HDR Full Form in Hindi | HDR का फुल फॉर्म क्या होता है?

HDR Full Form in Hindi, HDR meaning in hindi, HDR ka full form, hdr mode kya hai?How to Use HDR Mode on Android?HDR का उपयोग कब करें, एचडीआर का उपयोग कब नहीं करना चाहिए? आदि के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

यदि आपलोग अपने फ़ोन या कैमरा में फोटो खीचते हैं तो आप लोगो ने कभी न कभी HDR के बारे में तो सुना हि होगा. इसका इस्तेमाल करके हम साधारण फोटो से बढियां फोटो खीच सकते हैं.

आज कल आने वाले ज्यादातर सभी स्मार्टफोन के कैमरा app के अन्दर HDR का feature तो मिल हि जाता हैं. आजकल के ज्यादातर फोटोग्राफर इस feature का उपयोग करके बहुत हि बढियां बढ़िया और high quality की फोटो click करते हैं.

इसपर हुई रिसर्च Report में समझाया गया है की इसका पूरा प्रोसेस क्या होता है

तो आप लोगो के मन में यह सवाल कभी न कभी तो आया हि होगा की HDR का मतलब और HDR का Full Form क्या होता हैं. और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

इसीलिए आज मैं आपको HDR से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जिससे आपको दोबारा गूगल पर HDR Full Form क्या होता हैं यह सर्च करने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं….

HDR Ka Full Form in Hindi

HHigh
DDynamic
RRange
hdr ka full form

HDR का फुल फॉर्म “High Dynamic Range” होता है.

HDR Full Form in Hindi(HDR Meaning)

Hउच्च
Dगतिशील
Rसीमा
hdr full form in hindi

HDR फुल फॉर्म हिंदी में (HDR Meaning in hindi)”उच्च गतिशील सीमा” सीमा होता है.

HDR क्या है?(What is HDR Mode?)

HDR का पूरा नाम “High Dynamic Range” और इसका हिंदी में मतलब “उच्च गतिशील सीमा” होता है. यह एक फोटोग्राफी की तकनीकी होती हैं इसमें कैमरा द्वारा अलग अलग exposure की images को जोड़कर एक image बनायीं जाती है.

उदहारण के लिए जैसा की आपको पता हि होगा की हमारे कैमरा में -2.0 से लेकर +2.0 तक का exposure होता हैं और जब भी HDR का इस्तेमाल किस्या जाता हैं तो हमारा फ़ोन 3 images को क्लिक करता हैं जिनमे से पहली अधिक exposure और दूसरी सबसे कम exposure और तीसरी माध्यम exposure वाली होती हैं

जिनको इस HDR तकनिकी से एक साथ जोड़ा जाता हैं. और एक नई image को बनाया जाता हैं.

HDR का उपयोग कैसे करें(How to Use HDR Mode on Android?)

अब हमने यह तो जान लिया की HDR mode क्या है(What is HDR Mode?) और अब जानते हैं की HDR का उपयोग कैसे करें तो इसके लिओये आप निम्न्लिखित बिन्दुओ को अच्छे से पढ़ें.

  • सबसे पहले आपको अपने Android Phone में कैमरा app को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद आपके कैमरा आप में ऊपर के तरफ HDR का विकल्प दिखेगा तो उसपर क्लिक कर देना हैं.
  • फिर आपको फोटो खीचना स्टार्ट कर देना हैं

BONUS TIP

HDR Mode का इस्तेमाल करते समय कोशिश करे की आपका फ़ोन हिलेना इसके लिए आप मकोई सा भी Tripod ले सकते हैं आपके लिए सबसे अच्छा और सस्ता tripod की लिकं निम्न्लिखित हैं

Digitek (DTR 480LW) (57 Inch)

ditek tripod
  • Compatible with most cameras, GoPro devices, and smartphones. Height Range: 55CM – 145CM

HDR का उपयोग कब करें

HDR का feature अपने आप में एक बहुत बढ़िया feature हैं अगर आपलोग फोटोग्राफी शौक रखते हैं तो. लेकिन इसको सही समय पर इस्तेमाल करना आना भी जरूरी हैं तभी HDR का फायदा उठा सकते हैं. नही तो आपकी फोटो quality अच्छी होने की जगह बेकार भी हो सकती है.

जरूर पढ़े..  TAX Full Form in Hindi | TAX का मतलब क्या होता है?

यह जानने के लिए आप सबसे पहले निम्न्लिखित बिन्दुओ को ध्यान पूर्वक पढ़िए.

  • HDR का इस्तेमाल ऐसी जगह पर कर सकते हैं जहा पर बहुत अधिक अन्धेरा हो क्यों की अगर आप यहाँ पर normal mode से फोटो क्लिक करेंगे तो फोटो बहुत हीओ घटिया आएगी क्योकिं वहा पर बिलकुल भी लाइट नही हैं और अगर यहाँ पर आपने HDR का इस्तेमाल किया तो वाही फोटो normal mode से कई गुना अच्छी आएगी.
  • इसका इस्तेमाल आप ऐसे स्थान पर भी कर सकते हैं जहा पर बहुत अधित लाइट या धुप आ रही हो यहाँ पर HDR mode अलग अलग image को जोड़कर एक अन्य image बनता हैं जिसकी quality बहुत हि अच्छी होती हैं.
  • इसके अलावा आप जब भी Landscape में फोटो click करते हैं तो आपको HDR का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए इससे आपको बहुत हि अच्छा आउटपुट मिलेगा क्योकि ज्यादातर मामलो में जब भी हम धरती आकाश की एक साथ फोटो खीचते हैं तो आकाश और जमीन का contrast अलग अलग होता हैं जिसको HDR का इस्तेमाल करके बहुत हि अच्छा आउटपुट लिया जा सकता है.

एचडीआर का उपयोग कब नहीं करना चाहिए?

HDR का इस्तेमाल अगर सही जगहों पर इस्तेमाल किया जाए तो उसके कई सारे फायदे हैं लेकिन कुछ ऐसी जगह हैं जहा पर HDR काम नही करता तो उन जगहों पर आपको HDR का उपयोग नही करना चाहिये. जैसे की-

  • यदि आप HDR का इस्तेमाल ऐसी जगह पर करते हैं जहाँ पर फ्रेम के अन्दर आने वाला subject हिल रहा हैं तो HDR सही से काम नही करेगा और अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो वो जो तीनो वोटो वो click करेगा वो सभी अलग अलग होंगी इससे फोटो अच्छी बनाने की जगह बेकार हो जाएगी.
  • इसका इस्तेमाल आपको उस जगह पर भी नही करना हैं जहा पर अधिक contrast हो क्योकिवहां पर भी फोटो की quality बेकार हो जाएगी.

इस तरह HDR का उपयोग ऐसी जगहों पर हि करे जहा पर HDR सही से काम कर पाए नही तो आपको कोई फर्क दिखाई नही देगा.

HDR के Full Form

HDR full form in CameraHigh Dynamic Range
HDR full form in TVHigh Dynamic Range
HDR full form in EducationHigher Degree by Research
HDR full form in EconomicsHuman Development Report 
HDR full form in WarehouseHigh Dynamic Range
HDR full form in GeographyHigh Dynamic Range
HDR full form in SocialHuman Development Report 
hdr full from

FAQs – HDR Full Form

मोबाइल के कैमरे में HDR का क्या काम है?

मोबाइल के कैमरे में HDR का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो को क्लिक किया जा सकता हैं क्यकी HDR Mode इस्तेमाल करते समय हमारे फ़ोन का कैमरा 3 images को capture करता हैं और उनको जोड़ कर एक हाई quality image देता हैं.

HDR का पूरा नाम क्या है?

HDR का पूरा नाम “High Dynamic Range” और इसका हिंदी में मतलब “उच्च गतिशील सीमा” होता है. यह एक फोटोग्राफी की तकनीकी होती हैं

एचडीआर का उद्देश्य क्या है?

एचडीआर का उद्देश्य यह है की अधिक और कम लाइट में भी अच्छी फोटो को क्लिक किया जा सके.

कैमरे में एचडीआर का मतलब क्या होता है?

कैमरे में एचडीआर का मतलब High Dynamic Range होता है.

मोबाइल में hdr10 क्या है?

mobile में hdr10 का मतलब होता हैं जब भी हम मोबाइल में कोई विडियो देखते हैं तो हमे अधिक अच्छी quality की विडियो दिखाई दे.

एचडीआर किसने बनाया?

जॉर्जेस कॉर्नुएजोल के द्वारा 20 सदी के अंत में बनाया गया था.

4k और एचडीआर में क्या अंतर है?

4K pixels की संख्या पर आधारित होता है जबकि HRD उन पिक्सेल को रंग, चमक और कंट्रास्ट की quality को बढ़ाने के लिए.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं आपको HDR Full Form in Hindi, HDR meaning in hindi, HDR ka full form, hdr mode kya hai?How to Use HDR Mode on Android?HDR का उपयोग कब करें, एचडीआर का उपयोग कब नहीं करना चाहिए? आदि के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी.

और आपको अब दोबारा गूगल पर HDR Full Form सर्च करने की आवश्यकता नही पड़ेगी यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंl:

अगर आपको यह पोस्ट और पसंद आई हो तो नीचे कमेंट्स में जरूर बताइए.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment