Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download

Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download

क्या आप Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download करना चाहते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सहीं जगह पर हैं क्योंकि आज मैं आपको Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi का Download लिंक देने वाला हूँ।

इसके आलावा आपकी परीक्षा के द्रष्टिकोण से महत्वपूर्ण alternator multiple choice questions and answers निचे लिखे हुए हैं यदि आप इन्हें ध्यान से पढ़ लेते हैं तो आप भी अपनी आने वाली परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

Alternator Objective Questions Answers Pdf

इससे पहले की हम Alternator Questions And Answers PDF के बारे में जाने उससे पहले हम बहुत ही कम शब्दों में जान लेते हैं की अल्टरनेटर क्या है? अल्टरनेटर का कार्य क्या है? अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते हैं? अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत क्या होता है? और अल्टरनेटर के मुख्य भाग कौन कौन से होते हैं?

अल्टरनेटर क्या है?

अल्टरनेटर प्रत्यावर्ती धारा उत्पन्न करने वाला विद्युत जनित्र है। यह एक तुल्यकालिक मशीन है। वर्तमान समय में ज्यादातर शक्ति संयंत्रों में विद्युत उत्पादन का कार्य अलटरनेटर के द्वारा ही किया जाता है।

अल्टरनेटर का कार्य क्या है?

अल्टरनेटर का कार्य प्रत्यावर्ती धारा को उत्पन्न उत्पन्न करने का होता हैं जिससे विद्युत का उत्पादन होता हैं।

अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते हैं

अल्टरनेटर के मूल रूप से दो प्रकार होते हैं जिसमे से पहला परिक्रामी आर्मेचर प्रकार और दूसरा परिक्रामी क्षेत्र प्रकार।

अल्टरनेटर के मुख्य भाग होते हैं

अल्टरनेटर के मुख्य भाग स्टेटर, रोटर, एक्साइटर, आदि हैं

अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत

अल्टरनेटर के कार्य सिद्धांत के अनुसार जब रोटर को स्टेटर के बीच घुमाया जाता है तो तो रोटर से उत्पन्न होने वाली चुम्बकीय बल रेखाएं स्टेटर के चालक का छेदन करती है । जिससे फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम के अनुसार स्टेटर वाइण्डिंग मे विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है ।

Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download

अल्टरनेटर के प्रश्न उत्तर(Alternator Questions And Answers)

दोस्तों अभी आपके मन में यह प्रश्न भी आ रहा होगा कि जो हम आपको Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi देने वाले हैं उसमें अल्टरनेटर के किस प्रकार के प्रश्न उत्तर आपको देखने को मिलेंगे तो दोस्तों आपकी सुविधा के लिए

मैंने नीचे कुछ प्रश्न और उनके उत्तर नीचे नोट कर दिए हैं इनको आप ध्यान से पढ़े तो आपको एक अंदाजा लग जाएगा कि किस प्रकार के प्रश्न आपको पीडीऍफ़ में मिलने वाले हैं जिससे जब आप Alternator Questions And Answers Pdf पड़ेंगे तब आपको बहुत ही आसानी रहेगी साथ ही साथ इसमें दिए गए प्रश्नों का फॉर्मेट भी एक जैसा ही है.

अल्टरनेटर के प्रश्न उत्तर( alternator multiple choice questions and answers)

1.प्राइम मूवर की घूर्णन गति को समायोजित रखना पडता है ताकि प्रत्यावर्तक (Alternator) का आउटपुट…….स्थिर रहे

(A) आवृति

(B) वोल्टेज

(C) धारा

(D) शक्ति गुणांक

उत्तर-(A)

2. निम्न में से कौन सी प्रत्यावर्तक (Alternator) की मौलिक आवश्यकताएं है ?

(A) चुंबकीय क्षेत्र

(B) स्लिप रिंग तथा बु्रश

(C) आर्मेचर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

3. निम्न में से कौनसा सही है ?

(A) आर्मेचर क्वायल स्टेटर में स्थापित की जाती है

(B) प्रत्यावर्तक के आर्मेचर में डी.सी. धारा होती है

(C) अ और ब दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(A)

4. किस प्रकार की धारा प्रत्यावर्त (Alternator) उत्पन्न करता है

(A) डी.सी. तथा ए.सी. दोनों

(B) ए.सी.

(C) डी.सी.

(D) प्लसेटिंग डी.सी.

उत्तर-(B)

5.किस सिद्धान्त पर प्रत्यावर्तक (Alternator) कार्य करता है ?

(A) पारस्परिक प्रेरण

(B) फैराडे के विधुत चुंबकीय प्रेरण नियम

(C) स्वतः इंडक्शन

(D) ओहम के नियम

उत्तर-(B)

6. किस प्रकार की धारा की आवश्यकता प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर की होती है ?

(A) डी.सी. की

(B) स्पंदित डी.सी. की

(C) ए.सी. की

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(A)

7. बडे आकार के प्रत्यावर्तक (Alternator) में फलक्स किस प्रकार का होता है ?

(A) फलक्स व चालक दोनों घूमने वाले

(B) घूर्णन

(C) फलक्स और चालक दोनों स्थिर

(D) स्थिर

उत्तर-(B)

8 .प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर में कितने स्लिप रिंग्स होते है ?

(A) एक स्लिप रिंग

(B) तीन स्लिप रिंग

(C) दो स्लिप रिंग

(D) कोई स्लिप रिंग नहीं

उत्तर-(C)

9. रोटर की डी.सी. सप्लाई देने वाला जनित्र क्या कहलाता है ?

(A) इंवर्टर

(B) उतेजक

(C) कनवर्टर

(D) सिक्रोंनस जनित्र

उत्तर-(B)

10. निम्न में से कौन एक प्रत्यावर्तक (Alternator) के रोटर का प्रकार है ?

(A) बेलनाकार प्रकार

(B) सेलियेंट पोल टाईप

(C) दोनों सेलियंट पोल तथा बेलनाकार प्रकार के

(D) घुमावदार प्रकार के

उत्तर-(C)

11. किस गति के प्राईम मूवर में प्रायः सेलिएंट पोल प्रकार के रोटर प्रयोग होता है ?

(A) मध्यम गति

(B) मध्यम तथा उच्च

जरूर पढ़े..  10th Class Objective Questions In Hindi Pdf Download

(C) उच्च गति

(D) निम्न व मध्य गति

उत्तर-(D)

12. वाष्प टरबाईन चालित प्रत्यावर्तक (Alternator) किस घूर्णन गति पर कार्य करने योग्य बनता है ?

(A) उच्च

(B) निम्न

(C) मध्यम

(D) उच्च तथा निम्न दोनों

उत्तर-(A)

13. निम्न किन बातों पर प्रत्यावर्तक (Alternator) द्वारा उत्पादित विधुत वाहक बल की आवृति निर्भर करती है ?

(A) केवल घूर्णन गति पर

(B) केवल घु्रवों की संख्या पर

(C) ध्रुवों की संख्या तथा घूर्णन गति पर

(D) प्रत्यावर्तक की उतेजना पर

उत्तर-(C)

14. निम्न में से कौन प्रत्यावर्तक (Alternator) की रेंटिंग दर्शाता है ?

(A) एच पी में

(B) किलोवाट में

(C) वी ए आर में

(D) केवीए में

उत्तर-(D)

15. किस गति के प्राईम मूवर में प्रायः बेलनाकार प्रकार के रोटर प्रयोग होता है ?

(A) उच्च गति

(B) मध्यम गति

(C) निम्न गति

(D) निम्न व मध्य गति

उत्तर-(A)

16.निम्न में से किस बात पर प्रत्यावर्तक (Alternator) में उत्पन्न विधुत वाहक बल की आवृति निर्भर करती है ?

(A) प्रत्यावर्तक के ध्रुवों की संख्या

(B) प्रत्यावर्तक की गति पर

(C) प्रत्यावर्तक के आकार पर

(D) अ व ब दोनों

उत्तर-(D)

17. 1500 आरपीएम पर चल रहा एक प्रत्यावर्तक (Alternator) 50हटर्ज पर वोल्टेज उत्पन्न करता है प्रत्यावर्तक (Alternator) के पोलों की संख्या होगी ?

(A) 2 पोल

(B) 6 पोल

(C) 8 पोल

(D) 4 पोल

उत्तर-(D)

18. 3000 आरपीएम पर चल रहे 2 पोल प्रत्यावर्तक (Alternator) की आवृत्ति होगी ?

(A) 150 हटर्ज

(B) 100 हटर्ज

(C) 50 हटर्ज

(D) 25 हटर्ज

उत्तर-(C)

19. सेंलियेंट पोल टाईप रोटर होते है ?

(A) टेडे शॉफ्ट वाले

(B) व्यास में छोटे

(C) अक्षीय लंबाई में बडे

(D) व्यास में बडे और अक्षीय लंबाई में छोटे

उत्तर-(D)

20. अगर कोई कुंडली चुम्बकीय फलक्स के समकोण पर छेदन करे तो किस प्रकार का विधुत वाहक बल उत्पन्न होगा ?

(A) शून्य होगा

(B) हमेशा 2वोल्ट होगा

(C) पिछडने वाला होगा

(D) अधिकतम होगा

उत्तर-(D)

Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download

दोस्तों यदि आप लोग Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download करना चाहते हो तो आप जब बहुत ही आसानी से नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसी आप आपने फोन फिर कंप्यूटर में डाउनलोड करके पढ़ सकते हो

Download Now

यदि आप इसमें दिए गए सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपके बहुत अच्छे अंक आ सकते हैं क्योंकि उसमें वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो कि पहले की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इन्हें ध्यान से जरूर पढ़ें.

दोस्तों जैसे ही आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं वैसे ही यह आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी और इसे आप जब चाहे तब पढ़ सकते हैं

FAQs

अल्टरनेटर से बिजली कैसे बनाई जाती है?

बिजली घर में जनरेटर (जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है) के द्वारा बिजली का उत्पादन किया जाता है। जनरेटर के अन्दर के भाग को ही अल्टरनेटर कहा जाता है इसमें दो शक्तिशाली चुम्बक होते है और चुम्बको के मध्य एक कुंडली होती है जिस पर तांबे के तार लपेटे हुए होते है। बिजली का उत्पादन अल्टरनेटर के अन्दर ही होता है।

गाड़ी में अल्टरनेटर कैसे काम करता है?

गाड़ी में मौजूद सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्टीरियो, हेडलाइट, पॉवर विंडो, वाइपर और भी काफी सारी चीज़ों को इलेक्ट्रिक पावर की ज़रूरत होती है, और काफी सारे लोगों को लगता है कि ये काम बैटरी का है, जबकि बैटरी का काम सिर्फ गाड़ी को स्टार्ट करना है। हां थोड़े समय के लिए बैटरी इन उपकरणों को पावर दे सकती है लेकिन इसके बाद बैटरी डेड हो जाएगी और गाड़ी भी स्टार्ट नहीं होगी। इसीलिए गाड़ी में अल्टरनेटर लगाया जाता है। 

जनरेटर या अल्टरनेटर कौन सा बेहतर है?

जनरेटर की तुलना में अल्टरनेटर का आउटपुट अधिक होता है । अल्टरनेटर की तुलना में जेनरेटर का आउटपुट कम होता है। अल्टरनेटर केवल आवश्यक मात्रा में ऊर्जा का उपयोग करते हैं और इस प्रकार, यह अधिक ऊर्जा का संरक्षण करते हैं

अल्टरनेटर को कितनी शक्ति लगानी चाहिए?

एक अच्छे अल्टरनेटर को इंजन के सुस्ती के साथ लगभग 13.5 से 14.5 वोल्ट का उत्पादन करना चाहिए।

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Alternator Questions And Answers Pdf In Hindi Download लिंक दिया है इसको अगर आप लोग डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं

और इसको ध्यान से पढ़िए क्योंकि इससे आपके आने वाले परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों अगर आपको डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं वहां पर मैं इसका जवाब दूंगा और आपकी सभी समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करूंगा

दोस्तों हमारी इस वेबसाइट Fullformsinhindi.net पर आपको पीडीएफ से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी और अलग-अलग विषय की पीडीएफ फाइल मिल जाएंगी जिनको आप डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और कम समय में अधिक से अधिक सिलेबस को कंप्लीट कर सकते हैं दोस्तों अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment