यूच्यूअल फंड्स जमा करते हैं तो हमें kyc करना पड़ता हैं

बैंक केवाईसी का मतलब क्या होता है?

बैंक केवाईसी का मतलब ये होता हैं की इसके द्वारा आपकी बैंक को आपकी जानकारी मिलेगी जिससे आपके साथ किसी भी प्रकार की समस्या और धोखा धडी न हो

केवाईसी के लिए क्या क्या कागज चाहिए?

केवाईसी के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड पैनकार्ड और आपकी फोटो होनी चाहिये इसकी सहयते से आप केवाईसी करा सकते हैं

केवाईसी कितने दिन में हो जाती है?

केवाईसी करने में 1 से 2 दिनों तक का समय लग सकता हैं

KYC nubmber क्या हैं?

KYC number एक ऐसा number होता हैं जिसके द्वारा बैंक आपके पते और आपसे सम्बंधित जानकारी का पता लगता हैं

बैंक में केवाईसी अपडेट कैसे करें?

बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको अपनी बैंक में जाकर केवाईसी अपडेट करनी होगी इसके लिए आपको आने साथ अपन बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर जाना होगा.

आज आपने क्या सीखा – KYC Full Form in Hindi

आज हम लोगो ने सीखा की KYC Full Form in Hindi क्या हैं? KYC क्या हैं? KYC के लिए जरूरी Documents List, ई -केवाईसी क्या हैं ? केवाईसी के प्रकार क्या हैं? कहाँ कहाँ चाहिये KYC, KYC का महत्व क्या हैं? और केवाईसी के फायदे क्या हैं? इसके अलावा कुछ और महवपूर्ण जानकारी.

मुझे उम्मीद हैं की आपको इस पोस्ट की माध्यम से आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गये होंगे और आपको दोबार गूगल पर KYC Full Form in Hindi क्या हैं? KYC क्या हैं? सर्च करने की आवस्यकता नही पड़ेगी

यदि आपको KYC Full Form in Hindi से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आज नीचे कमेंट्स में साझा कर सकते हैं

धन्यवाद | जय हिन्द | वन्दे मातरम |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment