ACP Full Form in Hindi | ACP क्या हैं और कैसे बने?

ACP Full Form in Hindi, ACP कौन होता है? ACP कैसे बने?(ACP Kaise Bane?) ACP का कार्य क्या है? ACP की सैलरी कितनी है? ACP बनने के लिए योग्यताएं आदि के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकरी मिलेगी.

ACP Full Form in Hindi: आप लोगो ने टीवी में या कहीं न कंही ACP का नाम तो सुना हि होगा और शायद आप भी आगे चलाकर ACP बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको ACP से सम्बंधित कोई जानकारी नही हैं.

तो मैं आपलोगों को बता दूँ की आज के इसलेख में मैं आपको ACP से सम्बंधित वो सभी जरूरी जानकारी देने वाला हु जो आपको पता हि होनी चाहिये.

जैसे ACP Full Form in Hindi, ACP कौन होता है? ACP कैसे बने?(ACP Kaise Bane?) ACP का कार्य क्या है? ACP की सैलरी कितनी है? ACP बनने के लिए योग्यताएं इसके अलावा अन्य कई जरूरी प्रश्न.

अगर आप लोग ऊपर लिखे हुए सभी प्रन्श्नो के बारे के सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की ACP Full Form in Hindi क्या होता है?

ACP Full Form in Hindi

ACP का Full Form “Assistant Commissioner of Police” होता हैं यह एक पुलिस विभाग की उच्च पद वाली सरकारी नौकरी होती है. इसका हिंदी में मतलब “सहायक पुलिस आयुक्त होता है“.

ACP Full Form in English

AAssitant
CCommissioner
Pof Police
acp full form in English

ACP Full Form in Hindi

Aसहायक
Cआयुक्त
Pपुलिस
acp full form in hindi

ACP कौन होता है?

ACP का पूरा नाम “Assistant Commissioner of Police” और ACP का हिंदी में मतलब(ACP Meaning in Hindi) “सहायक पुलिस आयुक्त” होता हैं. यह पुलिस विभाग में उच्च Rank वाली नौकरी होती है.

ACP Officer के कन्धों में 3 स्टार लगे होते हैं. यह पोस्ट पुलिस के अलावा इनकम टैक्स, और सेल्स विभाग में भी होते हैं.

इनका मुख्य कार्य कानून व्यवस्था को बनाये रखना होता है. और हो रहे अपराधों को कम करना हैं. एक ACP ऑफिसर के Under District की पुलिस का पूरा कंट्रोल होता हैं.

यह नौअकरी कैरिएर बनाने के बहुत आचा विकल्प हैं इसके अलावा यह एक बहुत हि सम्मानित नौकरी होती हैं.

और अब बात करते हैं की ACP कैसे बने?

ACP कैसे बने?(ACP Kaise Bane?)

ACP की नौकरी कैरिएर बनाने के लिए काफी अच्छा विकल्प हैं इसमें अच्छी सैलरी के साथ साथ काफी साड़ी पॉवर और अच्छी सैलरी भी मिलती हैं. तो आज कल के काफी सारे युवाओ की इच्छा होती हैं की वो एक ACP ऑफिसर बने.

लेकिन उन्हें नही पता होता हैं की ACP Kaise Bane? तो चलिए अब यही जान लेते हैं. ACP ऑफिसर बनने के लिए दो तरीके होते हैं.

  • पुलिस में भर्ती होकर
  • UPSC की परीक्षा देकर

पुलिस में भर्ती होकर

ACP ऑफिसर बनने के लिए पहला तरीका तो यह है की आप पुलिस की नौकरी में कोई पद प्राप्त कर ले जैसे की SI या Inspector और इस पद पर कुछ वर्षो तक आचे से काम करे इसके बाद में आपका प्रमोशन होते होते आप भी एक दिन ACP ऑफिस बन सकते हैं.

UPSC की परीक्षा देकर

दूसरा तरीका यह हैं की आप पहले UPSC की परीक्षा के तैयारी करें और परीक्षा पास करने के बाद में इंटरव्यू को पास करें इसके बाद में आप सीधे ACP ऑफिस बन सकते हैं.

ACP बनने के लिए योग्यताएं

एक ACP बनने के लिए आपके पास कुछ मह्त्वापुं योग्यताये होनी बहुत हि ज्यादा आवश्यक हैं बिना योग्यता के आप यह उच्च पद वाली सम्मानित नौकरी नही कर पाएंगे.

तो चलिए अब बात करते हैं ACP बनने के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में.

  • ACP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
  • ACP बनने के लिए भौतिक मापदंड
  • ACP बनने के लिए आयु सीमा
जरूर पढ़े..  Tomorrow Ka Matlab क्या होता है? | Tomorrow Meaning in Hindi

ACP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

यदि हम ACP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए उम्मीदवार को 12th करने के बाद स्नातक(Graduation) करना आवश्यक होता हैं. लेकिन इसमें यह जरूरी नही होता की आपने किस विद्यालय से और किस विषय में किया हैं.

आप भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अपने मन पसंद विषय से स्नातक(Graduation) कर सकते हैं.

ACP बनने के लिए भौतिक मापदंड

अब हम जानते हैं की ACP बनने के लिए जरूरी भौतिक मापदंड क्या होते हैं? तो मैं आपको बता दूँ की ACP बनने के लिए आपको निम्न्लिखित दो मुख्य भौतिक मापदंड में फिट बैठना चाहिये.

  • ऊचाई(Height)
  • सीना(Chest)

ऊचाई(Height)

एक ACP बनने के लिए आपकी ऊचाई(Height) कम से कम 165 सेंटीमीटर और यदि आप एक महिला हैं तो इसके लिए आपकी ऊचाई(Height) 150 सेंटीमीटर होना आवश्यक हैं.

सीना(Chest)

यदि हम एक ACP बनने के लिए सीना(Chest) की बात करें तो इसके लिए आपकी सीना(Chest) 85 सेंटीमीटर मीटर होना आवश्यक हैं.

ACP बनने के लिए आयु सीमा

यदि हम आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आपकी उम्र आपकी category पर निर्भर करती हैं. जो की निम्नप्रकार है.

  • यदि आप जनरल category से आते हैं तो आपको 21 से 32 वर्षो तक का समय मिलता हैं.
  • वाही OBC Category से आंव वाले उम्मीदवारों के लिए यदि 21 से 35 वर्ष तक है.
  • ST/SC Category से आने वाले सभी उम्मीदवार 37 वर्षो तक यह परीक्षा देकर ACP बन सकते हैं.

ACP का कार्य क्या है?

ACP एक बहुत हि महत्वपूर्ण पद होता हैं इसके अंतर्गत कई सारी जिम्मेदारियाँ और कार्य होते हैं जिनको सही से निभाना इनकी डयूटी होती है. ACP के कार्य निम्न्लिखित हैं.

  • काननों व्यवस्था को बनाये रखना और क्राइम को बहुत कम करना.
  • उनके अंतर्गत आने वाली पुलिस फ़ोर्स को सही आदेश देना और उनका मार्गदर्शन करना.
  • उसके जिले में आने वाली सभी प्रकार के समस्याओ का हल निकलना.
  • लड़ाई दंगो पर बड़े एक्शन लेना और आम जनता की सुरक्षा करना.

ACP के लिए सुविधाएँ

ACP बनने के बाद सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान के जाती हैं जिससे ACP ऑफिसर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आ पाए और वह अपने अपने पद के सम्बंधित सभी जरूरी जिम्मेदारियाँ निभा पाए. ACP के लिए मिलने वाली सुविधाएँ निम्न्लिखित हैं.

  • रहने के लिए सरकारी बंगला मिलता हैं.
  • हर तरह के लगने वाले टैक्स में छुट मिलती है.
  • आने जाने और यात्रा करने के के लिए लाल बत्ती वाली गाडी मिलती हैं.
  • और गाडी को चलने के लिए ड्राईवर भी मिलता हैं.
  • लैंडलाइन और कालिंग की सभी प्रकार के सुविशाये मुफ्त मिलती हैं.
  • खाने पीने और अन्य सभी प्रकार के भत्ते भी मुफ्त मिलते हैं.
  • यह सभी सुविधाएँ सैलरी को छोड़ कर दी जाती हैं मतलब सैलरी के साथ साथ ये सभी सुविधाएँ.

ACP की सैलरी कितनी है?

अब आप लोगो के मन में एक सवाल आ रहा होगा की ACP की सैलरी कितनी है? और यह सवाल आना स्ववाभिक भी हैं क्योंकिं इतनी मेहनत करने के बाद में यदि अच्छी सैलरी न मिले तो इतनी मेहनत की हि क्यों जाये?

तो मैं आपको बता दूँ की ACP की सैलरी किसी भी अन्य नौकरी से काफी ज्यादा होती हैं यदि आप एक बार ACP बन जानते हैं तो आपकी शुरुवात की सैलरी 70000 रूपए से लेकर 100000 रूपए तक हो सकती हैं.

ACP के अन्य Full Form

ACP full form in railwayAlarm Chain Pulling
ACP full form in policeAssistant Commissioner of Police
ACP full form in educationAssured Career Progression
ACP full form in government servicesAssured Career Progression
ACP full form in promotionAssured Career Progression
ACP full form in collegeAdvance College Project
ACP subject in schoolThe Awakened citizen programme
ACP class full formAssistant Commissioner of Police
acp full form in hindi

FAQs – ACP Full Form in Hindi

ACP का मतलब क्या होता है?

ACP का पूरा नाम “Assistant Commissioner of Police” और ACP का हिंदी में मतलब(ACP Meaning in Hindi) “सहायक पुलिस आयुक्त” होता हैं. यह पुलिस विभाग में उच्च Rank वाली नौकरी होती है.

ACP बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

ACP बनने के लिए स्नातक(Graduation) करना पड़ता है?

3 स्टार पुलिस को क्या कहते हैं?

3 स्टार पुलिस को ACP(Assistant Commissioner of Police) कहते हैं.

ACP का कार्य क्या है?

ACP का कार्य कानून व्यवस्था को बनाये रखना और होने वाले क्राइम को कम करना होता हैं.

ACP से बड़ा कौन है?

पुलिस विभाग ACP से बड़ा DCP होता हैं.

एसीपी के लिए कौन योग्य है?

एसीपी के लिए वे सभी लोग योग्य हैं जिन्होंने स्नातक(Graduation) को पूर्ण कर लिया है.

एसीपी के कंधे पर कितने स्टार होते हैं?

एसीपी के कंधे पर 3 स्टार होते हैं?

ACP की सैलरी कितनी है?

ACP की सैलरी 70000 रूपए से लेकर 100000 रूपए तक होती है.

आज हमने क्या सीखा

दोतो आज हमने सीखा की ACP Full Form in Hindi, ACP कौन होता है? ACP कैसे बने?(ACP Kaise Bane?) ACP का कार्य क्या है? ACP की सैलरी कितनी है? ACP बनने के लिए योग्यताएं क्या होती हैं?

मुझे उम्मीद हैं की आपको ACP Full Form in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी और अब आपको दोबारा गूगल पर ACP Full Form in Hindi सर्च करने के आवश्यकता नही पड़ेगी.

आगे पढ़े:

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसाद आई हो तो नीचे कमेंट्स में जारूर्ण बताये और यदि आपको ACP Full Form in Hindi से सम्बंधित कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं.

Full Form से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट fullformsinhindi.net पर जा सकते हैं यहाँ पर आपको हर एक प्रकार के फुल फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध कराये जाते हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment