CDO Full Form in Hindi | CDO का फुल फॉर्म क्या होता है?

आज हम जानने वाले है की CDO Full Form in Hindi क्या होता है. आपने कभी न कभी CDO का नाम तो जरूर सुना होगा जब भी कहीं पर बड़ा डेवलपमेंट होता है तो वहा पर CDO सर जरूर जाते हैं.

और शायदा आगे चलकर आप भी CDO ऑफिसर बनने का सोच रहे हो लेकिन आपको CDO के बारे में जरूरी जानकारी नही हैं इस लिए आपने गूगल पर सर्च किया की CDO Full Form in Hindi क्या होता हैं.

तो मैं आपको बतादूँ की आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं यहाँ पर आपको CDO समबन्धित सम्पूर्ण जानकरी मिलेगी जैसे की CDO Full Form in Hindi, CDO किसे कहते हैं? CDO Kaise Bane? CDO के कार्य, CDO Officer Salary आदि.

यदि आप इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हो तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की CDO Ka Full Form क्या होता है?

CDO Full Form in Hindi

CDO Full Form in Hindi(सीडीओ को हिंदी में क्या कहते हैं)

सीडीओ का फुल फॉर्म Chief Development Officer(चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर) होता है. और CDO को हिंदी में मुख्य विकास अधिकारी कहते हैं.

CDOCDO ka Full FormCDO Full Form in Hindi
CChief(चीफ)मुख्य
DDevelopment(डेवलपमेंट)विकास
OOfficer(ऑफिसर)अधिकारी
cdo full form in hindi

मुख्य विकास अधिकारी(CDO) किसे कहते हैं?

CDO का पूरा नाम Chief Development Officer(मुख्य विकास अधिकारी) होता हैं. जिस प्रकार VDO ग्राम पंचायत स्तर पर और BDO ब्लाक स्तर पर विकास का कार्य करता हैं ठीक उसी प्रकार CDO जिला स्तर पर विकास कार्य करता है.

VDO अधिकारी BDO के नीचे कार्य करता हैं और वैसे हि BDO ऑफिसर CDO के नीचे कार्य करता है. CDO ग्रामीण और ब्लाक स्तर के अधिकारीयों का सीनियर अधिकारी होता है.

जो केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा आयोगित की गयी योजनाओ को गाँवों और शहरों तक पहुचता हैं. और उनकी समय समय पर जांच भी करता है.

CDO ऑफिसर का पद देश के कुछ हि राज्यों में होता है जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार आदि.

CDO Kaise Bane?

यदि आप आगे चलाकर CDO बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12th करने के बाद में भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन कर सकते हैं ग्रेजुएशन में आप BA, BSc, B.com, BTech कोई भी डिग्री ले सकते हैं और इसमें किसी भी विषय को आप ले सकते हैं.

CDO के लिए आयु सीमा

आयु सीमा अलग अलग category के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी है समान्य श्रेणी से OBC के लिए अतिरिक्त 3 वर्ष और SC/ST के लिए 5 वर्ष अतिरिक्त मिलते हैं. जो की निम्न प्रकार है-

जरूर पढ़े..  Noida Full Form in Hindi | नॉएडा की सम्पूर्ण जानकारी
General Category21 से 40 वर्ष
OBC Category21 से ४३ वर्ष
SC/ST Category21 से 45 वर्ष
cdo age limit

CDO के लिए चयन प्रक्रिया

CDO की चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं जिसमे जो की निम्न्लिखित हैं-

  • प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा(Mains Exam)
  • साक्षात्कार(Interview)

इसमें सबसे पहले हमे प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam) पास करना होता है इसके बाद मुख्य परीक्षा(Mains Exam) होती हैं इसको पास करने के बाद में साक्षात्कार(Interview) होता जैसे हि साक्षात्कार(Interview) पास हो जाता हैं तो वह उम्मीदवार Chief Development Officer(चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर) बन जाता है.

मुख्य विकास अधिकारी(CDO) के कार्य

मुख्य विकास अधिकारी(CDO) एक जिला स्तर का अधिकारी होने के कारण इसके पास कई सारे कार्य होते हैं जो की निम्न्लिखित हैं-

  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओ को ग्राम और स्तर तक पहुचना और उनको लागु करवा कर उनकी समय समय पर जांच करना.
  • यदि सरकार के द्वारा लायी गयी योजना को लागू करने या ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने में कोई रूकावट आ रही हैं तो उसे सरकार से बात करके उसके निवारण के लिए बात करने की जिम्मेदारी भी एक Chief Development Officer की हि होती है.
  • CDO अपने जिले के अंतर गत आने वाले सही इलाको में चल रहे निर्माण कार्य पर निगरानी रखता हैं. और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर अधिकारियोब को दण्डित भी कर सकता हैं.
  • इसके अलावा ज्यादा बड़े मामले में उनके खिलार एक्शन भी ले सकता हैं.

CDO Officer Salary Per Month

मुख्य विकास अधिकारी को महीने के ३७००० से लेकर ६७००० रूपए तक मिलते हैं जो प्रतिवर्ष बढ़ते रहता है. अलग अलग राज्यों में यह कम या ज्यादा भी हो सकता है.

लेकिन इस सैलरी के अलावा अधिकारी को मुफ्त बिजली, टेलीफोन, रहने के लिए बंगला, गाडी और गाडी को चलने के लिए ड्राईवर, आदि चीज़े मिलती हैं.

अन्य CDO Full Form

CDO Full FormChief Data Officer
CDO Full FormCollateralized Debt Obligation
CDO Full FormCompact Disc Open
CDO Full FormCommunity Development Officer
CDO Full FormCompletely Digital Operation
CDO Full FormCorporate Development Officer
CDO Full FormComputer Directory Operation
CDO Full FormCash Delivery Objection
cod full form in hindi

FAQs – CDO Full Form in Hindi

हालहिं में CDO Full Form in Hindi से सम्बंधित पूछे गये प्रश्न-

CDO को हिंदी में क्या कहते हैं?

CDO को हिंदी में मुख्य विकास अधिकारी कहते हैं.

ब्लॉक विकास अधिकारी कौन होता है?

ब्लॉक विकास अधिकारी को BDO कहा जाता हैं यह ब्लाक स्तर का ऑफिसर होता हैं.

मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी क्या है?

मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी होती हैं वह केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओ को ग्राम और स्तर तक पहुचना और उनको लागु करवा कर उनकी समय समय पर जांच करना और अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखना.

Conclusion(आज हमने क्या सीखा)

आज हमने जाना की CDO Full Form in Hindi, CDO किसे कहते हैं? CDO Kaise Bane? CDO के कार्य, CDO Officer Salary कितनी होती है.

मुझे उम्मीद है की CDO Full Form in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अब आपको गूगल पर दोबारा CDO Full Form in Hindi सर्च करने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

अगर आपके मन में CDO Full Form in Hindi से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं.

Full Form से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट fullformsinhindi.net पर जा सकते हैं यहाँ पर आपको हर एक प्रकार के फुल फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध कराये जाते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment