DM Full Form in Hindi | DM का Full Form क्या है?

DM Full Form in Hindi, DM Full Form, DM Meaning in Hindi, डीएम कौन हैं? डीएम का काम क्या होता है?डीएम के पास पॉवर क्या होती है?डीएम और कलेक्टर में क्या अंतर है? 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बने? डीएम की नौकरी कितने साल की होती है? डीएम को कितना वेतन मिलता है? डीएम का पूरा नाम क्या है? डीएम का हिंदी अर्थ क्या होता है? डीएम से बड़ा कौन होता है? ऐसे काफी सारे सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से जाने को मिलेंगे.

आप लोगो ने कभी न कभी DM के बारे में तो सुना हि होगा जो की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत आता हैं आज के समय सरकारी नौकरी नौकरी को कुछ ज्यादा हि महत्व दिया जाता है. और इसे एक सम्मानित नौकरी के रूप में भी देखा जाता हैं.

लेकिन सरकारी नौकरी में DM का पद एक उच्च पद होता है ज्यादातर युवा DM के पद पर कार्य करना कहते हैं परन्तु उन्हें DM के बारे में पर्याप्त जानकारी नही हैं.

इसीलिए मैं आज आपको भारतीय प्रशासनिक सेवा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ? तो हम सबसे पहले बात करते हैं की DM Full Form in Hindi क्या होता हैं?

Table of Contents

DM का फुल फॉर्म क्या होता है?(DM Full Form in Hindi)

DM का फुल फॉर्म District Magistrate(डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट) होता हैं यह पद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत आता हैं. इसको भारतीय प्रशासनिक अधिकारी या IAS Officer(Indian Administrative Service Officer) कहा जाता है. यह एक बहुत हि सम्मानित और उच्च पद होता हैं इसके पद को पाने के लिए UPSC की परीक्षा को पास करना होता है.

DM Full Form in English

DDistrict
MMagistrate
dm full form in english

डीएम काफुल फॉर्म इंग्लिश में “District Magistrate” होता है.

DM Full Form in Hindi

Dजिला
Mअधिकारी
dm full form in hindi

डीएम का हिंदी में फुल फॉर्म “जिला अधिकारी” होता है.

डीएम कौन हैं?

डीएम का पूरा नाम District Magistrate(जिला अधिकारी) होता हैं. या किसी भी जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता हैं. और यह सरकारी नौकरी में सबसे बड़ा पद भी होता है.

डीएम की जिम्मे दरी होती है की वह जिस जिला में पोस्टेड है वहा की सभी समस्याओ का निवारण करे इसके साथ साथ वहा की कानून व्यवस्था को भी सुधारे.

डीएम की नौकरी करने के लिए सबसे पहले UPSC की परीक्षा को पास करके आईएस ऑफिसर बनाना होता है. इसके बाद डीएम के पद पर नियुकी की जाती हैं.

DM बनाने के लिए योग्यता

अब हम बात करते है की DM बनाने के लिए क्या क्या योग्यताएं होना आवश्यक है.

डीएम बनने के लिए सभी योग्य्तायुए निम्न्लिखित हैं.

  • DM बनाने के लिए उम्मीदवार का एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं.
  • इसके लिए उम्मीदवार कम से कम स्नातक(Graduation) तक की पढाई कर चूका होता और वह किसी भी विषय से स्नातक कर सकता हैं.
  • जो भी उम्मीदवार सामान्य(General) श्रेणी से आते हैं उनके लिए 21 से ३2 वर्ष तक की आयु सीमा होती है.
  • OBC श्रेणी से आने वाले सभी उम्मीदवार 21 से ३३ वर्षो तक UPSC की परीक्षा दे सकते हैं.
  • और SC/ST श्रेणी से आने वाले सभी उम्मीदवार 21 से 35 वर्ष की उम्र तक UPSC की परीक्षा देने योग्य होते हैं.

डीएम की हाइट कितनी होती है?

काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होता हैं की डीएम की हाइट कितनी होती है? तो मैं आपको बतादूँ की यदि आप डीएम बनने का सोच रहे है तो आपकी हाइट 5फीट और 6 इंच होनी चाहिये . इसके बाद में हि आप डीएम बन सकते हैं.

डीएम का काम क्या होता है?

  • जिस जिले का वह डीएम है उसकी कानून व्यवस्था को बनाये रखना.
  • पुलिस और जेलों में निरिक्षण करने का काम.
  • भूमि का सही मूल्यांकन करना.
  • भूमि में हो रहे अवैध कब्जे को रोकना.
  • प्रतिवर्ष होने रहे उस जिले में अपराधो की रिपोर्ट देना.
  • कृषि ऋण का वितना सफलता पूर्वक करवाना.
  • आयकर, ऋण और व्यवसाय कर आदि को वसूलना.
  • जिले में पुलिस अधिकारियों की जानकारी मंडल आयुक्त तक पहुंचाना.
  • जिले में आने वाली सभी योजनाओं की अध्यक्षता करना
  • महामारी, बाढ़, सूखा और प्राकृतिक आपदाओं और इस तरीके की समस्याओं का समाधान और प्रबंधन करना.
  • यहां आस-पास हो रहे आक्रमण और दंगों से लोगों की रक्षा और उनको नियंत्रण करना.

डीएम के पास पॉवर क्या होती है?

डीएम के पास जिला के स्तर की बहुत सारी शक्ति होती है जिनका इस्तेमाल करते हुए बड़े-बड़े निर्णय लेता है जो की निम्नलिखित हैं.

  • यदि कहीं पर गलत काम हो रहे हैं तो वहां पर डीएम जाकर छापा भी मार सकता है.
  • किसी सरकारी ऑफिसर द्वारा की जाने वाली अवैध प्रक्रिया पर पकड़े जाने पर डीएम द्वारा उसे सस्पेंड किया जा सकता है.
  • अपने जिला के सभी पुलिस का नियंत्रण डीएम द्वारा किया जाता है.
  • डीएम चाहे तो अपने जिले के अंदर मुख्यमंत्री को आने से रोक सकता है
  • इसके अलावा अन्य कई सारी पावर एक डीएम के पास होती है
जरूर पढ़े..  PHD Full Form in Hindi | पीएचडी की सम्पूर्ण जानकारी

12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बने?

यदि आप लोगों का सपना आगे चलकर डीएम बनने का है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिनकी जानकारी आपको नीचे दी गई इसके बाद ही आप इसकी की परीक्षा के लिए योग्य होंगे.

  • 12th की परीक्षा कंप्लीट करने के बाद में आपको स्नातक की डिग्री लेनी होगी.
  • स्नातक आप किसी भी विषय लिख कर सकते हैं.
  • स्नातक करने के बाद में आपको यूपीएससी की परीक्षा देने के योग्य हो जाते हैं.

UPSC की परीक्षा

सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूं की यूपीएससी का एग्जाम पास करना इतना आसान नहीं होता आज के समय में लाखों लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं लेकिन अगर किसी भी चीज़ को पुरे मन से किया किया जाये तो सब कुछ आसान हो जाता हैं.

और वैसे भी एक कहावत कही गयी हैं की कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती और डार्क के नौका पार नही होती. तो उसके लिए आपको निरंतर मेहनत करते रहना है.

इसमें यूपीएससी द्वारा सी एस सी की परीक्षा कराई जाती है इसमें तीन चरण होते हैं सबसे पहला Mains दूसरा Prelims और तीसरा Interview जब आप पहले दोनों परीक्षा पास कर लेते हैं इसके बाद आपको इंटरव्यू देने का मौका मिलता है इसको पास करने के बाद आप आईएएस के पद पर नियुक्त हो जाते हैं और धीरे-धीरे करके जब प्रमोशन होता है तो वह डीएम बन जाता है

DM को मिलने वाली सुविधाएं

अब आप में से काफी सारे लोगों के मन में प्रश्न होता है कि इतनी मेहनत करने के बाद में जब हम डीएम के पद पर नियुक्त होते हैं तो क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं जो भी सुविधाएं मिलती हैं वह सब निम्नलिखित हैं.

  • डीएम को सरकार की तरफ से एक अलग लाल बत्ती वाली गाड़ी मिलती है और गाडी को चलने के लिए ड्राईवर भी मिलता है.
  • रहने के लिए बंगला, टेलीफोन और बिजली का बिल आदि सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं.
  • डीएम के पद पर पहुंचने के बाद यदि वह आगे चलकर और भी पढ़ाई करना चाहता है तो उसकी शिक्षा में आने वाला संपूर्ण खर्चा सरकार उठाती है.

DM के अन्य Full Form

डीएम के अलग आलग क्षेत्र में अलग अलग फुल फॉर्म होते हैं जो की निम्न्लिखित हैं.

DM Short FormDM Full Form
DMDiabetes Mellitus
DMDirector of Management
DMDigital Media
DMDual Mode
DMDirect Modulation
DMDirect Mail
DMDevelopment Manager
DMDomicile Republic
DMDiamond Mine
DMDocument Manager
DMDisplay Message
DMDirect Meeting
DMDistrict magistrate
DMDomain Manager
DMDirect Marketing
DMDoctor of Management
DMDual Master
DMDecision Memorandum
DMDrink Maker
DMDevice Manager
DMDigital Marketing
DMDirect Message
DMDust Mites
DMDevice Manager
DMDiscrete Mathematics
DMDisease Management
DMDecimeter
DMDecameter
dm full form

क्या आईएस और डीएम एक हि है?

काफी सारे के लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या आईएस और डीएम एक ही होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे पहले जब यूपीएससी की परीक्षा देते हैं इसके बाद हम लोग आईएस बनते हैं

लेकिन इसके बाद में हमारा प्रमोशन होकर डीएम के पद पर नियुक्त होते हैं तो IAS और DM एक ही कहा जा सकता है लेकिनडीएम आईएस के प्रमोशन होने के बाद में बनता है.

डीएम की नौकरी कितने साल की होती है?

एक आईएएस अधिकारी से डीएम बनने के बाद में उसका कार्यकाल 6 से 8 वर्ष का होता है इसके बाद उसे आईएस के पथ पर आगे के और भी कार्य संभालने के लिए दिए जाते हैं.

डीएम को कितना वेतन मिलता है?

डीएम की सैलेरी ₹56100 से लेकर के ₹ 118500 तक होती है इसके अलावा उसके रहने के लिए बंगला गाड़ी ड्राइवर और उसके अन्य सभी खर्चे सरकार द्वारा उठाए जाते हैं जो कि उसकी सैलरी में नहीं जोड़े जाते हैं.

DM के अन्य मतलब

DM full form in InstagramDirect Massage
DM full form in Whatsapp ChatDirect Massage
DM full form in Government ServiceDistrict Magistrate
DM full form in MathsDeci- Meter
SDM full form in HindiSUB- Divisional Magistrate
dm full form in hindi

DM Full Form in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी

dm full form in hindi

FAQs – DM Full Form in Hindi

डीएम का पूरा नाम क्या है?

डीएम का पूरा नाम District Magistrate(जिला अधिकारी) होता हैं. या किसी भी जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता हैं.

डीएम का हिंदी अर्थ क्या होता है?

डीएम का हिंदी में अर्थ जिला अधिकारी होता है.

भारत का पहला कलेक्टर कौन था?

भारत देश के सबसे पहले कलेक्टर सत्येंद्र नाथ टैगोर जी थे.

डीएम को suspend कौन कर सकता है?

डीएम को सिर्फ राज्य सरकार द्वारा ही सस्पेंड किया जा सकता है.

डीएम से बड़ा कौन होता है?

यदि जिला के स्तर में देखा जाए तो डीएम सबसे बड़ा अधिकारी होता है इसे बड़ा अधिकारी जिला स्तर में नहीं होता है.

भारत में कुल कितने कलेक्टर हैं?

भारत में कुल मिलाकर 331 जिले हैं और उनमें 731 कलेक्टर है.

जिले का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता हैं?

जिला का सबसे बड़ा अधिकारी डीएम होता है जो कि IAS के प्रमोशन होने के बाद में बनता है.

डीएम कितने जिले का मालिक होता है?

डीएम 1 जिले का मुख्य अधिकारी होता है और उस जिले के अंतर्गत आने वाली सभी जिम्मेदारियां डीएम की होती है.

डीएम और कलेक्टर में कौन बड़ा होता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर और डीएम एक ही चीज होती है बस इनके नाम अलग-अलग हैं.

आज आपने क्या सीखा?

आज आपने सीखा की DM Full Form in Hindi, DM Full Form, DM Meaning in Hindi, डीएम कौन हैं? डीएम का काम क्या होता है?डीएम के पास पॉवर क्या होती है?डीएम और कलेक्टर में क्या अंतर है? 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बने? डीएम की नौकरी कितने साल की होती है? डीएम को कितना वेतन मिलता है? डीएम का पूरा नाम क्या है? डीएम का हिंदी अर्थ क्या होता है? डीएम से बड़ा कौन होता है.

मुझे उम्मीद है आपको DM Full Form in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आपको दोबारा गूगल पर DM Full Form in Hindi सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट में आप जरूर बताइए और अपने पांच दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए

यह भी जाने:

Sharing Is Caring:

Leave a Comment