B.Com Full Form in Hindi | B.Com के बारे में सम्पूर्ण जानकरी

B.Com full form in hindi: आपलोगों ने कभी ने कभी न कभी किसी को B.Com का कोर्से करते हुए सुना होगा और शायद आप आगे चलकर कोर्स करने का भी सोच रहे हो लेकिन आपको B.Com से सम्बंधित जानकारी नही पता हैं.

तो इसमें चिंता करने की कोई जरूरत नही हैं क्योकि आज मैं आपको B.Com full form in hindi, B.Com क्या हैं? B.Com करने के लिए Eligibility, B.Com कोर्स कैसे करें? B.Com किसको करना चाहिये? B.Com कोर्स में क्या पढाया जाता है?

B.Com Course Subjects सूची, B.Com कोर्स फीस, B.Com Entrance Exam, B.Com कोर्स करने के लाभ,B.Com करने के लिए अच्छे कॉलेज इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी जो आपको आगे चलकर बहुत हि ज्यादा काम आने वाली हैं

यदि आप एक बार इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको दोबारा B.Com Full Form in Hindi सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योकि मैं आज आपको B.Com Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ.

तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की B.Com Full Form in Hindi क्या होता हैं>

B.Com Full Form in Hindi

दोस्तों हुम्मसे से काफी सारे लोग ऐसे होते है जिनको नही पता होता है की B.Com ka full form क्या होता है B.Com का फुल फॉर्म जानने के साथ साथ हम यह भी जानेंगे की B.Com meaning in hindi kya hota hai. तो चलिए जानते है.

B.Com ka full form

B.Com का फुल फॉर्म निम्न्लिखित हैं-

BBachelor of
ComCommerce
bcom ka full form

B.Com का full form Bachelor of Commerce होता है.

B.Com Full Form in Hindi or B.Com meaning in hindi

B.Com का full form in hindi नया B.Com meaning in hindi निम्न्लिखित हैं-

Bवाणिज्य
Com स्नातक
B.Com meaning in hindi

B.Com का full form हिंदी में वाणिज्य स्नातक होता हैं तो इस प्रकार हमने जान लिया की B.Com Full Form in Hindiक्या होता हैं.

B.Com क्या हैं?(What is B.Com in Hindi)

B.Com Full Form in Hindi क्या हैं जानने के बाद अब हम जानते हैं B.Com का पूरा नाम Bachelor of Commerce होता हैं और इसका हिंदी में अर्थ वाणिज्य स्नातक होता है. यह एक स्नातक डिग्री होती हैं. यह डिग्री arts और कॉमर्स के विद्याथियों के लिए होती हैं. इसको हम 12th पास होने के बाद कर सकते हैं.

B.Com का कोर्स 3 वर्षो का होता हैं और बढ़ते समेस्टर के साथ आपको अलग आलग विषयों को चुनने और छोड़ने का विकल्प भी मिलता हैं इस कोर्स को करने के बाद आप M.com और MBA जैसेकोर्स करने योग्य हो जाते हैं.

इन कोर्स में मैनेजमेंट, मार्केटिंग, और एकाउंटिंग जैसी स्किल के बारे में सिखाया जाता हैं. इसके लिए भारत में विभिन्न कॉलेज हैं और इसके लिए आप अपनी योग्यता से आगे चलकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

B.Com करने के लिए Eligibility

B.Com करने वाले सभी छात्रों को कोई अलग से eligibility नही चाहिये होती है इसमें किसी भी प्रकार का एडमिशन के लिए exam नही देना पड़ता है. इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्र को 12th पास होने की आवश्यकता होती हैं .

इसको पास करने के बाद में आप B.Com कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं जिनमे एडमिशन मेरिट के हिसाब से होता हैं इसमें आपके 10th और 12th के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होता हैं. अगर आपके अच्छे नंबर आये हैं तो आपक निम्न्लिखित कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

  • Shri Ram College of Commerce, Delhi
  • Madras Christian College, Chennai
  • Ramjas College, Delhi
  • Hans Raj College, Delhi
  • Miranda House College, Delhi
  • Christ University, Bangalore
  • Indraprastha College for Women, Delhi
  • St. Stephens College, Delhi
  • Hindu College, Delhi
  • Goenka College of Commerce and Business Administration, Kolkata

B.Com कोर्स कैसे करें?

B.Com Full Form in Hindi क्या हैं जानने के बाद अब हम जानते हैं यदि आप B.Com का कोर्स करना चाहते हैं इसको दो तरह से किया जा सकता हैं जो की निम्न्लिखित हैं.

  1. Regular Mode
  2. Distance Mode

Regular Mode

यदि आप Regular Mode से B.Com करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद रोजाना कॉलेज जाना पड़ेगा और यह प्रक्रिया तब तक चलेगी की जब तक आप यह कोर्स को खत्म करके डिग्री न ले लेते.

Distance Mode

वहीँ अगर आप पढाई के आलवा भी कुछ कर रहे हैं तो उसके लिए आपको Distance Mode चुनना चाहिये क्योकि ये के ऐसा मोड हैं की आप इसमें कोलीगे जाये या न जाये फिर भी आप B.Com का कोर्स कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ exam देने जाना होता हैं

B.Com किसको करना चाहिये?

यह एक ऐसा कोर्स हैं जिसको करके Marketing, Finance, और Accounting की कला को हाशिल किया जा सकता हैं ये सिल्स की आज के समय में बहित अधित मांग हैं.

यदि आप आज के समय में ऐसी skills को सीख लेते हैं तो इससे आगे चलाकर आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल सकती हैं.

तो ये कोर्स उन लोगो को बना हैं जो आगे चलकर बैंकिंग, वित्त, विपणन, लेखा banking, finance, marketing, accounting एवं व्यवसाय एवं कानून का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं.

B.Com कोर्स में क्या पढाया जाता है?

B.Com में आपको मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, मार्केटिंग और बिज़नेस से जुडी बहुत साड़ी चीज़े सिखाई जाती हैं हैं जो की आप आगे चलकर अपने या किसी और के बिज़नेस को profitable बनाने के लिए कर सकते हैं.

इन सभी skills की मांग आज के समय में बहुत हि आधिक हैं क्युकी आज कोई भी ऐसी कंपनी नही है जहा पर आपको अकाउंटेंट, मेनेजर, और मर्केटर न म हों.

B.Com Course Subjects सूची

होब भी छात्र आज के समय में B.Com Course करना चाहते हैं उनको ये जानना भी जरूरी हैं की इसमें कौन कौन से कोर्स होते हैं क्योकि जब तक उहने ये हि नही पता होगा तो वे अपने लिए सही विषय का चुनाव कैसे कर पाएंगे इशिलिये सभी कोर्स निम्न्लिखित हैं.

  • Business Law
  • Economics
  • Cost Accounting
  • Financial Accounting
  • Business Mathematics
  • Business Management
  • Corporate Accounting
  • Computer Fundamentals
  • Financial Ratios
जरूर पढ़े..  UPI Full Form in Hindi | UPI के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

B.Com कोर्स फीस

B.Com करने के लिए Government College और Private College होते हैं और इन दोनों की फीस भिन्न भिन्न होती हैं

Government College से

Government College B.Com करने के लिए आपको प्रतिवर्ष 5 से 7 हजार रूपए ताकि की फीस लग सकती हैं यह रक टेक्निकल कोर्स होने के कारण इसमें आगे चलकर आपको काउचिंग भी ज्वाइन करनी पद सकती हैं.

Private College से

यदि आपलोग Private College से B.Com करते हैं तो इसके लिए आपको Government College से से अधिक फीस देनी पड़ेगी. यदि हम इसके फीस की बात करें तो आपको प्रतिवर्ष 10 से 15 हजार के आसपास फीस देनी पद सकती हैं

और यह आपके कॉलेज की सुविधाओं पर भी निर्भर करता हैं.

B.Com Entrance Exam

B.Com का कोर्स करने के लिए बहुत हि कम कॉलेज हैं जो की एडमिशन लेने के लिए अपनी खुद की परीक्षा करते हैं ज्यादातर कोल्लेगेस में तो बीएस मेरिट के आधार पर हि एडमिशन होते हैं हैं ऐसे कॉलेज जो की B.Com में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam लेते हैं उनकी सूची निम्न्लिखित हैं.

B.Com कोर्स के लिए Specializations

B.Com का कोर्स करने के बाद आप कई चीजों में Specialization हासिल कर सकते हैं और इनके आधार पर आप आगे चलकर आपने करियर को भी चुन सकते हैं.

  • Accounts and Finance
  • E-Commerce
  • Foreign Trade
  • Investment Management
  • Banking and Insurance
  • Office Management
  • Information Management
  • Financial Market
  • Human Resources

B.Com कोर्स करने के लाभ

यदि आपलोग एक बार B.Com का कोर्स कर लेते हैं तो आपके लिए बहुत सारे लाभ हैं जो आपको आगे चलकर आपके भविष्य में बहुत काम आने वाले हैं. जिनमे से कुछ फायदे निम्न्लिखित हैं.

  • B.Com करने वाले युवाओ की आज के समय में बहुत ज्यादा मांग हैं क्योकिं आज के समय में ऐसी कोई भी कंपनी नही है जहा पर आपको Accountant, Financer, Marketer और Maneger की जरूरत न हो. तो यहाँ पर आप अपना भविष्य बना सकते हैं.
  • B.Com करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों हि जगह काम करने के अवसर हैं इन जगहों पर काम करने के लिए आपको बिज़नेस में इस्तेमाल होने वाले कुछ सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी होनी आवश्यक हैं जिससे आपको आचा वेतन मिल सके.
  • इस कोर्स को करने के बाद में आपको व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होती हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने खुद के बिज़नेस में भी कर सकते हैं और अपने बिज़नेस को बड़ा करके बहुत अच्छा पैसा कम सकते हैं.

B.Com करने के लिए अच्छे कॉलेज

काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो की पढाई के अलावा अपने कुछ काम भी करते है जिनके पास इतना टाइम नही होता हैं की वो रेगुलर कॉलेज जा पायें तो उनके लिए भी ये कुछ मुख्य विश्विद्यालय हैं जिनमे आप एडमिशन ले सकते हैं.

  • जामिया मिलिया विश्वविद्यालय
  • बैंगलोर विश्वविद्यालय
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू)
  • ओपन लर्निंग स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय

B.Com के छात्रों की जॉब प्रोफाइल्स

B.Com की डिग्री लेने के बाद छात्रों को बहुत सारी जॉब की प्रोफाइल्स मिल सकती हैं और इसमें ऐसा भी नही हैं की आपको सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में हि जॉब मिलेंगी इसमें आप सरकारी या खुद का भी कुछ सर्विस दे सकते हैं. इसमें आगे चलाकर बहुत स्कोप हैं.

  • Auditor
  • Economist
  • Accountant
  • Stock Broker
  • Sales Analyst
  • Business Analyst
  • Finance Officer
  • Business Consultant

B.Com कोर्स करने के बाद सैलरी

अब आपलोगों के मन में एक सवाल आ सकता हैं की यदि हमने एक बार B.Com कर लिए इसके बाद हमे कितनी सैलरी मिलेगी. तो मैं आपको बतादू की यह पूरी तरह आपकी कंपनी और आकी योग्यता पर निर्भर करता हैं.

यदि आपको किसी अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाती है तो आपको अच्छी खासी सैलरी मिल सकती हैं. इसके बाद आप क्या काम कर रहे हैं यर भी बहुत ज्यादा मायने रखता हैं की आप किस प्रकार का काम करते हैं अगर आपको अच्छी पोस्ट मिल जाती हैं तो आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी. और एक साधारण B.Com करने वाले छात्र की सैलरी 2 लाख से लेकर 5 लाख तक होती हैं.

B.Com Full Form in Hindi | B.Com के बारे में सम्पूर्ण जानकरी

bcom full form in hindi

FAQs – B.Com Full Form in Hindi

हालहिं में पूछे गये B.Com Full Form in Hindi से सम्बंधित प्रश्न निम्न्लिखित हैं.

बीकॉम का फुल फॉर्म क्या हैं?

B.Com का फुल फॉर्म Bachelor of Commerce होता हैं और इसका हिंदी में अर्थ वाणिज्य स्नातक होता है.

बीकॉम कौन सी पढ़ाई होती है?

बीकॉम एक ग्रेजुएट डिग्री होती हैं इसमें आपको marketing, Bussiness Management, Economics, Finances, Human Resources तथा accounting से सम्बंधित कुशलताएँ सिखाई जाती हैं.

बीकॉम करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

बीकॉम करने के बाद आपके सामने बहुत सारी नौकरियों के विकल्प खुल जाते हैं अगर आप चाहें तो प्राइवेट सेक्टर में Accounting, Marketing और Managment जैसी नौकरियां कर सकते हैं नही तो इसके आलावा आप सरकारी नौकरी में पुलिस, आईएस, आईपीएस, रेलवे आदि की नौकरी भी कर सकते हैं.

बी कॉम करने से क्या होता है?

बी कॉम करने से आप Accounting, Marketing और Managment से सम्बंधित skills को सीखेंगे और आगे चलकर इसमें अपना भविष्य भी बना सकते हैं.


bcom . की फीस कितनी है

B.Com करने के लिए Government College और Private College होते हैं और इन दोनों की फीस भिन्न भिन्न होती हैं Government College B.Com करने के लिए आपको प्रतिवर्ष 5 से 7 हजार रूपए ताकि की फीस लग सकती हैं यदि आपलोग Private College से B.Com करते हैं तो इसके लिए आपको Government College से से अधिक फीस देनी पड़ेगी. यदि हम इसके फीस की बात करें तो आपको प्रतिवर्ष 10 से 15 हजार के आसपास फीस देनी पद सकती हैं

निष्कर्ष- B.Com Full Form in Hindi

B.Com Full Form in Hindi के निष्कर्ष की बात करें तो यदि कोई छात्र साइंस में न जाना चाहें तो कॉमर्स के जरिये B.Com के कोर्स को करके अपना एक अच्छा करियर बना सकता हैं. क्योंकि आज के समय में कॉमर्स के विद्यार्थी साइंस की तुन्ला में बहुत कम हैं जिसका फायदा कॉमर्स वालो को मिल जाता हैं.

आज आपने क्या सीखा – B.Com Full Form in Hindi

दोस्तों आज आपने जाना की B.Com full form in hindi, B.Com क्या हैं? B.Com करने के लिए Eligibility, B.Com कोर्स कैसे करें? B.Com किसको करना चाहिये? B.Com कोर्स में क्या पढाया जाता है?

B.Com Course Subjects सूची, B.Com कोर्स फीस, B.Com Entrance Exam, B.Com कोर्स करने के लाभ,B.Com करने के लिए अच्छे कॉलेज इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी जो आपको आगे चलकर बहुत हि ज्यादा काम आने वाली हैं

मुझे उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको B.Com full form in hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी

अब आपको गूगल पर दोबारा B.Com full form in hindi सर्च करने की आवस्यकता मही पड़ेगी

धन्यवाद्

B.Com Full Form in Hindi B.Com Full Form in Hindi B.Com Full Form in Hindi क्या हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment