ITI Full Form In Hindi | ITI का Full Form क्या होता हैं

ITI full form in hindi: जैसा की आपलोगों को पता हि हैं की भारत में बेरोजगारी का इस्तर क्या हैं इसका एक बहुत बड़ा कारण हैं की लोगो के पास डिग्रीयां तो बहुत हैं लेकिन किसी भी प्रकार की स्किल नही हैं जिसके वजह से पढाई करने के बाद उनको बेरोजगारी का सामना करना पड़ता हैं.

इसी समस्या को हल करने के लिए ITI एक बहुत अच्छा उपाय हैं क्युकी कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के बाद आईटीआई एक बहुत बड़ा अवसर देती हैं इसके द्वारा आप कई प्रकार की स्किल्स सीख सकते हैं इसमें आपको Theory के स्थान पर आपको Practical करके सिखाया जाता हैं और आपकी skills को निखारा जाता हैं.

इस कोर्स को करने से आप बेरोजगारी का सामना करने से बच सकते हैं और कॉर्एपोरेट सेक्कटर में अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी ले सकते हैं

आज के समय में बहुत लोग ITI करना कहते हैं लेकिन उनको आईटीआई के बारे में जानकारी का आभाव होने के कारण वह आईटीआई नही कर पाते

लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की ITI full form in hindi क्या होता हैं? ITI क्या हैं? ITI में Admission का प्रोसेस, सही ITI Trade कैसे चुने? आईटीआई कोर्स में समय अवधी, ITI Course के लिए योग्यता, आईटीआई में कौन से कोर्स होते हैं, ITI करने में फीस कितनी लगती है? इसके अलावा और भी बहुत कुछ जो आगे चलकर आपके बहुत काम आएगा

तो फिर चलिए शुरू करते हैं समय को बिना बर्बाद किये और जानते हैं की ITI full form in hindi क्या होता हैं?

Table of Contents

ITI Full Form In Hindi

तो हम सबसे पहले जान लेते हैं की की ITI ka full form kya hota hai या ITI full form in hindi:-

  • I – Industrial(औद्योगिक )
  • T – Training( प्रशिक्षण)
  • I – Institute(संस्थान)

ITI ka full form Industrial Training Institute(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होता हैं

यह भी पढ़े:-

ITI क्या हैं – What is ITI

आईटीआई का पूरा नाम (ITI ka full form) Industrial Training Institute(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होता हैं इसको करने के लिए छात्र को

यदि हम आईटीआई में कोर्स के बारे में बात करे तो इसमें दो प्रकार के कोर्स होते है पहला इंजीनियरिंग और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग इनके अनतेरगत बहुत सारे कोर्स आते हैं जिनको 8वी या 10वीं या 12वीं पास करने के बाद किये जा सकते हैं

पास होना चाहिये इसके बाद वह आईटीआई के लिए अप्लाई कर सकता हैं

इस कोर्स में छात्रों को इंडस्ट्रीज में होने वाले कार्यो का प्रसिक्षण दिया जाता जाता हैं इसमें Theory के स्थान पर Practical पर जोर दिया जाता हैं जिससे आगे चलकर वह इंडस्ट्रीज में अच्छी नौकरी कर पाए और आचा खासा पैसा कम सके

इस कोर्स को करने के लिए कई ट्रेड मिल जाती हैं जैसे मकैनिक, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर आदि आपलोग अपने इंटरेस्ट के अनुसार उनको चुन सकते हैं

इस कोर्स को करने के लिए आपको ज्यादा किताबी ज्ञान की अवश्यकता नही होती क्युकी यहाँ पर आपको सब कुछ प्रतिक्ले करना होता हैं जिससे आगे चलकर अच्छी सैलरी वाली नौकरी लग सके

ITI में Admission का प्रोसेस

आईटीआई में एडमिशन का प्रोसेस बहुत हि आसन होता हैं जब भी आईटीआई का फॉर्म निकाले तो आप अप्लाई कर दो फॉर्म को अप्लाई आप दो प्रकार से कर सकते हो पहला ऑनलाइन और दुरसा ऑफलाइन.

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं और यदि आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप किसी भी आईटीआई कॉलेज में जाकर फॉर्म को भर के जमा कर सकते हैं

जैसे हे फॉर्म के लिए अप्लाई कर देता हैं इसके बाद आपके पास एडमिट कार्ड आता हैं फिर आपको परीक्षा देनी होती हैं यदि आपके अच्छे अंक आते है तो आपका एडमिशन आईटीआई में हो जाता हैं

ITI Trade कैसे चुने

आईटीआई करने से पहले से पहले आपको ITI Trade चुननी होती हैं और सही ट्रेड चुनना बहुत हि जरूरी होता हैं क्युकी इसमें आपको 2 वर्ष तक का समय देना हैं ट्रेड चुनते वह जल्दबाजी न करे ITI की वाही Trade चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो और उसमे आप अधिक से अधिक मेहनत कर सकें.

ITI Trade चुनते समय आपको अन्य लोगो के द्वारा बताये गये अलग अलग ट्रेड में नही जाना हैं जब तक आपका उस ट्रेड में इंटरेस्ट नहीं होगा तब तक आप ITI का कोर्स सही से नही कर पाएंगे

काफी बार ऐसा होता होता हैं की आप वो ट्रेड लेना चाहते हो वो उस कॉलेज में न हो तो आपको अपनी ट्रेड नही कॉलेज या इंस्टिट्यूट बदलना हैं इसके बाद हे उसमे एडमिशन लेना हैं

आईटीआई की कुछ प्रमुख ट्रेड्स निम्नलिखित हैं:-

  • Plumber
  • Electrician
  • Electronic Mechanic
  • Stenography (English, Hindi)
  • Computer Operating & Programming Assistant
  • Electrical
  • Fitters
  • Welder
  • Mechanic Motor Vehicle (MMV)
  • Stenography (English, Hindi)
  • Computer Operating & Programming Assistant

यह भी पढ़े:-

आईटीआई में कौन से कोर्स होते हैं

यदि हम आईटीआई में कोर्स के बारे में बात करे तो इसमें दो प्रकार के कोर्स होते है पहला इंजीनियरिंग और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग इनके अनतेरगत बहुत सारे कोर्स आते हैं जिनको 8 वी या 10वीं या 12वीं पास करने के बाद किये जा सकते हैं

आईटीआई कोर्स लिस्ट

  • Wiremen
  • Pump Operator
  • Motor Driving-Cum- Mechanic Engineering
  • Desktop Publishing Operator
  • Digital Phhtographer
  • Dress Making
  • Surface Ornamentation Techniques(Embroidery)
  • Baker & Confectioner
  • Web Designing and Computer Graphics
  • Computer Operator and Programing Assistant
  • Multimedia Animation and Special Effects
  • Diesel Mechanic Engineering
  • Draughtsman (Civil)Engineering
  • Turner Engineering
  • Tool & Die Maker Engineering
  • Dress Making
  • Electrician
  • Fitter
  • Surveyor
  • Firemen
  • Mechanical
  • It(Information Technology)
  • Manufacture Foot Wear
  • Information Technology & E.S.M Engineering
  • Secretarial Practice
  • Machinist Engineering
  • Hair & Skin Care
  • Refrigeration Engineering
  • Fruit & Vegetable Processing
  • Mechanical Instrument Engineering
  • Bleaching & Dyeing Calico Print
  • Vessel Navigator
  • Cabin or Room Attendant
  • Computer- Aided Embroidery And Designing
  • Corporate House Keeping
  • Counselling Skills
  • Creche Management
  • Driver Cum Mechanic(Light Motor Vehicle)
  • Data Entry Operator
  • Domestic House Keeping
  • Event Management
  • Institution House Keeping
  • Insurance Agent
  • Weaving Technician
  • Library & Information Science
  • Medical Transcription
  • Network Technician
  • Old Age Cre Assistant
  • Para Legal Assistant or Munshi
  • Preparatory School management(Assistant)
  • Fashion Design and Technology
  • Finance Executive
  • Fire Technology
  • Floriculture an Landscaping
  • Footwear Maker
  • Basic Technology
  • Heath Safety and Environment
  • Heath Sanitary Inspector
  • Hospital House Keeping
  • Office Assistant cum Computer Operator
  • Plate Maker cum Impostor
  • Preservation of Fruits and Vegetables
  • Human Resource Executive
  • Leather Goods Maker
  • Litho Offset Machine Minder
  • Marketing Executive
  • Cane Willow and Bamboo Worker
  • Catering and Hospitality Assistant
  • Tourist Guide
  • Cutting and Sewing
  • Process Cameraman
  • Secretarial Practice(English)
  • Photographer
  • Craftsman Food Production(General)
  • Craftsman Food Production(Vegetarian)

ITI करने में फीस कितनी लगती है? (ITI Course Fee)

यदि हम आईटीआई के कोर्स की फीस के बारे में बात करें तो ये हर कॉलेज में अलग अलग हो सकती हैं यदि हम सरकारी कॉलेज के बात करें तो इसमें आपको एक भी रूपए की फीस नही देनी होती हैं यह पूरी तरह से मुफ्त होता हैं

जरूर पढ़े..  BSc Full Form in Hindi | BSc ka Full Form क्या होता हैं

वहीं अगर हम लोग प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो आईटीआई कोर्स की फीस 20000 रूपए से 30000 रूपए तक हो सकती हैं या फिर 20 हजार से कम भी हो सकती हैं यह आपने किस कॉलेज में एडमिशन लिया हैं उस पर पूरी तरह से निर्भर करता हैं

यदि आपका कॉलेज ज्यादा अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध करा रह हैं तो उसकी फी 20 हजार से अधिक भी हो सटी हैं

आईटीआई कोर्स में समय अवधी

आईटीआई कोर्स का उद्देश्य हैं की आईटीआई के सभी छात्रों को काम करने लायक बनाना इसके लिए अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग अवधी निर्धारित की गयी हैं जिनमे से कुछ बहुत हे जल्दी हो जाते हैं तो किन्ही में कुछ समय लग जाता हैं लेकिन यहाँ से सीखने के बाद वह काम करने लायक हो जाता हैं

यदि हम आईटीआई कोर्स अवधी की बात करें इसके सबसे छोटे कार्य की अवधी 6 महीने और सबसे बड़े कोर्स की अवधी 2 वर्ष होती हैं

ITI Course के लिए योग्यता

आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेने की लिए कुछ योग्यतो की आवश्यकता होती हैं जो की निम्न्लिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का कम से कम 10th की परीक्षा पास होना चाहिये वह इससे अधिक भी हो सकता हैं
  • उसके 10th की परीक्षा में कम से कम 35% मार्क्स होने अनिवार्य हैं
  • आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिये

आईटीआई के फॉर्म कब निकालते हैं

आईटीआई के फॉर्म हर साल जुलाई के महीने में निकालते हैं जैसे हे फॉर्म निकाले आप फॉर्म के लिए अप्लाई कर दे क्युकी अगर आप लास्ट date के लिए इंतजार करेंगे तो साईट बिजी होने के कारण सायद न हो पाए

ITI Application फीस

आईटीआई के application की फीस अलग अलग categories

General250/-
OBC250/-
ST150/-
SC150/-

ITI Official Website | आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइट

आईटीआई डिप्लोमा के बाद नौकरी कैसे मिलेगी

अब काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होगा की अगर हम लोगो ने आईटीआई का कोर्स क्र लिया तो हमको नौकरी मिलेगी या नही तो मैं आपको बता दूँ की यदि एक बार आप आईटीआई का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते हैं

यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो और भी अच्छा हैं लेकिन इसके लिए आपको परीक्षा और इंटरव्यू भी देना पड़ सकता हैं इसको पास करने के बाद आप को सरकारी विभादो में नौकरी मिल जाएगी

सरकारी नौकरी की खास बात यह भी है की आपको प्राइवेट नौकरियों से अधिक वेतन भी मिलेगा काम भी कम करना पड़ता हैं

आईटीआई डिप्लोमा के बाद कितनी सैलरी मिलती हैं

यदि हम आईटीआई की सैलरी की बात करें तो यह कुछ कन्फर्म नही होती अगर हम प्राइवेट जॉब में बात करें तो आपको १५००० से २५००० रूपए तक मिल सकते हैं ये भी उस कंपनी पर निर्भर करता हैं

और वाही अगर हम सरकारी नौकरी की बात करे तो जैसे मेट्रो, रेलवे आदि स्थानों में आपको अगर जॉब मिल जाती हैं तो तो आपको ३०००0 से ५०००० रूपए तक की सैलरी भी मिल सकती हैं

आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?

आईटीआई करने के बहुत सरे फायदे हैं जो की निम्न लिखित हैं:-

  • आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जो कम से कम रुपयों में हो जाता हैं अन्य कोर्स के मुकाबले और इसको गरीब घर के बच्चे भी कर सकते हैं
  • यदि हम आईटीआई कर लेते हैं तो हमे काफी साड़ी चीजों का ज्ञान होता हैं जो आगे चलकर हमारे रोज मर्रा के कामो में मदद करता हैं
  • आईटीआई करने के बाद हमारे सामने जॉब करने के लिए काफी सारे दरवाजे खुल जाते हैं जिसे हम अपनी मन पसंद जॉब कर सकते हैं ओर काफी अच्छा पैसा कम सकते हैं
  • यदि देखा जाये तो ज्यदटर स्कूल कॉलेज की शिक्षा theory के आधार पर होती हैं लेकिन आईटीआई में आपको सबकुछ प्रक्टिक्ले करके सिखाया जाता है
  • ज्यादातर कोर्स को अगर देखा जाये तो उनको करने में 3 से 4 साल तक लग जाते हैं लेकिन आईटीआई सिर्फ 2 वर्षो में हो जाता हैं
  • हम सीधे 10 वी या 12वी की परीक्षा को पास करके आईटीआई ज्वाइन कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए जरूरी documents

अगर आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिये तभी आप आईटीआई के लिए अप्लाई कर सकते हैं वो सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स निम्न्लिखित हैं:-

  • 10th या 12th की मार्कशीट Certificate के साथ
  • Entrance Exam देने के लिए मिला हुआ एडमिट कार्ड
  • Transfer Certificate
  • Merit List में नाम
  • जाती प्रमाण पत्र
  • Identity Certificate जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस

इन सभी डाक्यूमेंट्स के बाद हि आप आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं

Popular ITI Collage in India

  • Indian Institute of Technology (IIT), Goa
  • Indian Institute of Technology (IIT), Palakkad
  • Indian Institute of Technology (IIT), Tirupati
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Jodhpur
  • Indian Institute of Technology (IIT), Mumbai
  • Indian Institute of Technology (IIT), Patna
  • Indian Institute of Technology (IIT), Delhi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Ropar
  • Indian Institute of Technology (IIT), Mandi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee
  • Indian Institute of Technology (BHU), Varanasi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Jammu
  • Indian Institute of Technology (IIT), Gandhi Nagar
  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhubaneshwar
  • Indian Institute of Technology (IIT), Hyderabad
  • Indian Institute of Technology (IIT), Bhilai
  • Indian Institute of Technology (IIT), Madras
  • Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati
  • Indian Institute of Technology (IIT), Indore

यह भी पढ़े:-

FAQs – ITI Full Form In Hindi

ITI की फुल फॉर्म क्या है?

ITI का full form Industrial Training Institute(औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होता हैं

आईटीआई का कोर्स कितने साल का होता है?

यदि हम आईटीआई कोर्स अवधी की बात करें इसके सबसे छोटे कार्य की अवधी 6 महीने और सबसे बड़े कोर्स की अवधी 2 वर्ष होती हैं

आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

आईटीआई में सभी कोर्स अच्छे होते हैं लेकिन जिस चीज़ में आपको इंटरेस्ट हो वह कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा होगा

आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?

आईटीआई करने के बहुत सरे फायदे हैं जो की निम्न लिखित हैं:-

1. आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जो कम से कम रुपयों में हो जाता हैं अन्य कोर्स के मुकाबले और इसको गरीब घर के बच्चे भी कर सकते हैं
2. यदि हम आईटीआई कर लेते हैं तो हमे काफी साड़ी चीजों का ज्ञान होता हैं जो आगे चलकर हमारे रोज मर्रा के कामो में मदद करता हैं
3. आईटीआई करने के बाद हमारे सामने जॉब करने के लिए काफी सारे दरवाजे खुल जाते हैं जिसे हम अपनी मन पसंद जॉब कर सकते हैं ओर काफी अच्छा पैसा कम सकते हैं
4. यदि देखा जाये तो ज्यदटर स्कूल कॉलेज की शिक्षा theory के आधार पर होती हैं लेकिन आईटीआई में आपको सबकुछ प्रक्टिक्ले करके सिखाया जाता है
5. ज्यादातर कोर्स को अगर देखा जाये तो उनको करने में 3 से 4 साल तक लग जाते हैं लेकिन आईटीआई सिर्फ 2 वर्षो में हो जाता हैं
6. हम सीधे 10 वी या 12वी की परीक्षा को पास करके आईटीआई ज्वाइन कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं

12वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं क्या?

जी हाँ आप 8वी या 10वीं या 12वीं पास करने के बाद आईटीआई कर सकते हैं

आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

यदि हम आईटीआई की सैलरी की बात करें तो यह कुछ कन्फर्म नही होती अगर हम प्राइवेट जॉब में बात करें तो आपको १५००० से २५००० रूपए तक मिल सकते हैं ये भी उस कंपनी पर निर्भर करता हैं
और वाही अगर हम सरकारी नौकरी की बात करे तो जैसे मेट्रो, रेलवे आदि स्थानों में आपको अगर जॉब मिल जाती हैं तो तो आपको ३०००0 से ५०००० रूपए तक की सैलरी भी मिल सकती हैं

निष्कर्ष – ITI Full Form In Hindi

तो दोस्तों आज हमने सीखा की ITI Full Form In Hindi क्या होता हैं इसके साथ साथ जाना की ITI क्या हैं? ITI में Admission का प्रोसेस, सही ITI Trade कैसे चुने? आईटीआई कोर्स में समय अवधी, ITI Course के लिए योग्यता, आईटीआई में कौन से कोर्स होते हैं, ITI करने में फीस कितनी लगती है? इसके अलावा और भी बहुत कुछ जो आगे चलकर आपके बहुत काम आएगा

यदि आपलोग आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको अपनी मन पसंद की ट्रेड को हे चुनना हैं तभी आप पूरी लगन से आईटीआई का कोर्स कर पाएंगे

मुझे उम्मीद हैं की आपको ITI Full Form In Hindi और आईटीआई के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी यदि आपका ITI Full Form In Hindi से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूंछ सकते हैं

धन्यवाद् |जय हिन्द | वन्दे मातरम्|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment