IAS Full Form in Hindi | IAS का Full Form क्या होता हैं

IAS Full Form in Hindi: आज के समय की सबसे कठिन और सबसे सम्मानित कोई नौकरी हैं तो वो IAS Officer की आज के समय में काफी सारे युवाओ का सपना होता हैं आईएस बनने का. और शायद आप भी उनमे से हि एक हो.

इसलिए आपने गूगल पर सर्च किया होगा IAS ka full form in hindi या IAS full form in hindi या What is the full form of IAS तो आज आपको आईएस के फुल फॉर्म से लेकर आईएस क्या होता हैं? IAS Officer कैसे बने? IAS बनने की पात्रता, IAS Officer के कार्य IAS की तैयारी कैसे करें, IAS Officer की सैलरी, आईएस के लिए आवेदन कैसे करें इसके अलावा कुछ और महत्वपूर्ण चीज़े

IAS की जॉब पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत और कठिन परिश्रम करना होता हैं प्रत्येक वर्ष लाखो विद्यार्थी आईएस की परीक्षा देता हैं मगर उसमे से कुछ हि IAS Officer बन पाते हैं

आईएस एक ऐसा पद होता है जिसे सिर्फ भारत का राष्ट्रपति हि suspend कर सकता हैं इसके अलावा और कोई भी नही क्र सकता हैं

IAS Officer को मिलने वाले पद:-

  • आयुक्त
  • मुख्य सचिव
  • जिला कलेक्टर
  • काबिनाते सचिव
  • सार्वजानिक क्षेत्र के इकाइयों के प्रमुख
  • चुनाव आयुक आदि

तो फिर चलिए शुरू करते है और जानते है IAS ka full form in hindi या IAS full form in hindi

आईएस का फुल फॉर्म क्या होता हैं – IAS Full Form in Hindi

तो सबसे पहले हम जानेगे की IAS ka full form क्या होता है तो IAS ka full form

  • I – Indian(भारतीय)
  • A – Administrative(प्रशासनिक)
  • S – Services(सेवा)

आईएस का फुल फॉर्म Indian Administrative Services(भारतीय प्रशासनिक सेवा) होता हैं इसके बाद हम जान लेते हैं की IAS Kya Hota hain?

यह भी पढ़े:-

IAS(Indian Administrative Service) क्या होता हैं? कौन होता हैं IAS Officer?

IAS(Indian Administrative Service) एक सम्माननीय सरकारी नौकरी हैं इस पद ज्यादातर अधिकारी पोस्ट हि होती है जैसे district magistrate(जिला अधिकारी), जिला आयुक्त, मुख्य आयुक्त, जिला कलेक्टर आदि. यह परीक्षा UPSC द्वारा conduct कराई जाती हैं IAS एक केन्द्रीय प्रशानिक सेवा हैं (Civil Services Examination) जिसे CSE भी कहा जाता हैं

इस पद को प्राप्त करने की इच्छा बहुत सारे लोगो में होती हैं लेकिन इसको पास करना इतना आसान नही होता आज वे वक्त लाखो लोग आईएस की तैयारी कर रहे हैं आईएस की परीक्षा देश भर से लाखो लोग देते हैं लेकिन उनमे से कुछ हे सेलेक्ट हो पाते हैं

यदि आप भी आईएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने वाले हैं तो आपको आईएस के बारे सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी तो आपको इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पड़ते रहना हैं

IAS Officer कैसे बने?

IAS बनने के लिए आपको Civil Services Examination देना होगा जो इस UPSC के द्वारा हर साल IAS, IPS, और IRS की परीक्षा कराई जाती हैं इस परीक्षा में हर बार लगभग 5 लाख लोग परीक्षा देते हैं जिनको Priliminarey Exam, Mains Exam और Interview से गुजरना होता हैं ये सभी चीजों को पास करने के बाद हे कोई व्यक्ति एक आईएस ऑफिसर बन पाता हैं

IAS(Indian Administrative Service) बनने की पात्रता

अब हम बात करते हैं की IAS(Indian Administrative Service) बनने की पात्रता या योग्यता क्या-क्या होती हैं यदि आप एक आईएस बनना चाहते हैं तो आपको इस विषय के बारे में जान करी होना बहुत हे आवश्यक हैं. आईएस ऑफिसर की सभी योग्यताएं निम्न्लिखित हैं-

  • इसके लिए आपको कक्षा 12 पास करने के बाद ग्रेजुएशन में कोई डिग्री लेनी होती हैं यह आप किसी भी विषय में कर सकते हैं.
  • यदि आप कोई व्यावसायिक या तकनीकी शिक्षा जैसे MBA, B.Tech या अन्य डिग्रियां हसलित कर चुके हैं या अंतिम इयर में हैं तो भी आप आईएस के फॉर्म क्र लिए अप्लाई क्र सकते हैं
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) की परीक्षा परीक्षा के लिए उम्मीदवार को एक भारत का नागरिक होना चाहिये या उसके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिये

IAS की परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा

आईएस की परीक्षा देने के लिए अलग अलग कास्ट और समुदायों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी हैं जिसके आधार पर आप परीक्षा दे सकते हैं जो की निम्लिखित हैं-

  • यदि आयुसीमा की बात करें तो सामान्य जाती की उम्मीदवार या छात्रों के लिए आयु सीमा ३२ वर्ष रखी गयी हैं
  • वहीं अगर बात करे OBC Category की तो इसके अंतर्गत की सभी जातियों के उम्मीदवार 35 वर्षो तक परीक्षा दे सकते हैं
  • यदि कोई उम्मीदवार अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति से आता हैं तो उसके लिए ३७ वर्षो की उम्र तक परीक्षा देने के योग्य हैं
  • यदि उम्मीदवार शारीरिक रूप से विकलांग और सामान्य category से आता हैं तो वह 42 वर्ष की उम्र तक परीक्षा दे सकता हैं
  • उमीदवार शारीरिक रूप से विकलांग और OBC category से आता हैं तो वह 45 वर्ष की उम्र तक आईएस परीक्षा दे सकता हैं
  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति से आने वाले सभी विकलांग उम्मीदवार 47 की उम्र तक आईएस की परीक्षा में सम्मित्लित हो सकते हैं.

इस तरह उम्र के आधार पर आपको आईएस की परीक्षा को देने के अवसर मिलते हैं

आईएस की परीक्षा कितने बार दी जा सकती हैं?

IAS ka exam देने के लिए आप कितने बार प्रयास कर सकते हैं ये आपकी कास्ट की Category(श्रेणी) पर निर्भर करते हैं अगल अलग category के लिए अलग-अलग प्रयास निर्धारित होते हैं.

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 6 attempts निर्धारित हैं
  • यदि आप OBC श्रेणी के उम्मीदवारों में से हैं तो आपके लिए 9 attempts निर्धारित हैं
  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए असीमित प्रयास हैं वो जितनी बार चाहें उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं

यह भी पढ़े:-

IAS Officer के कार्य और शक्तियाँ

आईएस अधिकारी की कार्य और शक्तियों के बारे में जानकार आप हैरान हो सकते हैं क्युकी आईएस एक ऐसा पद हैं जिसके पास बहुत साड़ी शक्तियाँ होती हैं जो की निम्न्लिखित हैं-

  • आईएस अधिकारी एक जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करता हैं.
  • एक आईएस का मुख्य कार्य उस क्षेत्र की कानून व्यवस्ता की देखभर करना होता हैं जी क्षेत्र में वह नियुक्त हुआ हैं
  • टैक्स कोर्ट भी उस क्षेत्र के आईएस अधिकारी के अंतर्गत आता हैं
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा का मुख्य प्रधान आईएस अधिकारी हि होता हैं
  • आईएस अधिकारी नीति कार्यान्वयन की निगरानी के लिए दूर-दराज के स्थानों की यात्रा करता हैं.
  • एक आईएस अधिकारी के पास नीतियाँ बनाने और वित्त के अनुसार लागू करने की शक्ति होती है.
  • लेकिन इसपर उस मंत्री की मनुमती होनी चाहिये जिसके अंतर्गत वह कार्य करता हैं.
  • भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा बनायीं गयी नीतियों को लागू करना और उनपर नज़र रकना एक आईएएस ऑफिसर का हि कार्य होता हैं
  • कभी-कभी नीतियों में सुधर करके एक सही आकर देना भी एक आईएस अधिकारी का हि कार्य होता हैं.
  • सार्वजनिक निधियों के व्यय पर नजर रखना और स्वामित्व के अनुसार उनका उपयोग करना होता है.
  • यदि संबंधित आईएएस अधिकारी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कोई अनियमितता आती है तो, आईएएस राज्य विधायिका के प्रति जवाबदेह होता हैं.
  • सरकारी तंत्र के लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों के फंड्भीस का हिसाब किताब भी आईएएस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आता है.
जरूर पढ़े..  Jio Full Form in Hindi | Jio का Full Form क्या है?

IAS Exam के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप आईएस के लिए सभी रूपों में सक्षम हैं और आपकी तैयारी भी हैं तो आप आईएस के लिए आवेदन कर सकते हैं आईएस exam के लिए आवेदन कैसे करे ये आप नीचे के steps से सीख सकते हैं’

  • इसके लिए सबसे पहले आपको upsc की official website https://www.upsc.gov.in/ पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको apply tab पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको “Online Application for Various Examinations” पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद में आगे “Civil Services (Preliminary) Examination” चुनें
  • इसके बाद आपको आईएस exam के लिए registration करना होगा और वहा पर आपको अपनी personal details और educational details डालनी होंगी
  • application फीस का भुगतान करे
  • इसके बाद में आपको अपना फोटो signature और identity card को अपलोड करना हैं
  • इसके बाद में decleration accept करें और फॉर्म को submit करें

इस तरह आप IAS Exam के लिए apply कर सकते हैं

IAS Officer की सैलरी

एक आईएस अधिकारी के नौकरी के अनतर्गत कई सारी पोस्ट होती हैं और उन सभी का वेतन अलग अलग होता हैं 7वें वेतन आयोग के अनुसार एक आईएस अधिकारी का वेतन 56100/- रूपए होता हैं

इसके आलावा एक IAS ऑफिसर को महेंगाई भत्ता, travel भत्ता और अन्य भत्ते मिलकर 2 लाख रूपए तक हर महीने मिलते हैं यदि आईएस अधिकारी कैबिनेट सचिव हैं तो उसकी सैलरी 250000/- रूपए तक होती हैं

आईएएस अधिकारी के सभी पद

आईएएस अधिकारी के सभी पद निम्न्लिखित हैं-

  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस – (ICLS)
  • इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस – (IDES)
  • इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस – (IRPS)
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस – (IRTS)
  • इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस – (IRAS)
  • इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस – (ICAS)
  • इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस – (IDAS)
  • इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस – (IOFS)
  • इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस – (ICFS)
  • इंडियन ऑडिटएंड अकाउंट्स सर्विस – (IAAS)
  • आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस – (AFHCS)
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा – (IAS)
  • भारतीय पुलिस सेवा – (IPS)
  • रेलवेसुरक्षा बल – (RPF)
  • पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा – (PPS)
  • भारतीय वन सेवा – (IFoS)
  • भारतीय विदेश सेवा – (IFS)
  • भारतीय सूचना सेवा – (IIS)
  • भारतीय डाक सेवा – (IPoS)
  • भारतीय राजस्व सेवा – (IRS)
  • भारतीय व्यापार सेवा – (ITS)
  • पॉन्डीचेरी सिविल सेवा – (PCS)
  • दिल्ली,अंडमान-निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा – (DANICS)
  • दिल्ली, अंडमान-निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमनदीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा – (DANIPS)

एक आईएएस अधिकारी को मिलने वाली पोस्ट

एक आईएएस अधिकारी को मिलने वाली पोस्ट निम्न्लिखित है-

  • राज्य पुलिस सेवा
  • राज्य प्रशासनिक सेवा
  • राज्य वन सेवा
  • राज्य सेवाएं
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
  • केंद्रीय सचिवाल्य सेवा
  • भारतीय आयुध निर्माणी सेवाएं
  • भारतीय राजस्व सेवा
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा
  • भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा
  • भारतीय वन सेवा
  • भारतीय विदेश सेवा
  • भारतीय सूचना सेवा
  • भारतीयआर्थिक सेवा
  • भारतीय डाक एवं तार लेखा एवं वित्त सेवा
  • भारतीय पुलिस सेवा
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा
  • रक्षा सचिवालय सेवा
  • रेलवे सुरक्षा बल
  • संघ शासित प्रदेश पुलिस सेवा
  • संघ शासित प्रदेश प्रशासनिक सेवा
  • लोक सेवा विभाग,आदि

यह भी पढ़े:-

FAQs – IAS Full Form in Hindi

IAS कितने साल का कोर्स है?

IAS kअ कोर्स 2 से 3 सालो का होता हैं यदि आप मन लगाकर आईएस की परीक्षा की तैयारी करें तो आपका सिलेक्शन जरूर होगा

IAS का क्या कार्य होता है?

आईएस अधिकारी के कार्य निम्न्लिखित हैं-

1. आईएस अधिकारी एक जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करता हैं.
2. एक आईएस का मुख्य कार्य उस क्षेत्र की कानून व्यवस्ता की देखभर करना होता हैं जिस क्षेत्र में वह नियुक्त हुआ हैं
3. टैक्स कोर्ट भी उस क्षेत्र के आईएस अधिकारी के अंतर्गत आता हैं
4. भारतीय प्रशासनिक सेवा का मुख्य प्रधान आईएस अधिकारी हि होता हैं
5. आईएस अधिकारी नीति कार्यान्वयन की निगरानी के लिए दूर-दराज के स्थानों की यात्रा करता हैं.
6. एक आईएस अधिकारी के पास नीतियाँ बनाने और वित्त के अनुसार लागू करने की शक्ति होती है.
7. लेकिन इसपर उस मंत्री की मनुमती होनी चाहिये जिसके अंतर्गत वह कार्य करता हैं.
8. भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा बनायीं गयी नीतियों को लागू करना और उनपर नज़र रकना एक आईएएस ऑफिसर का हि कार्य होता हैं
9. कभी-कभी नीतियों में सुधर करके एक सही आकर देना भी एक आईएस अधिकारी का हि कार्य होता हैं.
10. सार्वजनिक निधियों के व्यय पर नजर रखना और स्वामित्व के अनुसार उनका उपयोग करना होता है.
११. यदि संबंधित आईएएस अधिकारी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कोई अनियमितता आती है तो, आईएएस राज्य विधायिका के प्रति जवाबदेह होता हैं.

IAS ka full form hindi me kya hain?

हिंदी में आईएस का फुल फॉर्म भारतीय प्रशासनिक सेवा और अंग्रेजी में indian administrative services होता हैं

आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है?

आईएस के परीक्षा पास होने बाद आईएस का इंटरव्यू पहले के सीनियर आईएस ऑफिसर हि लेते हैं

IAS Full Form In Hindi

आईएस का फुल फॉर्म Indian Administrative Services(भारतीय प्रशासनिक सेवा) होता हैं

IAS के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

इसके लिए आपको कक्षा 12 पास करने के बाद ग्रेजुएशन में कोई डिग्री लेनी होती हैं यह आप किसी भी विषय में कर सकते हैं.
यदि आप कोई व्यावसायिक या तकनीकी शिक्षा जैसे MBA, B.Tech या अन्य डिग्रियां हसलित कर चुके हैं या अंतिम इयर में हैं तो भी आप आईएस के फॉर्म क्र लिए अप्लाई क्र सकते हैं

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा की IAS ka full form in hindi या IAS full form in hindi या What is the full form of IAS तो आज आपको आईएस के फुल फॉर्म से लेकर आईएस क्या होता हैं? IAS Officer कैसे बने? IAS बनने की पात्रता, IAS Officer के कार्य IAS की तैयारी कैसे करें, IAS Officer की सैलरी, आईएस के लिए आवेदन कैसे करें.

मुझे उम्मीद हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको IAS full form in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी यदि IAS full form in hindi से सम्बंधित आपका कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment